UP Police Answer Key 2024 | UP Police Constable Answer Key 17 Feb Shift 2

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q101. उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 के अनुसार राज्य सरकार प्रत्येक जिले में कितने “कलेक्टर” (इसमें सहायक या अतिरिक्त कलेक्टर शामिल नहीं हैं) नियुक्त करेगी ?
(A) तीन
(B) एक
(C) चार
(D) दो

Q102. वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है ?
(A) 160
(B) 180
(C) 150
(D) 170

Q103. भारत की स्वतंत्रता के बाद उत्तर प्रदेश राज्य के पहले मुख्यमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A) श्री योगी आदित्यनाथ
(B) श्री गोबिंद बल्लभ पंत
(C) श्री एन. डी. तिवारी
(D) श्री कल्याण सिंह

Q104. निम्नलिखित में से कौन सी एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में महिलाओं को सुरक्षा, सलामती और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है ?
(A) मिशन सुनीता
(B) मिशन शक्ति
(C) मिशन वामिनी
(D) मिशन वनिता

Q105. उत्तर प्रदेश की राज्य सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा को नहीं छूती है?
(A) उत्तराखंड
(B) तेलंगाना
(C) हरियाणा
(D) बिहार

Q106. दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी अनामुडी है जो निम्नलिखित में से किस पर्वत शृंखला में स्थित है ?
(A) नीलगिरि श्रृंखला
(B) वेलिकोंडा श्रृंखला
(C) विंध्य श्रृंखला
(D) बालाघाट श्रृंखला

Q107. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए दिया गया शब्द सुसंगत है ?
(A) जो पहले न हुआ हो – होनहार
(B) शत्रु को जीतने वाला – अजातशत्रु
(C) आदि से अंत तक – आद्योपान्त
(D) जो पढ़ा न गया हो – अपठनीय

Q108. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘निर्वाद और निर्विवाद’ का उचित अर्थ है
(A) निंदा – भ्रम
(B) विवाद रहित – मित्रता
(C) निंदा- विवाद रहित
(D) निष्कासन – भाईचारा

Q109. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) गीता ने सुशीला को आवाज़ लगाई पर वह चली गई ।
(B) कौशल्या ने मुझे मथुरा दिखाया ।
(C) कश्मीर में कई स्थल देखने योग्य हैं ।
(D) तुम मेरे तरफ क्यों चले आ रहे हो ?

Q110. निम्न में से लिंग की दृष्टि से कौन सा विकल्प गलत है ?
(A) साँप – साँपिन
(B) तनुज – तनुजा
(C) चूहा – चुहिया
(D) बनिया – बनियान

Q111. ‘वधू’ शब्द का बहुवचन क्या होगा ?
(A) वधुये
(B) वधूएँ
(C) वधुएँ
(D) वधूये

Q112. ‘माँ ने बच्चे को मिठाइयाँ दीं । रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है ?
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संप्रदान कारक
(D) सम्बन्ध कारक

Q113. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव है ?
(A) ओष्ठ
(B) मृतिका
(C) उल्लू
(D) वानर

Q114. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है ?
(A) साँवला
(B) शुष्क
(C) सींग
(D) सीख

Q115. निम्नलिखित में से ‘चाँदनी’ शब्द के पर्यायवाची किस विकल्प में हैं ?
(A) कौमुदी, ज्योत्स्ना
(B) ज्योत्स्ना, ललना
(C) चंद्रिका, चंद्रहास
(D) कौमुदी, मंदाकिनी

Q116. निम्नलिखित में से निश्चयवाचक सर्वनाम है :
(A) यह
(B) कौन
(C) क्या
(D) कुछ

Q117. ‘कवीश्वर’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) कवी + अश्वर
(B) कवी + ईश्वर
(C) कवि + श्वर
(D) कवि + ईश्वर

Q118. ‘क्या कोई तारे गिन सकता है ?’ वाक्य में किस चिह्न का प्रयोग हुआ है ?
(A) कोष्ठक चिह्न
(B) अर्द्धविराम चिह्न
(C) प्रश्नसूचक चिह्न
(D) निर्देशक चिह्न

Q119. ‘ईमानदार’ शब्द में कौन सा विशेषण है ?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

Q120. निम्न में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण कौन सा है ?
(A) वह छत पर है ।
(B) राम मंदिर अयोध्या में बना है ।
(C) हाथी सो रहा था ।
(D) रमेश ने खिलौने ख़रीदे ।