UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022

Q61. ‘इत्यादि’ शब्द का सही संधि-विच्छेद बताइए।
(A) इति + आदी
(B) इति + आदि
(C) ऐति + आदि
(D) इत्य + आदि

Q62. ‘शुभेच्छा’ का संधि-विच्छेद है
(A) सु + इच्छा
(B) शुभ + इच्छा
(C) शुभ + येच्छा
(D) शुभ + अच्छा

Q63. व्याकरण की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन से वाक्य शुद्ध है ?
(A) मेरे को आपका काम बहुत पसंद है।
(B) वह आदमी अच्छा नहीं है।
(C) एक दूध का ग्लास दो ।
(D) प्रत्येक चित्र बुरे नहीं होते।

Q64. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) कृपया आप ही बताएँ।
(B) बन्दूक एक बहुत ही उपयोगी शस्त्र है।
(C) पुलाव बहुत लज़ीज़ है।
(D) उसके प्राण-पखेरू उड़ गये।

Q65. ‘यथोचित’ किस समास का उदाहरण है?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

Q66. निम्न में से कौन सा समास द्विगु समास का उदाहरण है?
(A) भलाबुरा
(B) पंसेरी
(C) नवयुवक
(D) बखूबी

Q67. ‘बात का धनी’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) वायदे का पक्का ।
(B) बहुत बातें करना ।
(C) बात से धनी होना ।
(D) समझदार होना।

Q68. ‘नद्यागम’ शब्द का संधि-विग्रह है –
(A) नद्या + गम
(B) नद्य + गम
(C) नदी + आगम
(D) नदि + आगम

Q69. मनः + अनुकूल की संधि है –
(A) मनोनुकूल
(B) मनोनुकुल
(C) मनौनूकुल
(D) मनोनूकूल

Q70. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?
(A) भारत
(B) लड़का
(C) मित्रता
(D) पेड़

Q71. ‘पराधीन’ में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) पर
(B) प्रा
(C) परा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q72. ‘अनुगामी’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) आ
(B) अ
(C) अनु
(D) अन

Q73. ‘मिलाप’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) आप
(B) प
(C) अ
(D) लाप

Q74. ‘बंगाली’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A) ई
(B) ली
(C) आली
(D) अली

Q75. ‘उसका भाई खेलता है।’ वाक्य में सर्वनाम है –
(A) संबंधवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) निजवाचक
(D) निश्चयवाचक

Q76. निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण नहीं है ?
(A) कब
(B) किन्हें
(C) उसको
(D) कहाँ

Q77. निम्न में से कौन सा पुरुषवाचक सर्वनाम नहीं है ?
(A) कौन
(B) वह
(C) हम
(D) तुम

Q78. ‘गौरीशंकर’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वंद्व समास
(D) तत्पुरुष समास

Q79. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है ?
(A) खटाई
(B) मिठास
(C) चमड़ा
(D) ठण्ड

Q80. ‘पशु चर रहे हैं।’ इस वाक्य में पशु कौन सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा


2 thoughts on “UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!