UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023 | UPSSSC Junior Assistant

Q41. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन और उसके बाद I और II क्रमांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं 1 आपको कथन में दी गई सभी बातों को सत्य मानना है, फिर दोनों निष्कर्षो पर एक साथ विचार करना है और निर्णय लेना है कि उनमें से कौन सा कथन में दी गई जानकारी से उचित संदेह से परे तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन विपक्षी दल ने बढ़ी हुई बेरोजगारी को लेकर सरकार की आलोचना की।
निष्कर्ष 1. बढ़ी हुई बेरोजगारी दर के केवल सरकार जिम्मेदार है।
II. बढ़ती बेरोजगारी दर को रो
लिए सरकार ने कोई बड़ा फैसला नहीं लि
(A) केवल निष्कर्ष I निहित है।
(B) केवल निष्कर्ष II निहित है।
(C) I और II दोनों निहित हैं।
(D) न तो I और न ही II निहित है।

Q42. कौन सी उत्तर आकृति समस्या आकृतियों द्वारा स्थापित श्रृंखला को जारी रखेगी ?
(A)1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Q43. यहाँ कृत्रिम भाषा से अनुवादित कुछ शब्द दिए गए हैं। garbiflar का अर्थ fan belt है। pivrgob का अर्थ ceiling fan है। arthnasl का अर्थ tile roor है। किस शब्द का अर्थ ” ceiling tile ” हो सकता है?
(A) gorbitusl
(B) flurgarbl
(C) arthflur
(D) pixnorthy

Q44. रेलवे स्टेशन पहुँचने पर आपको पता चलता है कि जिस ट्रेन को आप पकड़ना चाहते थे वह चलने वाली है और टिकट खरीदने का समय ही नहीं बचा है। आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है
(A) ट्रेन छोड़ने की बजाय उसे पकड़ लें और अगले स्टॉपेज पर टी.टी.आई. को टिकट खरीदने में असमर्थता के बारे में सूचित करें।
(B) ट्रेन में चढ़ जाएँ और चुपचाप अपनी यात्रा करें।
(C) पहले टिकट खरीदें और बाद में यदि ट्रेन यहाँ पर है तो उसे पकड़ें।
(D) चलती ट्रेन में चढ़ने का जोखिम लेने के बजाय ट्रेन छूटने दें।

Q45. निदेशकथन और ।। दिए गए हैं, उसके बाद “दो निष्कर्ष / धारणाएँ I और II दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको तय करना है कि दिए गए निष्कर्षो / धारणाओं में से कौन सा यदि कोई हो, दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
कथन: 1. प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे लोगों को संबोधित करेंगे।
II. आपसे अनुरोध है कि प्रातः 10 बजे से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें।
धारणाएँ
1. यदि लोग सुबह 10 बजे से पहले अपनी सीट पर नहीं हैं तो समारोह शुरू नहीं होगा।
II. समारोह तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा।
(A) धारणा अंतर्निहित है।
(B) धारणाएँ I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
(C) न तो धारणा | और न ही धारणा II अंतर्निहित है।
(D) धारणा II अंतर्निहित है।

Q46. “कोसा सिल्क” जो एक भारतीय रेशमकीट एंथेरिया माइलिटा के कोया से प्राप्त होता है, निम्नलिखित में
से किस राज्य से संबंधित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना

Q47. सूर्य का प्रकाश जो ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है, निम्नलिखित में से किस सेल का उपयोग करके बिजली में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) प्राथमिक सेल
(B) इलेक्ट्रोलाइटिक (विद्युत अपघटनी) सेल
(C) गैल्वेनिक सेल
(D) फोटोवोल्टिक सेल

Q 48. निम्नलिखित में से कोने हाल ही में एशियाई तलवारबाजी चैम्पियनशिप पदक में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ?
(A) कुमार आकाश
(B) अवति राधिका प्रकाश
(C) भवानी देवी
(D) चिनगाखम जेटली सिंह

