Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023 | UPSSSC Junior Assistant

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023 pdf Download set or code wise. UP JA Question Paper Solution, Exam Ans OMR Sheet 27 August check. Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission has organized the written examination for the post of Junior Assistant on 27th August 2023. Because of this, the board is also going to upload the details about UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023. Due to this, aspirants can able to learn about all the answers which have correct as per the questions asked in the examination. So all the aspirants who are willing to find out the details about the paper solution it is time that the board provides these details also.

Name of the OrganizationUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Official Websiteupsssc.gov.in
CategoryAnswer Key
Post NameJunior Assistant
Answer Key StatusAvailable Soon
Job LocationUttar Pradesh
Exam Date27 August 2023

UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023

UPSSSC Junior Assistant 27 August 2023 Answer Key | UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023 | UPSSSC Junior Assistant 27 August 2023 Question Paper | UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023 | यूपी जुनियर असिस्टेंट आंसर की 2023 | यूपी जुनियर असिस्टेंट आज का पेपर | UP JA Answer Key 2023 | UP Junior Assistant Answer Key 2023

UPSSSC Junior Assistant Answer Key
UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023 | UPSSSC Junior Assistant 2

UPSSSC Junior Assistant Paper Download PDF

Practicing the UPSSSC Junior Assistant Previous Papers will help to improve accuracy as well as speed. UPSSSC Junior Assistant Today Paper PDF will provide a real-time exam environment for the candidates preparing for the upcoming exams. Download the UPSSSC Junior Assistant Today Paper PDF for free and get an idea of the type of questions asked in the UPSSSC Junior Assistant’s previous year exams. Candidates can easily download the UPSSSC Junior Assistant Previous Year Paper PDF from the direct link mentioned below

Exam ShiftQuestion PaperAnswer Key
1st SHIFT (27-8-2023)CLICK HERECLICK HERE

UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023

Q1. अर्द्धविराम-चिंत्र कहाँ लगता है ?
(A) जहाँ अल्पविराम की अपेक्षा थोड़ा अधिक रुकना हो।
(B) जहाँ कोई निर्देश देना हो।
(C) उद्धरण चिह्न के पहले।
(D) जहाँ अल्पविराम की अपेक्षा थोड़ा कम रुकना हो।

Q2. वैदिक संस्कृत से लेकर आधुनिक युग तक की हिंदी के विकास का सही क्रम कौन सा है ?
(A) लौकिक संस्कृत, वैदिक संस्कृत, अपभ्रंश, प्राकृत, पालि
(B) वैदिक संस्कृत, अपभ्रंश, लौकिक संस्कृत, पालि, प्राकृत
(C) वैदिक संस्कृत, लौकिक संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, प्राकृत
(D) वैदिक संस्कृत, लौकिक संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश

Q3. रेखांकित पदबंध का प्रकार बताइए । उस जैसा जिंदादिल इन्सान मिलना कठिन है।
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) क्रिया-विशेषण पदबंध
(D) विशेषण पदबंध

Q4. पदबंध को व्यक्त करने के लिए कौन सा विकल्प सर्वोचित है ?
(A) पदबंध एक से अधिक शब्दों का समूह है, जो मिलकर एक पद की इकाई के रूप में कार्य करता है
(B) पदबंध उपवाक्य का दूसरा नाम है।
(C) पदबंध पदों का समूह है, जो अनेक पदों का कार्य करता है।
(D) पदबंध शब्दों का समूह है, जो वाक्य से स्वतंत्र होता है।

Q5. नीचे दी गई तालिका में अशुद्ध मेल कौन सा है ?
वर्ण प्राणतत्व की मात्रा के आधार पर श्वास कम्पन के आधार पर उच्चारण स्थान के आधार पर
(A) छ अघोष महाप्राण तालु
(B) ध सघोष महाप्राण ओष्ठ
(C) ड सघोष अल्पप्राण मूर्द्धा
(D) क अघोष अल्पप्राण कण्ठ

Q6. अकर्मक धातुओं से बनने वाला और सदैव एकवचन पुल्लिंग और अन्य पुरुष की क्रिया वाला वाच्य कौन सा संभव है ?
(A) कर्मवाच्य
(B) कर्मवाच्य और भाववाच्य
(C) भाववाच्य
(D) कर्तृवाच्य

Q7. शब्दों के आदि में जुड़कर शब्दों के अर्थ में विशेषता लाने वाले शब्दांश क्या कहलाते हैं ?
(A) उपसर्ग
(B) निपात
(C) क्रिया-विशेषण
(D) प्रत्यय

Q8. “आज हमारी बारी है।” में ‘आज’ कौन सा पद हैं ?
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) क्रिया-विशेषण
(D) संज्ञा

Q9. रेखांकित उपवाक्य का भेद लिखिए। एक ऐसा पत्र लिखो जिसमें विद्यालय की सभी समस्याओं का उल्लेख हो ।
(A) विशेषण उपवाक्य
(B) प्रधान उपवाक्य
(C) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
(D) संज्ञा उपवाक्य

Q10. भवन और भुवन का अर्थ किस विकल्प में सही है ?
(A) गृह वन
(C) आकाश संसार
(B) महल जगत –
(D) चौदह लोक प्रासाद

Q11. किस युग्म का विलोम रूप शुद्ध नहीं है ?
(A) उत्कर्ष – अपकर्ष
(B) श्वास – नि:श्वास
(C) संधि- समास
(D) औदार्य अनौदार्य –

