Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Today Current Affairs in Hindi – 30 Sep 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 29 सितम्बर
(b) 20 सितम्बर
(c) 24 सितम्बर
(d) 27 सितम्बर

Ans- (a) 29 सितम्बर

Explanation
इस वर्ष विश्व हृदय दिवस की थीम “यूज हार्ट टू कनेक्ट (Use Heart to Connect)” है। विश्व स्वास्थ्य दिवस की स्थापना पहली बार 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (World Heart Federation – WHF) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से की थी

वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन की स्थापना: 2000।
वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन मुख्यालय स्थान: जिनेवा, स्विट्जरलैंड।
वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अध्यक्ष: राजीव गुप्ता।

Q.2 किस देश को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency – IAEA) के लिए बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में चुना गया है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इराक
(c) भारत
(d) श्रीलंका

Ans- (c) भारत

Explanation
2022 से 2027 तक छह साल की अवधि के लिए जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों को हराकर भारत ने यह जवाबदेही हासिल की है। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक जीसी मुर्मू (GC Murmu) को IAEA और विदेश मंत्रालय (MEA) के बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में चुना गया था।

आईएईए मुख्यालय: वियना (Vienna), ऑस्ट्रिया;
आईएईए की स्थापना: 29 जुलाई 1957।

Q.3 हाल ही में RBI ने अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक वेज एंड मीन्स एडवांस (Ways and Means Advances – WMA) की सीमा कितनी कर दी है?
(a) 25,000 करोड़ रुपये
(b) 50,000 करोड़ रुपये
(c) 30,000 करोड़ रुपये
(d) 40,000 करोड़ रुपये

Ans- (b) 50,000 करोड़ रुपये

Explanation
WMA/ओवरड्राफ्ट पर ब्याज दर होगी:

WMA के लिए: रेपो दर
ओवरड्राफ्ट के लिए: रेपो रेट से दो प्रतिशत अधिक

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
आरबीआई के 25वें गवर्नर: शक्तिकांत दास;
मुख्यालय: मुंबई;
स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता।

Q.4 यूरोप को किस देश ने हराकर राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट जीता है ?
(a) भारत
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी

Ans- (c) अमेरिका

Explanation
संयुक्त राज्य अमेरिका ने, नए खिलाड़ी कॉलिन मोरिकावा (Collin Morikawa) के 19-9 की जीत हासिल करने के लिए फाइनल हाफ – पॉइंट हासिल करने के बाद 2021 राइडर कप जीता है,

Q.5 हाल ही में किसने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने है ?
(a) हरभजन सिंह
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) रविंदर जडेजा

Ans- (c) रोहित शर्मा

Explanation
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने अबू धाबी के शेख ज़ायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में मुंबई इंडियंस (एमआई) प्रतियोगिता के दौरान किसी एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 1000 रन बनाए।

Q.6 भारत सरकार ने किस राज्य में ‘परशुराम कुंड’ विकसित करने का काम शुरू किया है ?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) असम

Ans- (b) अरुणाचल प्रदेश

Explanation
भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी (Lohit river) की निचली पहुंच में ब्रह्मपुत्र पठार (Brahmputra plateau) पर एक हिंदू तीर्थ स्थल ‘परशुराम कुंड (Parshuram Kund)’ के विकास के लिए काम शुरू कर दिया है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: पेमा खांडू (Pema Khandu);
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल: बी डी मिश्रा।

Q.7 हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) 2022 का कौन सा संस्करण लॉन्च किया है ?
(a) 8 वां
(b) 5 वां
(c) 9 वां
(d) 7 वां

Ans- (d) 7 वां

Explanation
शहरी क्षेत्रों में वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का सातवां संस्करण, जिसके तहत पहली बार जिला रैंकिंग पेश की गई है। वरिष्ठ नागरिकों और युवा वयस्कों की आवाज को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

Q.8 फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को किस देश न नया प्रधानमंत्री चुना गया है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) ईरान
(d) श्रीलंका

Ans- (b) जापान

Explanation
जापान के पूर्व विदेश मंत्री, फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व का चुनाव जीता है

जापान की राजधानी: टोक्यो;
जापान मुद्रा: जापानी येन।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!