UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022

Q161. 12 मार्च, 2008 को रविवार था। 13 मार्च, 2009 को सप्ताह का कौन सा दिन है ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) गुरुवार

Q162. अगर आज बुधवार है, 45 दिनों के बाद यह होगा –
(A) शनिवार
(B) रविवार
(C) मंगलवार
(D) गुरुवार

Q163. यदि 6 अप्रैल मंगलवार को है, तो 3 मई को कौन-सा दिन होगा?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार

Q164. रतन ने बाजार में ₹5,000 खर्च किये। वह ₹250 का फोटो फ्रेम लाया, ₹1,800 का हेलमेट, ₹2000 की किताबें और कपड़े पर ₹950 खर्च करता है। किताबों पर कितना प्रतिशत खर्च किया गया ?
(A) 80%
(B) 30%
(C) 40%
(D) 50%

Q165. सटीक घड़ी सुबह 7 बजे दिखाती है । जब घड़ी शाम को 7 बजे दिखाती है, तो घंटे की सूई कितनी डिग्री घूमेगी?
(A) 360 डिग्री
(B) 320 डिग्री
(C) 280 डिग्री
(D) 290 डिग्री

Q166. रवि का वेतन सचिन के वेतन से 40% अधिक है। सचिन का वेतन रवि के वेतन से कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 23.08%
(B) 28.57%
(C) 37.5%
(D) 43.8%

Q167. 1600 का 35 प्रतिशत है
(A) 640
(B) 560
(C) 5.6
(D) 5600

Q168. एक व्यक्ति अपने घर की स्थिति से उत्तर की ओर 7 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 8 किमी चलता। है, फिर से दाएँ मुड़कर 7 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़कर 3 किमी चलता है । वह व्यक्ति घर की स्थिति से कितनी दूर है (किमी में) ?
(A) 15
(B) 5
(C) 11
(D) इनमें से कोई नहीं

Q169. 1, 2, 3, 5, 7 का औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 3.6
(B) 3
(C) 4.5
(D) 4

Q170. दस संख्याओं का औसत 29 है । यदि प्रत्येक संख्या में 3 की कमी की जाती है, नया औसत क्या होगा?
(A) 36
(B) 26
(C) 24
(D) 21

Q171. 15 छात्रों की एक कक्षा की औसत आयु 30 वर्ष है । यदि शिक्षक की आयु को शामिल कर लिया जाए, तो औसत 2 वर्ष बढ़ जाता है। शिक्षक की आय वर्षों में ज्ञात कीजिए।
(A) 59
(B) 55
(C) 62
(D) 60

Q172. गोपाल बिंदु X से पूर्व की ओर जाता है, और 4 समकोण पर वामावर्त मुड़ता है और प्रत्येक मोड़ के बाद सीधे चलता है, अब उसका मुख किस दिशा में है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q173. दो ट्रक, ए और बी, एक ही गोदाम से शुरू होते हैं। ट्रक ए, 12 किमी उत्तर की ओर जाता है, फिर अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी जाता है। इस बीच ट्रक बी, 10 किमी पूर्व की ओर जाता है, फित्र बाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है, फिर अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी जाता है। अब, बी के सन्दर्भ में ट्रक ए किस दिशा में है ?
(A) पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) पश्चिम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q174. विषम को चुनें :
(A) बंदगोभी
(B) आम
(C) सेब
(D) केला

Q175. विषम को चुनें :
(A) 125
(B) 1331
(C) 216
(D) 1726

Q176. शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं, जिनमें से तीन जोड़े। के शब्द समान तरह से संबंधित हैं और एक जोड़े के शब्द अलग हैं । उस जोड़े का पता लगाएँ जो अलग तरह से संबंधित है।
(A) चाय और कॉफी
(B) पेंसिल और पेन
(C) साइकिल और स्कूटर
(D) शर्ट और दर्जी

Q177. यदि A और B मिलकर किसी कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं और B अकेला 20 दिनों में पूरा कर सकता है, तो A अकेला उस कार्य को कितने दिनों में परा कर सकता है?
(A) 60
(B) 45
(C) 40
(D) 30

Q178. पलक, क्विंसी, रमेश, श्याम, तिमिर, उमंग, वंदन और विला एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं । पलक, विला के दायें से तीसरे और क्विंसी के बायें से तीसरे स्थान, पर बैठी है। श्याम, तिमिर के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है । वंदन, रमेश के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है । तिमिर, क्विंसी का पड़ोसी नहीं है, जबकि उमंग न तो तिमिर का और न ही विला का पड़ोसी है। क्विंसी के तुरन्त दायें कौन बैठा है ?
(A) वंदन
(B) उमंग
(C) विला
(D) इनमें से कोई नहीं

Q179. A अकेला किसी काम को 2 दिनों में पूरा कर सकता है, जबकि B अकेला उसे 3 दिनों में पूरा कर सकता है। यदि वे इसे पूरा करने के लिए एक साथ काम करते हैं, तो ₹6,000 की कुल मजदूरी में से, A के हिस्से का 20% क्या होगा?
(A) ₹720
(B) ₹350
(C) ₹820
(D) ₹420

Q180. राहुल, मेहुल, प्रिया, पायल, ध्यानी और धर्मी एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं । ध्यानी और धर्मी केंद्र में हैं । राहुल और मेहुल छोर पर हैं। प्रिया, राहुल के तुरन्त बायें बैठी है । पायल के दायें कितने व्यक्ति हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2


2 thoughts on “UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022 | UPSSSC Forest Guard Answer Key 21 August 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!