Q101. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों को उनके भारत आने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. विलियम हाकिन्स
II. राल्फ फिच
III. सर थॉमस रो
IV. निकोलस डाउंटन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट :
(a) II, I, IV तथा III
(b) IV, II, I तथा III
(c) I, III, II तथा IV
(d) III, II, IV तथा I
Answer – A
Q102. ‘पूँजी निर्माण’ के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/ हैं ?
- पूँजी निर्माण की प्रक्रिया बचतों और वित्तीय संस्थाओं की प्रभाविता पर निर्भर करती है ।
- निवेश पूँजी निर्माण के लिए एक अनिवार्य कारक है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer – C
Q103. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I सूची-II
(जैवमण्डल) (अवस्थिति)
A. सिमिलीपाल 1. उत्तराखण्ड
B. पचमढ़ी 2. मेघालय
C. नन्दादेवी 3. मध्य प्रदेश
D. नोकरेक 4. ओडिशा
कूट: A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 3 1 2
(c) 1 3 4 2
(d) 3 4 1 2
Answer – B
Q104. निम्नलिखित में से 1926 ई. में गठित ‘नौजवान-सम का प्रारम्भिक सदस्य कौन नहीं था ?
(a) भगत सिंह
(b) यशपाल
(c) छबील दास
(d) अम्बिका चक्रवर्ती
Answer – D
Q105. इण्डोनेशिया के द्वीप समूहों में पश्चिम से पूरब दिशा की अं सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) जावा, सुमात्रा, लोमबोक, बाली
(b) सुमात्रा, जावा, बाली, लोमबोक
(c) सुमात्रा, जावा, लोमबोक, बाली
(d) बाली, सुमात्रा, जावा, लोमबोक
Answer – B
Q106. भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है
(a) चिल्का
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वुल्लार
Answer – A
Q107. निम्न में से किस स्थान पर भारत में प्रथम नगर निगः स्थापित किया गया था ?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बाम्बे
(d) दिल्ली
Answer – B
Q108. नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन द्वारा लिखित निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक जुलाई, 2021 2 प्रकाशित हई थी ?
(a) डेवलपमेंट एण्ड फ्रीडम
(b) द आर्गुमेंटेटिव इण्डियन
(c) होम इन द वर्ल्ड
(d) द आइडिया ऑफ जस्टिस
Answer – C
Q109. ‘सेंसेक्स’ बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है । बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कम्पनियों से इसका मापन होता है ?
(a) 20
(b) 30
(c) 25
(d) 10
Answer – B
Q110. नीचे दिए गए तथ्यों पर ध्यान दीजिए :
- भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे।
- भारत की पहली महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा देवी थी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Answer – c
Q111. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?
(a) हमीरपुर
(b) हरदोई
(c) हाथरस
(d) हापुड
Answer – D
Q112. विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण निम्न में से किसने किया था ?
(a) डॉ. वेणुगोपाल
(b) विलियम हार्वे
(c) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(d) विलियम बैट्रिक
Answer – C
Q113. मिकांग नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
- मिकांग का उद्गम तिब्बत के पठार से है।
- मिकांग का डेल्टा दक्षिण कम्बोडिया में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer – A
Q114. सामान्य दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन आवश्यक होता है ?
(a) फोलिक अम्ल
(b) राइबोफ्लेविन
(c) नियासिन
(d) रेटिनॉल
Answer – D
Q115. “क्या आप मुझे एक भी स्वतंत्र देश दिखा सकते हैं जहाँ पृथक मताधिकार हो ? …. अंग्रेज जा चुके हैं, परन्तु ये शरारत छोड़ गये हैं।” निम्नलिखित में से किसने उपरोक्त वाक्य को संविधान सभा के बहस में कहा था ?
(a) सोमनाथ लाहिड़ी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) एन.जी. रंगा
Answer – C
Q116. ‘वैश्विक शांति सूचकांक, 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन-सा है ?
(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अमेरिका
Answer – B
Q117. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : मानव शरीर अपने लिये आवश्यक सभी विटामिनों का संश्लेषण कर लेता है।
कारण (R) : शरीर के उचित विकास के लिए विटामिन अनिवार्य होते हैं। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है।
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Answer – D
Q118. सुगम्य भारत अभियान सम्बन्धित है
(a) दिव्यांग व्यक्तियों से
(b) बाल स्वास्थ्य से
(c) महिला सशक्तिकरण से
(d) वंचित लोगों से
Answer – A
Q119. विद्युत विभव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
- यह एक अदिश राशि है ।
- यह एक सदिश राशि है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer – A
Q120. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I सूची-II
(भारत के राज्य) (सबसे ऊँची चोटी)
A. तमिलनाडु 1. धूपगढ़ चोटी
B. राजस्थान 2. सारामती चोटी
C. नागालैंड 3. गुरुशिखर चोटी
D. मध्य प्रदेश 4. डोडा बेट्टा चोटी
कूट: A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1
Answer – D
Q121. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है
(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस
Answer – B
Q122. 2019-20 में निम्नलिखित देशों में से किससे भारत का व्यापार शेष आधिक्य सर्वाधिक रहा है ?
(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त अरब अमीरात
Answer – A
Q123. सिविल सेवाओं में सुधार हेतु पी.सी. होटा समिति का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006
Answer – B
Q124. ‘कार्बन क्रेडिट’ की अवधारणा उत्पन्न हुई
(a) अर्थ समिट, रियो-डे-जेनिरो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) जी – 8 समिट, हैलीजेंडम
Answer – B
Q125. सातवाहन शासकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
- सातवाहन नरेश प्राकृत भाषा के पोषक थे ।
- सातवाहन काल में कला के लोक पक्ष को अधिक प्रोत्साहन मिला ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
Answer – B