UPPSC PCS Prelims with Official Answer Key 24 October 2021 – Shift 1

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q126. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराग किरणों को काटता है ?
(a) सोडा काँच
(b) पायरेक्स काँच
(c) जेना काँच
(d) क्रुक्स काँच
Answer – D

Q127. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(स्थानीय पवनों का नाम)(स्थान)
(a) लेवेश – स्पेन
(b) ब्रिकफिल्डर – ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्लैक रोलर – उत्तरी अमेरिका
(d) शामल- ऑस्ट्रिया
Answer – D

Q128. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I सूची-II
(राज्य) (राज्यसभा में प्रतिनिधित्व)
A. राजस्थान 1. 10 सीटें
B. गुजरात 2. 7 सीटें
C. कर्नाटक 3. 11 सीटें
D. पंजाब 4. 12 सीटें
कूट : A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 1 2
Answer – A

Q129. 2021 में ऑस्कर अवार्ड फॉर द बेस्ट मोशन पिक्चर का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म “नोमेडलैण्ड” का निर्देशन निम्नलिखित में से किसने किया था ?
(a) श्लोए झाओ
(b) एमराल्ड फेनेल
(c) ली इसाक चुंग
(d) थॉमस विंटरबर्ग
Answer – A

Q130. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ? (स्थान) (जनजाति)
(a) अलास्का – कोरयाक
(b) बोर्नियो – पुनान
(c) अरब मरुस्थल – रुवाला
(d) स्वीडन तथा फिनलैण्ड – लैप्स
Answer – A

Q131. पंचायती राज पर निम्न समितियों पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित करे :
I. अशोक मेहता समिति
II. एल.एम. सिंघवी समिति
III. बी.आर. मेहता समिति
IV. जी.के.वी. राव समिति
नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) I, II, III, IV
(b) III, I, IV, II
(c) II, I, III, IV
(d) III, II, IV, I
Answer – B

Q132. उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार किया जा सकता है
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) उत्तर प्रदेश विधान मण्डल द्वारा
Answer – D

Q133. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : तिस्ता नदी पहले गंगा की सहायक नदी थी आजकल वह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है ।
कारण (R) : नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए। कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Answer – A

Q134. भारत के वित्त आयोग का प्राथमिक कर्तव्य है
(a) संघ और राज्यों के मध्य कर राजस्व के वितरण हेतु सिफारिशें देना
(b) संघीय वार्षिक बजट तैयार करना
(c) राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना
(d) संघ व राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए निधियों का विनिधान करना
Answer – A

Q135. निम्न में से कौन-से श्रम सम्बन्धी अधिनियमों को ‘मन संहिता, 2019’ में सम्मिलित किया गया है ?
I. न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम
II. बोनस भुगतान अधिनियम
III. संविदा श्रम अधिनियम
IV. समान पारिश्रमिक अधिनियम
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I, II और IV
(d) I, II, III और IV
Answer – C

Q136. निम्न में से कौन एक 1924 के कानपुर षड़यंत्र मामले में शामिल नहीं था ?
(a) मुजफ्फर अहमद
(b) नलीनी गुप्ता
(c) शौकत उसमानी
(d) एम. ए. अंसारी
Answer – D

Q137. जनगणना, 2011 के अनुमानों के अनुसार भारत में, निम्न में से कौन-सा एक सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Answer – D

Q138. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(विषय) (सम्बन्धित अनुच्छेद)
(a) न्यायपालिका व कार्यपालिका के पृथक्करण – अनुच्छेद 50
(b) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों की अभिवृद्धि – अनुच्छेद 46
(c) सहकारी सोसाइटि का संवर्धन – अनुच्छेद 43A
(d) ग्राम पंचायतों का गठन और उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाना – अनुच्छेद 40
Answer – C

Q139. निम्नलिखित में से कौन-सा अंटार्कटिका में भारत का स्थायी और उसके द्वारा परिचालित अनुसंधान स्टेशन है ?
(a) भारती और आर्य
(b) भारती और दक्षिण गंगोत्री
(c) भारती और मैत्री
(d) दक्षिण गंगोत्री और मैत्री
Answer – C

Q140. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(खिलाडी का नाम) (टोक्यो ओलम्पिक 2020 में विजित पदक)
(a) पी. वी. सिंधु कांस्य पदक
(b) बजरंग पूनिया – रजत पदक
(c) मीराबाई चानू – रजत पदक
(d) नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक
Answer – B

Q141. नीति आयोग द्वारा चलाये जा रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के कितने जिलों को जून, 2021 तक शामिल किया गया है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Answer – C

Q142. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2021 जारी किया गया है ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
Answer – B

Q143. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची -I सूची – II
(ग्रन्थ) (रचयिता)
A. रागमाला 1. सोमनाथ
B. रस कौमुदी 2. वेंकटरमन
C. राग विबोध 3. पुण्डरीक विट्ठल
D. चतुर्दण्डी प्रकाशिका 4. श्री कण्ठ
कूट : A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 1 3
(c) 2 3 4 1
(d) 1 2 3 4
Answer – A

Q144. भारत के राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

  1. राष्ट्रपति, लोकसभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र आरंभ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है।
  2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आहार के कारणों के विषय में सूचित करता है ।
    सही उत्तर का चयन, नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये।
    कूट :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 तथा 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2
    Answer – C

Q145. निम्न में से किस संगठन द्वारा कोविड -19 के पश्चात् दौर में वैश्विक अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु ‘द ग्रेट रीसैट’ प्रयास को प्रारम्भ किया था ?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) ओ.ई.सी.डी.
(d) अंकटाड (यू.एन.सी.टी.ए.डी.)
Answer – A

Q146. लौंग निम्नलिखित में से किसका निरूपण है ?
(a) अंतस्थ कली
(b) सहायक कली
(c) फूल कली
(d) वनस्पति कली
Answer – C

Q147. शीर्षक मुद्रास्फीति टोकरी में सभी वस्तुओं के मूल्य में परिवर्तन को संदर्भित करती है । शीर्षक मुद्रास्फीति का मापन किस आधार पर किया जाता है ?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) सामूहिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) शहरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
Answer – C

Q148. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की योग्यताओं का निर्धारण भारत का राष्ट्रपति करता हैं ।
कारण (R) : अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है |
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Answer – D

Q149. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I सूची – II
(योजना) (प्रारम्भ वर्ष)
A. आम आदमी बीमा योजना 1. 2021
B. पी.एम. आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 2. 2016
C. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 3. 2007
D. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 4. 2018
कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 1 4 2
(d) 2 4 1 3
Answer – C

Q150. निम्नलिखित में से किसने कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किसी भी अधिवेशन की अध्यक्षता नहीं की ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Answer – B

आज इस आर्टिकल में हमने आपको UPPSC PCS Prelims Exam with official Answer Key ,Question Paper 2021, UPPSC PCS 24 Oct Shift 1 Question Paper 2021, UPPSC PCS 24 Oct 2021 With Official Answer Key के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके  पूछ सकते है.

Leave a Comment

EXAMZY

✅सरकारी भर्ती के सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group Join करें। Link 👇

Join Now