Q81. कारा कुम मरुस्थल निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(a) कज़ाखिस्तान
(b) ताजिकिस्तान
(c) किर्गिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान
Q82. प्रथम अन्तरिम राष्ट्रीय सरकार की घोषणा की गई थी
(a) 22 अगस्त 1946 को
(b) 24 अगस्त 1946 को
(c) 23 अगस्त 1946 को
(d) 25 अगस्त 1946 को
Q83. निम्नलिखित में से अशोक का कौन-सा शिला लेख धार्मिक संश्लेषण (समन्वय) के बारे में कहता है ?
(a) द्वितीय शिला लेख
(b) बारहवाँ शिला लेख
(c) तेरहवाँ शिला लेख
(d) ग्यारहवाँ शिला लेख
Q84. किस उत्पाद को इको मार्क (Eco mark) दिया जाता है ?
(a) जिसमें कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में हो
(b) जो आर्थिक रूप से सक्षम हो
(c) जो पर्यावरण से मित्रवत हो ।
(d) जो मिलावट विहीन हो
Q85. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची -I सूची-II
(केन्द्र) (उद्योग)
A. ओसाका 1. सिगार
B. डेट्रॉयट 2. पोत निर्माण
C. क्यूबा 3. सूती वस्त्र
D. सैंट पिट्सबर्ग 4. मोटर वाहन
कूट: A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 2 1 4 3
Q86. अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर किसी ‘नासा’ के अन्तरिक्ष यात्री द्वारा सर्वाधिक लम्बी अन्तरिक्ष यात्रा का रिकार्ड किसका है ?
(a) मार्क वेण्ड हे
(b) यॉटर डुब्रोव
(c) एन्टन शैप्लेरोव
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q87. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सतत् विकास लक्ष्य’ (SDG) हेतु 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं है ?
(a) शून्य भूख
(b) गुणवत्ता परक शिक्षा
(c) लैंगिक समानता
(d) अन्तरिक्ष अनुसंधान
Q88. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(जैव-आरक्षित क्षेत्र) (राज्य)
A. मानस 1. मध्य प्रदेश
B. सुन्दरबन्स , 2. उत्तर प्रदेश
C. नन्दा देवी 3. असम
D. पचमढ़ी 4. पश्चिम बंगाल
कूट : A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 2 1 3 4
Q89. शेरशाह को अपनी वीरता से प्रभावित करने वाले जयता और कुम्पा किस स्थान से सम्बंधित थे ?
(a) मेवाड़
(b) मालवा
(c) मारवाड़
(d) बुन्देलखण्ड |
Q90. उत्तर प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के आधार पर निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बागपत – लकड़ी के खिलौने
(b) अमेठी – मूंज के उत्पाद
(c) आगरा – चर्म उत्पाद
(d) गौतम बुद्ध नगर – रेडीमेड कपड़े
Q91. ‘इंडिया स्टेट ऑफ फोरेस्ट रिपोर्ट – 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य ने पिछले दो वर्षों में वन क्षेत्र में अधिकतम वृद्धि दर्ज की है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) केरल ।
Q92. निम्नलिखित राजनैतिक दलों पर विचार कीजिये और उन्हें उनकी स्थापना के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये
I. बहुजन समाज पार्टी
II. समाजवादी पार्टी
III. तेलुगू देशम पार्टी
IV. आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये
कूट:
(a) I, II, III, IV
(b) II, I, III, IV
(c) III, II, I, IV
(d) III, I, II, IV
Q93. बिम्सटेक (BIMSTEC) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
- पी.एम. नरेन्द्र मोदी ने 5 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन को 30 मार्च, 2022 को सम्बोधित किया था ।
- 5 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत ने की थी।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
Q94. ‘सत्यशोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे जिनका प्राथमिक ज़ोर सत्य की खोज पर था ?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) एम. जी. रानाडे
(c) ज्योतिबा फुले
(d) ताराबाई शिन्दे
Q95. 2022 और 2026 में प्रस्तावित राष्ट्रमण्डल खेलों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
- जुलाई – अगस्त 2022 में राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन बर्मिंघम (इंग्लैंड) में होगा ।
- 2026 में राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन विक्टोरिया (आस्ट्रेलिया) में होगा।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
Q96. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A): एक गिलास पानी में नमक का घोल समरस होता है ।
कारण (R) : पूरे हिस्से में विभिन्न संगठन वाला घोल समरस होता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Q97. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(ग्रन्थ) (रचनाकार)
A. रागमाला 1. सोमनाथ
B. रसकौमुदी 2. बैंकटरमण
C. रागविवोध 3. पुण्डरीक विट्ठल
D. चतुर्दण्डी प्रकाशिका 4. श्रीकण्ठ
कूट: A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 4 3 1
(c) 4 2 1 3
(d) 1 2 3 4
Q98. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : बीसवीं शताब्दी में निर्धनता एवं निर्धन व्यक्ति हमारी चिन्ता एवं कर्तव्य के विषय बने ।
कारण (R) : रणनीतिक रूप से यहाँ लक्ष्य भेदन क्रियाओं का अभाव था जिसके फलस्वरूप इस मुद्दे को गति मिली ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Q99. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची-1 सूची-II
(दिवस) (घटना/अवसर)
A. अप्रैल 18 1. अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
B. मई 22 2. विश्व विरासत दिवस
C. जुलाई 29 3. विश्व मिट्टी दिवस
D. दिसम्बर 5 4. अन्तर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस
कूट: A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 1 2 3 4
(c) 2 4 1 3
(d) 4 3 2 1
Q100. म्यांमार का पेगु योमा क्षेत्र किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है ?
(a) चांदी
(b) टिन
(c) ताँबा
(d) खनिज तेल
Well ! Dengue caused by Andes aegypti mosquito please reconsider your answer