UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift | UP Police Constable Answer Key 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q101. एक बस 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 250 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रा पूरी करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 4 घंटे
(B) 6 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 7 घंटे

Q102. निम्नलिखित अनुक्रम में लुप्त संख्या कौन-सी है ?
3, 18, 90, 360, 1080, 2160, __, 0
(A) 360
(B) 0
(C) 2160
(D) 1080

Q103. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए
11, 39, 75, 119,
(A) 181
(B) 191
(C) 161
(D) 171

Q104. यदि INSECT को JOTFDU, HOUSEFLY को IPVTFGMZ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो BUTTERFLY को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) CVUUFSGMZ
(B) CVUUSGMZF
(C) BVUUGMSG
(D) GMGUUCVF

Q105. यदि 95474 को KGFIF लिखा जाता है, तो 82143 कैसे लिखा जाएगा ?
(A) JDCEF
(B) JDCFE
(C) JCDFE
(D) JCDEF

Q106. A, B और C का औसत वजन 60 किलोग्राम है। यदि A और B का औसत वजन 30 किलोग्राम है तथा B और C का औसत वजन 70 किलोग्राम है, तो B का वजन क्या है ?
(A) 21 किलोग्राम
(B) 20 किलोग्राम
(C) 17 किलोग्राम
(D) 18 किलोग्राम

Q107. 40 छात्रों की एक कक्षा में, 15 छात्र क्रिकेट खेलते हैं और 15 छात्र टेनिस खेलते हैं, और 5 छात्र दोनों खेल खेलते हैं। तो दोनों में से कोई भी खेल नहीं खेलने वाले छात्रों की संख्या है :
(A) 25
(B) 35
(C) 15
(D) 10

Q108. दिया गया पाई चार्ट वित्त पोषण के विभिन्न स्रोतों (करोड़ ₹ में) को दर्शाता है, जो लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अपनी चरण II परियोजनाओं के लिए एकत्र करने की योजना बना रहा है
Figure
एक आउटसोर्स एजेंसी द्वारा टोल संग्रह के माध्यम से ₹4910 करोड़ के साथ परियोजना का समर्थन करने के लिए, अधिकतम 20% कमीशन का प्रावधान करते हुए, आउटसोर्स एजेंसी को कुल कितनी राशि एकत्र करने की अनुमति दी जानी चाहिए ?
(A) ₹4845 करोड़
(B) ₹5254 करोड़
(C) ₹5892 करोड़
(D) ₹5500 करोड़

Q109. Y, X के पूर्व में है, जो Z के उत्तर में है । यदि P, Z के दक्षिण में है, तो P, Y के किस दिशा में है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

Q110. निम्नलिखित श्रृंखला में ग़लत संख्या ज्ञात कीजिए ।
1, 12, 144, 1782, 20736
(A) 144
(B) 12
(C) 20736
(D) 1782

Q111. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय देते हुए कहा, “यह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है।” लड़की का लड़के से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) माँ
(C) पिता
(D) भाई

Q112. यदि पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम से बदल दिया जाए, तो उत्तर को किससे बदल दिया जाएगा ?
(A) दक्षिण
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व

Q113. “द स्कार्लेट लेटर” किसने लिखी ?
(A) मार्क ट्वेन
(B) हरमन मेलविल
(C) वाशिंगटन इरविंग
(D) नथानिएल हॉथोर्न

Q114. उपयोगकर्ताओं के बीच लगातार संचार को प्रोत्साहित करने के लिए किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में “स्ट्रीक्स” नामक सुविधा है ?
(A) स्नैपचैट
(B) इंस्टाग्राम
(C) ट्विटर
(D) फेसबुक

Q115. पल्लव राजवंश की राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(A) तंजावुर
(B) मैसूर
(C) कांचीपुरम
(D) मदुरई

Q116. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (FSB) क्या करता है ?
(A) यह विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है ।
(B) यह अपने सदस्य देशों के विदेशी मुद्रा भंडार का प्रबंधन करता है ।
(C) यह दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के लिए ब्याज दरों को नियंत्रित करता है ।
(D) यह वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है।

Q117. जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन चुना गया था ?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) शिल्पा शेट्टी
(C) शाहरुख खान
(D) अमिताभ बच्चन

Q118. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा है ?
(A) के-डब्ल्यू लाइन
(B) 49वीं पैरेलल लाइन
(C) सिगफ्रीड लाइन
(D) सेंगर लाइन

Q119. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
(A) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

Q120. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक है ?
(A) सिलिकॉन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन
(D) यूरेनियम

Q121. नोएडा उत्तर प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है ?
(A) बुलन्दशहर
(C) गाजियाबाद
(B) मथुरा
(D) गौतम बुद्ध नगर

Q122. विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर
(C) 10 अक्टूबर
(D) 9 अक्टूबर

Q123. जून 2024 तक संघ गृह मंत्रालय का प्रमुख कौन है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) नित्यानंद राय
(D) अमित शाह

Q124. इंडियन नेशनल काँग्रेस की स्थापना किस वर्ष में थी ?
(A) 1905
(B) 1947
(C) 1857
(D) 1885

Q125. भारत का पहला हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित था ?
(A) मद्रास (चेन्नई)
(C) दिल्ली
(B) बॉम्बे (मुंबई)
(D) कलकत्ता (कोलकाता)