Q131. ‘ग्यारह वर्ष का समय’ कहानी के लेखक हैं
(1) प्रेमचंद
(2) जयशंकर प्रसाद
(3) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(4) रामचंद्र शुक्ल
Answer: (4)
Q132. जन्म के आधार पर निम्न में से सही क्रम है
(1) महादेवी, निराला, जयशंकर प्रसाद, पंत
(2) पंत, महादेवी, जयशंकर प्रसाद, निराला
(3) जयशंकर प्रसाद, निराला, पंत, महादेवी
(4) निराला, जयशंकर प्रसाद, पंत, महादेवी
Answer: (3)
Q133. जगमोहन सिंह किस युग के रचनाकार हैं ?
(1) द्विवेदी युग
(2) भारतेंदु युग
(3) छायावाद
(4) प्रगतिवाद
Answer: (2)
Q134. छायावाद का आरंभ माना जाता है
(1) 1918 ई. से
(2) 1900 ई. से
(3) 1930 ई. से
(4) 1947 ई. से
Answer: (1)
Q135. भक्तमाल के रचनाकार है
(1) तुलसीदास
(2) सूरदास
(3) रैदास
(4) नाभादास
Answer: (4)
Q136. ‘श्रद्धा और प्रेम के योग का नाम भक्ति है’ यह कथन है
(1) आ. परशुराम चतुर्वेदी
(2) आ. हजारी प्रसाद द्विवेदी
(3) डॉ. गोविन्द त्रिगुणायत
(4) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
Answer: (4)
Q137. रीतिमुक्त काव्यधारा की विशेषता नहीं है
(1) यह भाव प्रधान काव्य है।
(2) यह आन्तरिक अनुभूतियों का काव्य है।
(3) यह रुढ़ियों से मुक्त काव्य है।
(4) यह रीतिकर्म प्रधान काव्य है।
Answer: (4)
Q138. हिन्दी में कठिन काव्य का प्रेत’ किस कवि को कहा गया ?
(1) आचार्य भिखारीदास
(2) आचार्य केशवदास
(3) आचार्य चिन्तामणि
(4) बिहारीदास
Answer: (2)
Q139. ‘प्रभु जी तुम चन्दन हम पानी ।
जाकी अंग-अंग बास समानी ।।
उपर्युक्त पंक्तियों के रचयिता हैं
(1) मलूकदास
(2) कबीर
(3). रैदास
(4) नानक
Answer: (3)
Q140. रामचरित मानस’ की भाषा है
(1) बुन्देली
(2) ब्रज
(3) अवधी
(4) खड़ीबोली
Answer: (3)
Q141. विशिष्टाद्वैत-सिद्धान्त के प्रवर्तक आचार्य हैं
(1) बल्लभाचार्य
(2) शंकराचार्य
(3) कुंभनदास
(4) रामानुजाचार्य
Answer: (4)
Q142. विदेशी शब्दों में कौन-सा शब्द अरबी भाषा का नहीं है ?
(1) बेगम
(2) औरत
(3) दफ्तर
(4) अखबार
Answer: (4)
Q143. विदेशी भाषाओं से आए शब्दों में कौन सा शब्द अरबी भाषा का नहीं है।
(1) गुलाब
(2) खुदा
(3) सलाम
(4) सिफारिश
Answer: (3)
Q144. लोकायतन के रचनाकार हैं
(1) रामधारी सिंह दिनकर
(2) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(3) जयशंकर प्रसाद
(4), सुमित्रानन्दन पंत
Answer: (4)
Q145. ‘शृंखला की कड़ियाँ’ की लेखिका हैं
(1) कृष्णा सोबती
(2 मैत्रेयी पुष्पा
(3) महादेवी वर्मा
(4) मीराबाई
Answer: (3)
Q146. चंद्रवदन शब्द में समास है
(1) द्वन्द्व
(2) बहुव्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) कर्मधारय
Answer: (4)
Q147. ‘राजपुत्र’ शब्द में समास है
(1) तत्पुरुष
(2) द्वन्द्व
(3) बहुव्रीहि
(4) कर्मधारय
Answer: (1)
Q148. हिन्दी हमारी सजीव भाषा है । इसी कारण, इसने अरबी, फारसी आदि के संपर्क में आकर इनके तो शब्द ग्रहण किए ही हैं । अब अंग्रेजी के शब्द ग्रहण करती जा रही है। इसे दोष नहीं गुण ही समझना चाहिए क्योंकि अपनी इस ग्रहण शक्ति से हिन्दी अपनी वृद्धि कर रही है, ह्रास नहीं ।
उपर्युक्त अवतरण का उपयुक्त शीर्षक है
(1) हिन्दी प्रान्तीय भाषा
(2) हिन्दी जीवन्त भाषा
(3) हिन्दी विश्व भाषा
(4) हिन्दी मिश्रित भाषा
Answer: (2)
Q149. समाज में हरिजनों की समस्याओं का चित्रण प्रेमचन्दजी ने किस उपन्यास में किया है ?
(1) निर्मला
(2) कर्मभूमि
(3) गबन
(4) प्रतिज्ञा
Answer: (2)
Q150. सिद्ध कवि सरहपा और किस नाम से जाने जाते थे ?
(1) सरोजबज्र
(2) लुइपा
(3) सूरिभद्र
(4) जिनधर्म सूरि
Answer: (1)