Q12. निम्नलिखित में किस विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची हैं?
(A) चपला, सौदामिनी, चंचला, मेखला
(B) अच्युत, गरुड़ध्वज, विनायक, भालचंद्र
(e) शार्दूल, अयाल, केहरी, व्याघ्र
(D) सतीश, शंकर, महेश्वर, शिव

गद्यांश को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (S. 13-17)
मेरा मन कभी-कभी बैठ जाता है। समाचार-पत्रों में ठगी, डकैती, चोरी और भ्रष्टाचार के समाचार भरे रहते हैं। ऐसा लगता है देश में कोई ईमानदार आदमी रह ही नहीं गया है। हर व्यक्ति संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। इस समय सुखी वही है, जो कुछ नहीं करता। जो भी कुछ करेगा, उसमें लोग दोष खोजने लगेंगे। उसके सारे गुण भुला दिये जायेंगे और दोषों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाने लगेगा । दोष किसमें नहीं होते ? यही कारण है कि हर आदमी दोषी अधिक दिख रहा है, गुणी कम या बिलकुल ही नहीं । यह चिंता का विषय है।
तिलक और गांधी के सपनों का भारतवर्ष क्या यही है ? विवेकानंद और रामतीर्थ का आध्यात्मिक ऊंचाई वाला भारतवर्ष कहाँ है ? रवींद्रनाथ ठाकुर और मदनमोहन मालवीय का महान, सुसंस्कृत और सभ्य भारतवर्ष पतन के किस गहन गर्त में जा गिरा है? आर्य और द्रविड़, हिंदू और मुसलमान, यूरोपीय और भारतीय आदर्शों की मिलनभूमि ‘महामानव समुद्र’ क्या सूख ही गया है?
यह सही है कि इन दिनों कुछ ऐसा माहौल बना है कि ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलाने वाले निरीह श्रमजीवी पिस रहे हैं और झूठ और फरेब का रोजगार करने वाले फल-फूल रहे हैं ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है। सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है। ऐसी स्थिति में जीवन के मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था ही हिलने लगी है, किंतु ऐसी दशा से हमारा उद्धार जीवन मूल्यों में आस्था रखने से ही होगा । ऐसी स्थिति में हताश हो जाना ठीक नहीं है।

Q13. ‘मेरा मन कभी-कभी बैठ जाता है’ का आशय है क्या है ?
(A) लोग बेईमान हो गए हैं।
(B) झूठ और फरेब का रोजगार करने वाले फल- फूल रहे हैं।
(C) सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है।
(D) लेखक का हृदय देश की दुर्दशा देखकर चिंतित हो जाता है।

Q14. ‘निरीह’ शब्द कौन सी व्याकरणिक इकाई है ?
(A) सर्वनाम
(B) सम्बन्धबोधक
(C) विशेषण
(D) संज्ञा

Q15. लेखक ने चिंता का विषय किसे कहा है?
(A) ऐसी प्रवृत्ति चिंता का विषय है, जिसके कारण लोग हर आदमी को दोषी समझने लगे हैं।
(B) समाचार-पत्रों में ठगी, डकैती, चोरी और भ्रष्टाचार के समाचार भरे रहते हैं।
(C) जीवन के मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था ही हिलने लगी है।
(D) ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलाने वाले निरीह श्रमजीवी पिस रहे हैं।

Q16. ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय कैसे समझा जाने लगा है ?
(A) पूरे देश में ही बेईमानी बस गई है।
(B) देश की सम्पूर्ण व्यवस्था भ्रष्टाचार के दलदल में समा गई है।
(C) जो ईमानदारीपूर्वक मेहनत की कमाई करते हैं, उन्हें लोग मूर्ख समझते हैं।
(D) आज सभी को बेईमानी से कमाना अच्छा लगता है।

Q17. “हताश हो जाना ठीक नहीं है ।” इस वाक्य को लिखने का लेखक का क्या तात्पर्य है ?
(A) लेखक देश की दशा से चिंतित है।
(B) जीवन के मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था पुनः प्रतिस्थापित हो सकेगी और देश का उद्धार जीवन मूल्यों में आस्था रखनेसे ही होगा ।
(C) तिलक, गांधी, विवेकानंद, रवींद्रनाथ ठाकुर, मदनमोहन मालवीय आदि के सपने ऐसे भारत के नहीं थे।
(D) लेखक देश की दशा से दुःखी है।

Q18. निम्नलिखित में से कौन सी ‘सुमित्रानंदन पंत’ की कृति नहीं है?
(A) बीणा
(C) पल्लव
(B) स्वर्णधूलि
(D) कुरुक्षेत्र

Q19. संयुक्त वाक्य की पहचान क्या होती है?
(A) एक प्रधान उपवाक्य और एक या अधिक आश्रित उपवाक्य होते हैं ।
(B) एक प्रधान और एक समानाधिकरण उपवाक्य होता है और दोनों उपवाक्य आपस में स्वतंत्र रहते हुए किसी योजक (और, अथवा, किन्तु आदि) से जुड़े होते हैं।
(C) वाक्य में मुख्य क्रिया एक ही होती है।
(D) इसमें दो वाक्य होते हैं।

Q20. जिस क्रिया से सूचित होने वाला व्यापार कर्त्ता करे और उसका फल कर्ता पर ही पड़े उसे क्रिया कहते हैं।
(A) सकर्मक
(B) सम्मिश्र
(C) व्युत्पन्न
(D) अकर्मक


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!