UPPSC PCS Prelims with Official Answer Key 24 October 2021 – Shift 1

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q76. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष था ?
(a) श्री. संथानम
(b) श्री. के. सी. नियोगी
(c) डा. राज मन्नार
(d) श्री. ए. के. चन्दा संस्थान
Answer – B

Q77. खीरे को काटकर यदि नमक डाला जाता है, तो निम्न में से किसके कारण पानी निकलता है ?
(a) सक्रिय परिवहन
(b) निष्क्रिय परिवहन
(c) परासरण
(d) प्रसार
Answer – C

Q78. निम्नलिखित में से कौन-सा रामसर स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?
(a) सूर सरोवर
(b) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(c) सरसई नावर झील
(d) सुरिंसर-मानसर झीलें
Answer – D

Q79. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है
(a) ट्रैकियोल्स
(b) ब्राँकियोल्स
(c) पलमोनरी शिरायें
(d) अल्वियोलाई
Answer – D

Q80. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण समुदाय का तत्व नहीं है ?
(a) हम की भावना
(b) सांस्कृतिक विविधता
(c) क्षेत्र
(d) आत्मनिर्भरता
Answer – B

Q81. निम्नलिखित में से किस कुल के पौधे से टापा कपड़ा बनाया जाता है ?
(a) एस्किलीपिएडेसी
(b) मोरेसी
(c) ग्रेमीनी
(d) माल्वेसी
Answer – B

Q82. ब्रिटिश इण्डिया के निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर ‘विभाग’ या ‘विभागीय’ पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और अधिक बल प्रदान किया ?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
Answer – A

Q83. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a): पारिस्थितिकीय तंत्र के विविध अवयव आपस में एक दूसरे पर निर्भर नहीं हैं।
कारण (R) : मानव क्रियाओं से वातावरण प्रभावित होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Answer – D

Q84. निम्नलिखित में से कौन-सी योजनाएँ उत्तर प्रदेश में बज 2021 – 22 में शामिल की गई है ?
I. आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना
II. मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना
III. मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
IV. युवा उद्यमिता विकास अभियान
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) I, II एवं III
(b) II, III एवं IV
(c) I, II एवं IV
(d) I, III एवं IV
Answer – A

Q85. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) हुण्डरु प्रपात – सुवर्णरेखा नदी
(b) चचाई प्रपात – बीहड् नदी
(c) धुआंधार प्रपात – नर्मदा नदी
(d) बूढा घाघ प्रपात – काँची नदी
Answer – D

Q86. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं हैं ?
(a) सिरका में उपस्थित अम्ल – एसीटिक अम्ल
(b) हड्डियों में उपस्थित यौगिक – कैल्शियम फास्फेट
(c) दूध का खट्टा होना – नाइट्रिक अम्ल
(d) आमाशय रस में उपस्थित – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अम्ल
Answer – C

Q87. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचि के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची – I सूची – II
(ज्वालामुखी पर्वत) (देश)
A. माउण्ट रेनर 1. इटली
B. माउण्ट एटना 2. मैक्सिको
C. माउण्ट पेरिकुटीन 3. फिलीपाइन्स
D. माउण्ट एपो 4. यू.एस.ए.
कूट:A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
Answer – B

Q88. निम्न में से कौन-सा एल.पी.जी. का मुख्य अवयव है ?
(a) हेक्सेन
(b) पेन्टेन
(c) ब्यूटेन
(d) मीथेन
Answer – C

Q89. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी भारतीय गंगा नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है ?
(a) पुनपुन नदी
(b) अजय नदी
(c) जलांगी नदी
(d) जोंक नदी
Answer – D

Q90. रक्त में शर्करा का स्तर सामान्यतया प्रदर्शित किया जाता है
(a) एमएम ऑफ Hg के रूप में
(b) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर के रूप में
(c) पार्ट्स प्रति मिलियन के रूप में
(d) ग्राम प्रति लिटर के रूप में
Answer – B

Q91. ‘सरस आजीविका मेला – 2021’ का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में किया गया था ?
(a) पटना
(b) रायपुर
(c) लखनऊ
(d) नोएडा
Answer – D

Q92. नोबी और कान्तो मैदान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित हैं ?
(a) उत्तर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) चीन
Answer – C

Q93. ‘इण्डिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल’ का शुभारम्भ 2020 के निम्नलिखित में से किस महिने में किया गया था ?
(a) नवम्बर, 2020 में
(b) दिसम्बर, 2020 में
(c) सितम्बर, 2020 में
(d) अक्टूबर, 2020 में
Answer – A

Q94. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के एक अंग के रूप में जून, 2021 में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर मनायी गयी ?
(a) चौरी चौरा
(b) शाहजहाँपुर
(c) रामपुर
(d) बलिया
Answer – B

Q95. ‘एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल’ का संध्या कौन था ?
(a) जोनाथन डंकन
(b) सर विलियम जोन्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) विलियम बेंटिंक
Answer – B

Q96. 2050 के लिए ‘नेट-जीरो’ लक्ष्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

  1. इसका अभिप्राय है कि देश को 2050 तक उसके उत्सर्जन को शून्य तक नीचे लाना होगा।
  2. इसका अभिप्राय है कि किसी देश के उत्सर्जन की क्षतिपूर्ति वातावरण से ग्रीन हाउस गैसों का निराकरण तथा अवशोषण से होगी ।
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
    कूट :
    (a) केवल 1
    (c) 1 और 2 दोनों
    (b) केवल 2
    (d) न तो 1 न ही 2
    Answer – B

Q97. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : भारत में मंत्री परिषद सामूहिक रूप से लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है।
कारण (R) : लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने की पात्रता रखते हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सह व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Answer – D

Q98. संघीय बजट 2021 – 22 के अनुसार वित्त मंत्री ने कृषि ढांचा एवं विकास सेस के नाम से एक नया कर प्रस्तावित किया हैं । यह कर कितने उत्पादों पर लगाया जायेगा ?
(a) 12
(b) 20
(c) 25
(d) 29
Answer – D

Q99. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है
(a) विधान सभा में महाभियोग के आधार पर राज्यपाल द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा
(c) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात् राष्ट्रपति द्वारा
(d) उच्च न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा
Answer – C

Q100. निम्नलिखित में से कौन-सा देश काला सागर के तट पर स्थित नहीं है ?
(a) सीरिया
(b) टर्की
(c) जॉर्जिया
(d) बुल्गारिया
Answer – A


Floating Telegram Button WhatsApp Icon