Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift | UP Police Constable Answer Key 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q26. भारतीय रेलवे ने एक निश्चित काम को 150 दिनों में पूरा करने के लिए 200 श्रमिकों को नियुक्त किया । यदि 50 दिनों में केवल एक-चौथाई काम किया गया, तो पूरे काम को समय पर पूरा करने के लिए, नियुक्त किए जाने वाले अतिरिक्त श्रमिकों की संख्या क्या है ?
(A) 300
(B) 200
(C) 100
(D) 600

Q27. 12 पुरुष और 18 महिलाएँ एक काम को 10 दिनों में कर सकते हैं। 9 पुरुष और 18 महिलाएँ उसी काम को 12 दिनों में कर सकते हैं। यदि 2 पुरुष और 3 महिलाएँ एक साथ उसी काम को करते हैं, तो वे कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 50 दिन
(B) 60 दिन
(C) 80 दिन
(D) 70 दिन

Q28. दो रेलगाड़ियाँ क्रमश: 59 किमी / घंटा और 32 किमी/घंटा की चाल से समान दिशाओं में चलती हैं और तेजी से चलने वाली रेलगाड़ी, धीमी गति से चलने वाली रेलगाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को 16 सेकंड में पार करती है। तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए ।
(A) 124 मी.
(B) 123 मी.
(C) 170 मी.
(D) 120 मी.

Q29. 67 मीटर लंबी ट्रेन 10 सेकंड में 33 मीटर लंबी सुरंग को पार करती है। ट्रेन द्वारा 65 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए ।
(A) 5.5 सेकंड
(B) 4.5 सेकंड
(C) 6.7 सेकंड
(D) 8.8 सेकंड

Q30. निखिल और रीतू की आय 2 : 1 के अनुपात में है। वे 5 : 3 के अनुपात में खर्च करते हैं और 4 : 1 के अनुपात में बचत करते हैं।यदि निखिल और रीतू दोनों की कुल मिलाकर मासिक बचत ₹ 10,000 है, तो प्रत्येक की मासिक आय ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹2,000, ₹ 1,000
(B) ₹8,000, ₹ 4,000
(C) ₹ 28,000, ₹ 14,000
(D) ₹ 10,000, ₹ 5,000

Q31. एक परीक्षा में एक छात्र जो अधिकतम अंक का 20% प्राप्त करता है, वह 5 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है । एक अन्य छात्र जो अधिकतम अंकों का 30% स्कोर करता है, वह उत्तीर्ण अंकों से 20 अंक अधिक प्राप्त करता है । उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक प्रतिशत क्या है ?
(A) 22%
(B) 20%
(C) 42%
(D) 27%

Q32. एक निश्चित धनराशि पर दो वर्ष के लिए 5% की दर से साधारण व्याज ₹ 1,600 है। 3 वर्ष के बाद समान दर पर चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज) ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹2,555
(B) ₹2,355
(C) ₹2,520
(D) ₹2,522

Q33. 12-02-2022 से 11-02-2023 तक 15% प्रति वर्ष की दर से ₹ 73,000 पर साधारण ब्याज है :
(A) ₹13,450
(B) ₹14,750
(C) ₹12,050
(D) ₹10,950

Q34. ₹ 475 अंकित और 15% छूट पर जूते की एक जोड़ी पर कितनी छूट है ?
(A) ₹71.25
(B) ₹75.25
(C) ₹70
(D) ₹72

Q35. एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है लेकिन छूट वाले मूल्य पर 8% का बिक्री कर लगाता है। यदि ग्राहक बिक्री कर सहित मूल्य के रूप में ₹ 34,020 का भुगतान करता है, तो अंकित मूल्य कितना है ?
(A) ₹39,000
(B) ₹38,000
(C) ₹34,000
(D) ₹35,000

Q36. यदि x और 1/x (x ≠ 0) का औसत m है, तो x2 और 1/x2 का औसत है :
(A) 2m2 – 1
(B) 2m2 + 1
(C) 1 – 3m2
(D) 1 – 2m

Q37. यदि 9 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 132 है, तो पहली और अंतिम संख्याओं का अंतर ज्ञात कीजिए ।
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 15

Q38. चावल के प्रति किग्रा मूल्य में 25% की वृद्धि के परिणामस्वरूप, एक व्यक्ति ₹ 1,200 में 6 किग्रा कम चावल खरीद पाता है। चावल का प्रति किग्रा प्रारंभिक मूल्य क्या था ?
(A) ₹50
(B) ₹60
(C) ₹ 30
(D) ₹40

Q39. यदि आपके पास एक नियमित विंशफलक (इकोसाहेड्रोन) है और आप इसे एक ऐसे समतल (प्लेन) पर काटते हैं जो इसके छह फलकों (फेसेस) को काटता है, तो परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) की आकार क्या होगा ?
(A) पंचभुज (पेंटागॉन)
(B) विषम चतुर्भुज (ट्रैपेज़ोइड)
(C) षड्भुज (हेक्सागॉन)
(D) आयत (रेक्टेंगल )

Q40. निम्नलिखित श्रृंखला में ग़लत संख्या की पहचान कीजिए ।
4, 7, 13, 21, 34
(A) 13
(B) 34
(C) 7
(D) 21

Q41. दिए गए चित्र में व्यवस्थित घनों (क्यूब) की संख्या ज्ञात कीजिए :
Figure
(A) 18
(B) 17
(C) 24
(D) 16

Q42. यदि तीन क्रमागत सम संख्याओं का योगफल 78 है, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
(A) 26
(B) 28
(C) 24
(D) 30

Q43. विषम को चुनिए ।
(A) KL
(B) QR
(C) AZ
(D) FG

Q44. आकृति का दर्पण प्रतिबिंब ज्ञात कीजिए, यदि दर्पण को XY पर रखा गया है।
Figure

Q45. आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 9
(B) 8
(C) 12
(D) 16

Q46. अनीश की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी माँ मेरी माँ की इकलौती बेटी है ।” वह महिला अनीश से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बहन
(B) बेटी
(C) माँ
(D) दादी

Q47. चार लोग (1, 2, 3, 4) अलग-अलग फल चुनते हैं – सेब, केला, चेरी और खजूर । जिस व्यक्ति ने सेब चुना वह केला चुनने वाले व्यक्ति के बगल में है न कि उस व्यक्ति के बगल में जिसने खजूर चुना। जिस व्यक्ति ने चेरी चुनी है वह उस व्यक्ति के बगल में है जिसने खजूर चुना है ।
सही संयोजन है :
(A) 1 – चेरी, 2 – केला, 3 – खजूर, 4 – सेब
(B) 1 – केला, 2 – सेब, 3 – खजूर, 4 – चेरी
(C) 1 – सेब, 2 – केला, 3 – खजूर, 4 – चेरी
(D) 1 – केला, 2 – चेरी, 3 – खजूर, 4 – सेब

Q48. ज्ञात कीजिए कि पहली आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से कौन-सी आकृतियाँ बनाई जा सकती हैं।
Figure

Q49. असमान संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
(A) 16, 25
(B) 49, 81
(C) 8, 27
(D) 4, 9

Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख / सेट महिलाओं, माताओं और माता-पिता (जनक) के बीच संबंध को दर्शाता है ?
Figure

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!