Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 12 Feb 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में न्यूनतम लिंगानुपात अंकित किया गया था ?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) सिक्किम

Q42. निम्नलिखित बाक्साइट निक्षेप क्षेत्रों में से कौन सा ओडिशा में स्थित नहीं है ?
(a) बोलंगिर
(b) कोरापुट
(c) डुमका
(d) सम्बलपुर

Q43. निम्नलिखित देशों में से कौन सा एक विश्व में कहवा उत्पादक देश नहीं है ?
(a) इक्वेडोर
(b) कोलम्बिया
(c) ब्राजील
(d) चिली

Q44. एल्गोरिथ्म की एक प्रमुख विशेषता है –
(a) अनगिनित
(b) चित्रमय
(c) गिनित
(d) सिम्बोलिक

Q45. हाई लेवल भाषा में जो प्रोग्राम लिखा जाता है उसे __ कहते हैं ।
(a) .exe program (प्रोग्राम)
(b) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
(c) सोर्स प्रोग्राम
(d) एगज़ीक्यूटेबल ईमेज

Q46. ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग भाषा का उदाहरण है –
(a) फॉरट्रान – IV
(b) जावा
(c) प्रोलोग
(d) पास्कल

Q47. अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY)किसके लिए है ?
(a) औरतों
(b) बच्चों
(c) वरिष्ठ नागरिकों
(d) युवा

Q48. कोविड- 19 महामारी के हालातों में, भारत में कौन सा क्षेत्र सबसे कम प्रभावित हुआ था और सकारात्मक वृद्धि भी दिखाई थी ?
(a) कृषि
(b) सेवा
(c) औद्योगिक
(d) तृतीयक

Q49. निम्नलिखित में से कौन गणतंत्र दिवस – 2023 का मुख्य अतिथि था ?
(a) जो बाईडन
(b) ऋषि सुनक
(c) अबदेल फतेह अलसीसी
(d) जोको विडोडो

Q50. निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने सामाजिक उन्नति सूचकांक – 2022 में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए ?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) पुडुचेरी
(d) तमिलनाडु

Q51. निम्नलिखित में कौन सी टीमें फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में पहुँची थीं ?
(a) अर्जेन्टीना – जर्मनी
(b) फ्रांस – अर्जेन्टीना
(c) अर्जेन्टीना – नीदरलैंड
(d) फ्रांस – स्पेन

Q52. निम्नलिखित में से किस खेल से मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा का सम्बन्ध है ?
(a) चक्का फेंक
(b) भाला फेंक
(c) शॉटपुट
(d) हैमर थ्रो

Q53. जगदीप धनखड़ निम्न में से किस नेता को हराकर भारत के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए ?
(a) बेबीरानी मोर्य
(b) मार्गरेट अल्वा
(c) मेनका गांधी
(d) यशवंत सिन्हा

Q54. प्रधानमंत्री ने निम्न में से किस स्थान पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया ?
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) प्रयागराज
(d) हुबली

Q55. पशु रोग लम्पी का प्रथम मामला भारत के निम्न में से किस राज्य में दर्ज हुआ ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़

Q56. भारत में लोक लेखा समिति के “मित्र, दार्शनिक एवं पथ-प्रदर्शक” के रूप में कौन कार्य करता है ?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

Q57. निम्न में से किस वाद में यह निर्णय दिया गया कि प्रस्तावना भारतीय संविधान का भाग नहीं है ?
(a) बेरूबारी यूनियन, इन री
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(d) उपरोक्त सभी

Q58. भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ऑटोमैटिक रूट के अन्तर्गत किया जा सकता है ?
(a) 90
(b) 100
(c) 75
(d) 80

Q59. भारत में कपास के बाद आने वाला कृषि आधारित दूसरा सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है ?
(a) पटसन
(b) चीनी
(c) तेल
(d) कपड़ा

Q60. भारत वनस्पति तेल का विश्व का _ सबसे बड़ा उपभोक्ता और __ नंबर का आयातक है ।
(a) 5.6
(b) 3, 2
(c) 2. 1
(d) 4, 2


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!