Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift | UP Police Constable Answer Key 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q126. भारत में व्यवसायों के लिए, सेवाओं हेतु, GST पंजीकरण के लिए थ्रेशोल्ड लिमिट (सीमा) क्या है ?
(A) ₹20 लाख
(B) ₹50 लाख
(C) ₹5 लाख
(D) ₹10 लाख

Q127. __ में दुर्भावनापूर्ण फ़ाइलों वाली छवियों का उपयोग, हैकर को आपके खाते की जानकारी चुराने या आपके कंप्यूटर को संक्रमित करने में मदद करने के लिए किया जाता है ।
(A) इमेज फ़िशिंग
(B) कैटफ़िशिंग
(C) VPN
(D) स्मिशिंग

Q128. क्रोएशिया गणराज्य की राजधानी क्या है ?
(A) मेक्सिको सिटी
(B) डुब्रोवनिक
(C) ज़ागरेब
(D) एम्स्टर्डम

Q129. आतंकवाद से लड़ने में सूचना साझा करना किन तरीकों से महत्त्वपूर्ण हो जाता है ?
(A) यह आतंकवादी संगठनों को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हमलों को अधिक प्रभावी ढंग से समन्वित करने में सहायता करता है।
(B) यह अन्य देशों के साथ संबंधों में सुधार करता है ।
(C) यह अधिकारियों को संभावित खतरों को अधिक तेज़ी से पहचानने में सहायता करता है ।
(D) यह सेना की क्षमताओं को मजबूत करता है ।

Q130. भारत के किस पड़ोसी देश को “थंडर ड्रैगन की भूमि” के नाम से जाना जाता है ?
(A) म्यांमार
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश

Q131. निम्नलिखित में से कौन-सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है ?
(A) इंस्टाग्राम
(B) गूगल
(C) ट्विटर
(D) फेसबुक

Q132. निम्नलिखित में से किस प्रकार का प्रदूषण संवर्ध (त्वरित) यूट्रोफिकेशन है ?
(A) मृदा प्रदूषण
(B) जल प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) ऊष्मीय प्रदूषण

Q133. 1946 के विमुद्रीकरण के दौरान RBI के गवर्नर कौन थे ?
(A) उर्जित पटेल
(B) शक्तिकांत दास
(C) चिंतामण द्वारकानाथ देशमुख
(D) डी. सुब्बाराव

Q134. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों से संबंधित है ?
(A) भाग IV
(B) भाग V
(C) भाग II
(D) भाग III

Q135. पुस्तक ‘ए लाइफ़ मिसस्पेंट’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) मैथिलीशरण गुप्त
(C) महादेवी वर्मा

Q136. आसमान के नीलेपन का मुख्य कारण
(A) वायु के अणुओं द्वारा सूर्य के प्रकाश का प्रकीर्णन (बिखराव )
(B) श्वेत प्रकाश का प्रकीर्णन ( बिखराव )
(C) जल वाष्प की उपस्थिति
(D) वायु के कारण नीले प्रकाश का अवशोषण

Q137. रमन सुब्बा राव, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से जुड़े थे ?
(A) क्रिकेट
(B) टेबल टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

Q138. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी का नाम क्या है ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) नर्मदा

Q139. NHRC का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) नेशनल ह्यूमैनिटी राइट्स कमीशन, इंडिया
(B) नेशनल ह्यूमन राइटियस कमीशन, इंडिया
(C) नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन, इंडिया
(D) नेचुरल ह्यूमन राइट्स कमीशन, इंडिया

Q140. वर्ष 1985 को कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था ?
(A) बच्चे
(B) महिला
(C) दृष्टिहीन
(D) युवा

Q141. अनुसंधान विधियाँ उत्तरदाताओं की प्रतिक्रियाओं के आधार पर उनसे गहन और आगे की जाँच और पूछताछ करने में सहायता करती हैं ।
(A) मिश्रित
(B) गुणात्मक
(C) एक्शन
(D) मात्रात्मक

Q142. BRI का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव
(B) बेसिक एंड रोड इनिशिएटिव
(C) बेल्ट एंड रिसोर्स इनिशिएटिव
(D) बेल्ट एंड रिपब्लिक इंडस्ट्री

Q143. विशिष्ट व्यक्तियों को उस संगठन की सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश करता है जिसके लिए वे काम करते हैं ।
(A) स्पैमिंग
(B) स्पियर फ़िशिंग
(C) साइबर स्टॉकिंग
(D) स्नीकिंग

Q144. पहली बार राष्ट्रीय कृषि नीति कब घोषित की गई थी ?
(A) मार्च 2004
(B) जनवरी 2004
(C) जुलाई 2000
(D) मार्च 2002

Q145. वर्ष __ में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के प्रवर्तन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् द्वारा प्रतिस्थापित किया गया ।
(A) 2006
(B) 1998
(C) 2000
(D) 2001

Q146. अफ्रीका के आर-पार दौड़ लगाने वाले पहले व्यक्ति कौन हैं ?
(A) सिसाय लेम्मा
(B) केनेनिसा बेकेले
(C) डेनिस किमेटो
(D) रस कुक

Q147. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने भारत में संरक्षित बासमती किस्मों की खेती के लिए किस देश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की है ?
(A) म्यांमार
(B) बांग्लादेश
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) पाकिस्तान

Q148. कौन-सा भारतीय राज्य अपनी अनूठी ‘वारली चित्रकला के लिए जाना जाता है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

Q149. “चिकनकारी” एक पारंपरिक कढ़ाई शैली है जिसकी उत्पत्ति उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुई थी ?
(A) लखनऊ
(B) नोएडा
(C) प्रयागराज
(D) वाराणसी

Q150. महासागरीय अम्लीकरण का प्राथमिक कारण क्या है ?
(A) समुद्री जल द्वारा CO2 का अवशोषण
(B) तेल का रिसाव
(C) अत्यधिक मछली पकड़ना
(D) समुद्री जल के तापमान में वृद्धि

What is the UP Police Constable Exam Date 2024?

23, 24, 25, 30, and 31 August 2024 in two shifts on each day.

How to check the UP Police Constable Answer Key 2024?

The UP Police Constable Answer Key will be released on the UPPBPB official website uppbpb.gov.in after the completion of the exam.

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!