Q49. उस कार्यक्रम का नाम बताएँ जो हाल ही में उद्योग और शिक्षा क्षेत्र में रक्षा अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किया गया था ।
(A) डीआरडीओ विकास शिविर
(B) आर एंड डी चिंतन शिविर
(C) अनुसंधान विकास शिविर
(D) अनुसंधान चिंतन शिविर

Q 50. हाल ही में, भारत ने निम्नलिखित में से किस विदेश मित्र देश की नौसेना को उनकी नौसैनिका को बढ़ाने के लिए 1991 में कमीशन किए खुकरी क्लास का वृद्धपोत आईएनएस उपहार में दिया ?
(A) वियतनाम
(B) पापुआ न्यू गिनी
(C) इंडोनेशिया
(D) मिस्र

Q51. भारत में, “मानहानि को आईपीसी (भारतीय दंड संहिता की किस धारा में परिभाषित किया गया है?
(A) धारा 400
(B) धारा 349
(C) धारा 499
(D) धारा 419

Q52. “नुआ खाई एक फसल उत्सव” भारत में मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया
जाता है ?
(A) तेलंगाना
(B) मेघालय
(C) ओडिशा
(D) असम

Q53. भारतीय संविधान में किस याचिका का अर्थ है “सूचित होना” या “प्रमाणित होना” ?
(A) निषेध (Prohibition)
(B) अधिकार पृच्छा ( Quo-Warranto)
(C) उत्प्रेषण (Certiorari)
(D) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)

Q54. “आईआईएचआर (INR) – भारतीय बागवानी और अनुसंधान संस्थान” बागवानी के विभिन्न पहलुओं पर बुनियादी, रणनीतिक, प्रत्याशित और व्यावहारिक अनुसंधान के लिए एक केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है। इस संगठन का मुख्य अनुसंधान स्टेशन निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) तेलंगाना
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक

Q55. निम्नलिखित में से किस घटना के बाद वल्लभभाई पटेल को “सरदार” की उपाधि मिली ?
(A) खेड़ा सत्याग्रह
(B) दांडी यात्रा
(C) बारडोली सत्याग्रह
(D) चंपारण सत्याग्रह

Q56. निम्नलिखित भारतीय रेलवे मार्गों में से किसको ब्रिटिश काल के दौरान “क्राउन ज्वेल” माना जाता था और इसमें दुनिया का सबसे ऊँचा मल्टी आर्च गैलरी ब्रिज भी शामिल है ?
(A) माथेरान हिल रेलवे
(B) कालका-शिमला रेलवे
(C) दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
(D) चिल्का रेलवे मार्ग

Q57. विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध पुस्तक “पंचतंत्र” जिसमें पशु दंतकथाएँ और कहानियाँ शामिल हैं, मुख्य रूप से मौखिक परंपराओं से संबंधित हैं, जो मूल रूप से निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखी
गई थी ?
(A) पालि
(B) मैथिली
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत

Q58. भारत में स्थित उस पर्वतीय चोटी का नाम बताएँ जिसे “महान बर्फ के पाँच खजाने” के रूप में जाना जाता है, पाँच खजाने पाँच भंडार सोना, चाँदी, रत्न, अनाज और भगवान की पवित्र पुस्तकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
(A) नंदा देवी
(C) धौलागिरि
(B) कंचनजंगा
(D) कामेत

Q59. निम्नलिखित प्रसिद्ध भारतीय जलप्रपातों और उनसे संबंधित राज्यों का मिलान करें:
(i) मैगोड (a) केरल
(ii) नोहकलिका (b) तमिलनाडु
(iii) मीनमुट्टी (c) मेघालय
(iv) थलैयार (d) कर्नाटक

Q60. वर्ष 1982 में नई दिल्ली में आयोजित किस खेल कार्यक्रम के शुभंकर (mascot) के रूप में “अप्पू- एक हाथी का उपयोग किया गया था ?
(A) राष्ट्रीय खेल
(B) विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप
(C) एशियाई खेल
(D) भारतीय कुश्ती चैम्पियनशिप


error: Content is protected !!