UPPSC Pre CSAT Paper 2 Analysis | UPPSC Pre CSAT Official Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. निम्नलिखित विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

21 24 36
11 14 12
3 ? 4
77 112 108
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6

Q82. यदि किसी गोले की त्रिज्या 2 सेमी बढ़ा दी जाती है, तो उसके पृष्ठ का क्षेत्रफल 352 सेमी2 बढ़ जाता है । गोले की त्रिज्या क्या है ? (π = 22/7)
(a) 6 सेमी
(c) 7 सेमी
(b) 4 सेमी
(d) 8 सेमी

Q83. वर्ण श्रेणी में
a _ _ bb _ a _ _ bbaacc _ _ a, सही क्रम में लुप्त वर्ण है
(a) cbaccbb
(b) bcabcbb
(c) bbaccbb
(d) ccaccbb

Q84. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समस्या समाधान करने वाले की विशेषताओं से संबंधित नहीं है ?
(a) अभिप्रेरणा कारक
(b) समाधान के पदों की सामान्यता
(c) विन्यास चर
(d) पूर्व अनुभव और अभ्यास

Q85. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रभावी संचार में बाधा नहीं है ?
(a) शोर
(b) संस्कृति
(c) भाषा
(d) रंग

Q86. एक व्यक्ति 4 घोड़े एवं 9 गायों को ₹ 13,400 में खरीदता है । यदि वह घोड़ों को 10% एवं गायों को 20% लाभ पर बेचता है, तो उसका कुल लाभ ₹ 1,880 है । एक गाय की कीमत क्या है ?
(a) ₹ 900
(b) ₹ 400
(c) ₹ 600
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q87. यदि 12345671586 का अर्थ TERMINATION है, तो संख्या 671586 का अर्थ क्या होगा ?
(a) NOTION
(b) MOTION
(c) RATION
(d) NATION

Q88. यदि I = 18, M = 26 एवं COME = 72 है, तो GO का मान है
(a) 38
(c) 40
(b) 44
(d) 72

Q89. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कथन 1 : संचार अपरिवर्तनीय है ।
कथन 2 : संचार स्थिर है।
(a) केवल कथन 1 सत्य है
(b) दोनों में से कोई सत्य नहीं है
(c) केवल कथन 2 सत्य है
(d) दोनों कथन 1 और 2 सत्य हैं

Q90. संदेश का कितना प्रतिशत अशाब्दिक रूप से प्रत्यक्षीकृत किया जाता है ?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 55%
(d) 50%

Q91. दिए गए शृंखला के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से लुप्त पद की पहचान कीजिए।
AND, COF, FPI, JQM, _
(a) QRS
(b) ORS
(c) PRT
(d) ORR

Q92. x2 – y2, x3 – y3 और x3 – x2y – xy2 + y3 का लघुतम समापवर्त्य है
(a) (x + y)2 (x – y)2
(b) (x + y) (x – y)2 (x2 + y – xy)
(c) (x + y) (x – y) (x2 + y2 + xy)
(d) (x + y) (x -y)2 (x2 + y2 + xy)

Q93. निर्णय लेना प्रक्रिया के रूप में होता है
(a) समाधान की
(b) संप्रेषण की
(c) मनोदशा की
(d) समस्या की

Q94. संलग्न आकृति में समान्तर चतुर्भुजों की संख्या है –
UPPSC Pre Exam 2022 Answer Key
(a) 13
(c) 14
(b) 16
(d) 15

Q95. राधिका अपने घर से दक्षिण की तरफ 50 मी. चलती है, फिर बाएँ मुड़कर 20 मी. चलती है । उसके बाद उत्तर को मुड़कर 30 मी. चलती है और वहाँ से अपने घर की तरफ जाती है । अब वह किस दिशा में चल रही है ?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम

Q96. 8, 81 से तथा 27, 256 से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार 64 संबंधित है .
(a) 225
(b) 625
(c) 425
(d) 525

Q97. निर्णय लेने में विकल्पों की गुणवत्ता प्रभावित होती है
(a) मानसिक विन्यास से
(b) प्रत्यक्षीकरण से
(c) अमूर्तता से
(d) बुद्धि से

Q98. कथन :
कुछ चूहे बिल्लियाँ हैं ।
कुछ बिल्लियाँ कुत्ते हैं।
कोई कुत्ता गाय नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कोई गाय बिल्ली नहीं है ।
II. कोई कुत्ता चूहा नहीं है ।
III. कुछ बिल्लियाँ चूहे हैं ।
सही विकल्प को चुनिए :
(a) केवल I तथा II सही हैं
(b) I, II, III सही हैं
(c) केवल II तथा III सही हैं
(d) केवल III सही हैं

Q99. निम्नलिखित में से कौन-सी पारस्परिक संचार की व्यापक रूप से मान्यता-प्राप्त और स्वीकृत शैली नहीं है ?
(a) आक्रामकता
(b) प्रहस्तन
(c) दृढ़ता
(d) अनुनयन

Q100. निर्णय लेने के किस उपागम में पारंपरिक साधनों का उपयोग करके समस्या को हल करना शामिल है ?
(a) नियमित उपागम
(b) रचनात्मक उपागम
(c) मात्रात्मक उपागम
(d) वैज्ञानिक उपागम

Floating Telegram Button WhatsApp Icon