Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 12 Feb 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भाग – 2
सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्यन

Q21. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) के अन्तर्गत, वाक्-स्वातंत्र्य तथा अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य पर प्रतिबंध आरोपित करने हेतु निम्न में से कौन सा आधार नहीं हो सकता है ?
(a) शिष्टाचार
(b) सदाचार
(c) सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक सुधार
(d) लोक व्यवस्था

Q22. अनुच्छेद 338 सम्बन्धित है –
(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से
(c) राष्ट्रीय दिव्यांगजन आयोग से
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग से

Q23. (?) के स्थान पर वह विकल्प चुनिए जिसका सम्बन्ध तीसरी संख्या से वैसे ही है जैसे दूसरी संख्या का सम्बन्ध पहली संख्या से है
12: 60: 16:?
(a) 112
(b) 122
(c) 210
(d) 212

Q24. छः मित्र A, B, C, D, E तथा F एक वृत्त पर, केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। E, D के बायीं ओर है; C, A व B के मध्य है। F, E व A के मध्य है। B के बायीं ओर कौन है ?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E

Q25. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

image 23

(a) 12
(b) 16
(c) 24
(d) इनमें से कोई नहीं


Q26. गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिये, जिससे ‘’ चिह्नों के प्रतिस्थापित करने पर निम्नलिखित समीकरण सही हो : 36120446* 20
(a) =, ×, ÷, -,
(b) +, ÷, -, =
(c) ×, ÷, +, =
(d) +, ÷, =, ×

Q27. दिए गये कथनों से, कौन सा (से) निष्कर्ष, तार्किक रूप से अनुसरण करता है (करते हैं) ?
कथन: कुछ खिलाड़ी गायक हैं। सभी गायक लम्बे हैं ।
निष्कर्ष :
I. कुछ खिलाड़ी लम्बे हैं ।
II. सभी खिलाड़ी लम्बे हैं ।
(a) दोनों I व II
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) न तो I, न ही II

Q28. निम्न में से किसने राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को सामाजिक क्रान्ति लाने का निर्णायक राजनीतिक-संवैधानिक साधन माना है ?
(a) के. सी. व्हीयर
(b) ग्रेनविल ऑस्टिन
(c) पॉल ब्रास
(d) रजनी कोठारी

Q29. निम्नलिखित में से सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने सर्वप्रथम भारत के राष्ट्रपति के कार्यों को सम्पादित किया था ?
(a) न्यायमूर्ति एच. जे. कानिया
(c) न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह .
(b) न्यायमूर्ति के. सुब्बाराव
(d) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती

Q30. निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारत के संविधान से “राजप्रमुख या उप-राजप्रमुख” शब्दों का लोप कर दिया गया ?
(a) 5वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 7वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 9वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 11वाँ संशोधन अधिनियम

Q31. निम्नलिखित में से कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम के रिसोर्सिज़ हैं ?
(a) RAM
(b) CPU
(c) Files on disk
(d) उपरोक्त सभी

Q32. भारतीय उपमहाद्वीप में प्रयुक्त प्राचीनतम सिक्के कहलाते थे –
(a) आहत सिक्के
(b) ताम्र सिक्के
(c) मिश्रधातु सिक्के
(d) स्वर्ण सिक्के

Q33. कलिंग नरेश खारवेल’ का ‘हाथी-गुम्फा अभिलेख’ किस भाषा में है ?
(a) पालि
(b) संस्कृत
(c) प्राकृत
(d) तमिल

Q34. अकबर के शासनकाल में ‘आमिल’ नामक कर्मचारी प्रशासन के किस स्तर पर नियुक्त होता था ?
(a) सूबा
(b) सरकार
(c) परगना
(d) ग्राम

Q35. ‘यूनाइटेड पेट्रियोटिक एसोसिएशन’ के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे ?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) सर सैयद अहमद खान

Q36. पंजाब के ‘कूका आंदोलन’ का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(a) बलबंत सिंह
(b) करतार सिंह
(c) राम सिंह
(d) एल. एम. लोंगोबाल

Q37. निम्नलिखित में से किसने “ अल-हिलाल” नामक समाचार-पत्र प्रारम्भ किया ?
(a) शौकत अली
(b) मुजफ्फर अली
(c) सर सैयद अहमद खान
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Q38. निम्नलिखित में से कौन सी एक वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत है ?
(a) अधोमण्डल
(b) ओजोनमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) बहिर्मण्डल

Q39. निम्नलिखित में से कौन सा एक मानसून की उत्पत्ति को प्रभावित नहीं करता है ?
(a) जेट स्ट्रीम
(b) एल-नीनो
(c) तापमान विभिन्नता
(d) पश्चिमी विक्षोभ

Q40. निम्नलिखित स्थानीय पवनों में से कौन सी आल्प्स की घाटी में पायी जाती है ?
(a) सिरोको
(b) फन
(c) हारमैटन
(d) खामसिन


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!