UP Aided Junior High School Teacher Exam Answer Key (Hindi Language) – 17-10-2021

Rate this post

Q111. ‘आठ मास बीते जजमान। अब तो करो दच्छिनादान।।’ उक्त पंक्तियां किस सम्पादक ने किस पत्र में लिखी थी ?
(1) प्रताप नारायण मिश्र – ब्राह्मण
(2) देवकीनन्दन खत्री – प्रयाग समाचार
(3) कार्तिक प्रसाद खत्री – प्रेम विलासिनी
(4) बाल कृष्ण भट्ट – हिन्दी प्रदीप
Answer – (1)

Q112. ‘जो दोहराया न गया हो के लिए एक शब्द कौन-सा है ?
(1) अनावर्त
(2) अनावृत्त
(3) अनागत
(4) अनवगत
Answer – (2)

Q113. कवितावली में तुलसीदास ने किस रूप में कथा का वर्णन किया है ?
(1) खण्डकाव्य के रूप में
(2) प्रबन्ध काव्य के रूप में
(3) नाट्य रूप में
(4) मुक्तकों के रूप में
Answer – (2)

Q114. ‘भेजे मनभावन के ऊधव के आवन की सुधि ब्रज-गाँवनि में पावन जबें लगीं’ इस पंक्ति के रचनाकार कौन हैं ?
(1) कुंभनदास
(2) जगन्नाथ दास ‘रत्नाकर’
(3) सूरदास
(4) नन्ददास
Answer – (4)

Q115. ‘कविकुलकल्पतरु’ किस कवि की रचना है ?
(1) केशवदास
(2) चिन्तामणि
(3) वेनी
(4) भूषण
Answer – (2)

Q116. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला रचित ‘अप्सरा’ क्या है ?
(1) उपन्यास
(2) कहानी
(3) नाटक
(4) कविता
Answer – (1)

Q117. प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित में से एक गलत है
(1) रंगभूमि – 1925
(2) प्रेमाश्रम 1922
(3) कर्मभूमि 1920
(4) निर्मला 1927
Answer – (3)

Q118. रामकुमार वर्मा कृत ‘बादल की मृत्यु’ किस विधा की रचना है ?
(1) उपन्यास
(2) एकांकी
(3) कविता
(4) निबंध
Answer – (2)

Q119. ‘ठेले पर हिमालय’ के लेखक हैं
(1) हरिशंकर परसाई
(2) नगेन्द्र
(3) अमृतलाल नागर
(4) धर्मवीर भारती
Answer – (4)

Q120. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुलिंग नहीं है ?
(1) जीभ
(2) अकाल
(3) आयोजन
(4) खटमल
Answer – (1)

Q121. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(1) मद्रास
(2) कलकत्ता
(3) बम्बई
(4) इलाहाबाद
Answer – (2)

Q122. नामदेव का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) बिहार में
(2) महाराष्ट्र में
(3) गुजरात में
(4) उत्तर प्रदेश में
Answer – (2)

Q123. ‘मैथिलकोकिल’ कहा जाता है
(1) रेणु को
(2) नागार्जुन को
(3) विद्यापति को
(4) जयदेव को
Answer – (3)

Q124. प्रत्येक देश का साहित्य वहाँ की जनता की चित्तवृत्ति का संचित प्रतिबिंब होता है’ किसका कथन है ?
(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(2) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(3) आचार्य नलिन विलोचन शर्मा
(4) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
Answer – (2)

Q125.निम्नलिखित में भवानी प्रसाद मिश्र की रचनाएँ हैं
(1) गीत फरोश, अंधा युग, सतपुड़ा के जंगल
(2) गीत फरोश, कमल के फूल, सतपुड़ा के जंगल
(3) गीत फरोश, ठंडा लोहा, सतपुड़ा के जंगल
(4) ब्रह्मराक्षस, ठंडा लोहा, अंधा युग
Answer – (2)

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर 126 एवं 127 के उत्तर दें।

देखने-सुनने में आया है कि हिन्दी जिनकी मातृभाषा है उनमें बहुत से ऐसे हैं जिन्हें हिन्दीतर भाषियों के सामने हिन्दी में बात करने में संकोच होता है। इससे माँ का अनादर होता है। संसद में, विधान मंडलों में, व्यापार में, साधारण मुलाकात में ऐसे लोग अंग्रेजी का प्रयोग करके शायद शिक्षित में होने का प्रमाण देना चाहते हैं। यह हीनभावना है। हिन्दी से प्रेम होने का प्रमाण दीजिए। आप अपने अधिकारी से कह सकते हैं कि हिन्दी में बातें सुनने में आपको लाभ है, इससे हिन्दी ज्ञान बढ़ेगा, आपकी झिझक दूर होगी; आपको हिन्दी प्रदेश में रहना है और कार्यालय से बाहर भी; इससे आपके सम्पर्क विस्तृत होंगे। कार्यालय में भी आप हमें और हमारे काम को समझेंगे तो कार्यकुशलता बढ़ेगी, इत्यादि ।

Q126. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर यह बताएँ कि हिन्दी प्रयोग का लाभ कहाँ है ?
(1) घरेलू जीवन में
(2) कार्यालय में
(3) शिक्षण कार्य में
(4) सभी क्षेत्रों में
Answer – (4)

Q127. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार ‘हीनभावना’ क्या है ?
(1) केवल अंग्रेजी जानना
(2) हिन्दी न जानना
(3) हिन्दी जानकर भी शिक्षित होने का प्रमाण देने के लिए अंग्रेजी का प्रयोग करना
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – (3)

Q128. शनिम्नलिखित में सही प्रयोग है।
क. उस पर सौ रुपए जुरमाने हुए।
ख. दस मन तेल खर्च हो गया।
ग. धान कट गया।
घ. धान कट गए।
(1) ‘ख’ और ‘ग
(2) ‘क’ और ‘ख
(3) ‘क’ और ‘घ’
(4) ‘ग’ और ‘घ’
Answer – (3)

Q129. ‘काठ का उल्लू’ का अर्थ है
(1) बिलकुल मूर्ख होना
(2) प्राणहीन होना
(3) बहुत लज्जित होना
(4) कायर होना
Answer – (1)

Q130. वह पाव भर आटा लाया। इस वाक्य में ‘पाव भर’ है |
(1) संख्यावाचक विशेषण
(2) गुणवाचक विशेषण
(3) परिमाणवाचक विशेषण
(4) सार्वनामिक विशेषण
Answer: (3)


Leave a Comment

error: Content is protected !!