Q76. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म असंगत है ?
(A) कृत्रिम अंग निर्माण – कानपुर
(B) काँच उद्योग – फिरोजाबाद
(C) परमाणु विद्युत संयंत्र – लखनऊ
(D) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स – वाराणसी
Which of the following pair is incorrect?
(A) Artificial Limbs – Kanpur
(B) Manufacturing Glass Industry. – Firozabad
(C) Atomic Electric Plant – Lucknow
(D) Diesel Locomotive Works – Varanasi
Answer: (C)
Q77. जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के सर्वाधिक और न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले क्रमशः हैं
(A) मुरादाबाद, चित्रकूट
(B) लखनऊ, ललितपुर
(C) गाजियाबाद, हमीरपुर
(D) इलाहाबाद, महोबा
According to Census 2011, districts of State with highest and lowest population are respectively .
(A) Muradabad, Chitrakoot
(B) Lucknow, Lalitpur
(C) Ghaziabad, Hamirpur
(D) Allahabad, Mahoba
Answer: (D)
Q78. फैयाज खान द्वारा स्थापित रंगीला घराना किस स्थान पर स्थित है ?
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) लखनऊ
Rangeela Gharana, founded by Faiyaz Khan is located at which place?
(A) Mathura
(B) Kanpur
(C) Agra
(D) Lucknow
Answer: (C)
Q79. एक व्यक्ति की ईमानदारी, सम्मान, न्याय और दसरों की मदद करना सभी _हैं।
(A) नैतिक मूल्य
(B) वित्तीय मूल्य
(C) कार्य मूल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
A person’s honesty, respect, justice and helping others are all
(A) Moral values.
(B) Financial values.
(C) Work values.
(D) None of these
Answer: (A)
Q80. _महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करता है।
(A) महिलाओं को शिक्षित करना
(B) महिलाओं को घरेलू काम का अवसर प्रदान करना
(C) महिलाओं के लिए विशेष योजनाएँ
(D) महिलाओं का अन्य महिलाओं के साथ काम करना
________helps women become socially and economically empowered.
(A) Educating women
(B) Provide domestic work opportunity for women
(C) Special schemes for women
(D) Women working with other women
Answer: (A)
Q81. नेता को हमेशा
(A) उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व करना चाहिए।
(B) अपने लोगों से परामर्श किए बिना निर्णय लेना चाहिए।
(C) उन लोगों को हटा देना चाहिए जो उसके विचारों का समर्थन नहीं करते।
(D) ऐसे निर्णय लेने चाहिए जो लोगों में लोकप्रिय हों।
A leader must always
(A) lead with the objective in mind.
(B) take decisions without consulting his people.
(C) remove those who do not support his ideas.
(D) make decisions that are popular with people.
Answer: (A)
Q82. टोक्साफेन कीटनाशी के रूप में काय करता है।
(A) प्रणालीगत विष
(B) धूमक
(C) उदर विष
(D) संपर्क विष
Toxaphene Insecticide acts as
(A) Systemic poison
(B) Fumigant
(C) Stomach poison
(D) Contact poison
Answer: (D)
Q83. निम्न में से किस संकेद्रित जैविक खाद में फॉस्फोरस की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
(A) मत्स्य खाद
(B) पक्षी ग्वानो
(C) मत्स्य ग्वानो
(D) भापित अस्थि चूर्ण
Which one of the following concentrated organic manure has maximum phosphorus content?
(A) Fish manure
(B) Bird Guano
(C) Fish Guano
(D) Steamed bone meal
Answer: (B)
Q84. निम्न कंद फसलों में से किसे गरीब का मित्र कहा जाता है ?
(A) शकरकंद
(B) रतालू
(C) कचालू
(D) आलू
From the following tuber crops which one is known as poor man’s friend?
(A) Sweet potato
(B) Yams
(C) Taro
(D) Potato
Answer: (D)
Q85. निम्न में से कौन सा एक वृद्धि अवरोधी नहीं है।
(A) मैलेइक हाइड्राजाइड
(B) एमो-1618
(C) फॉस्फोन-डी
(D) CCC
Which one of the following is not growth retardant?
(A) Maleic Hydrazide
(B) Amo – 1618
(C) Phosphon D
(D) CCC
Answer: (A)
Q86. निम्न में से कौन सी फसल प्रायः पर-परागित होती
(A) गेहूँ
(B) सोरघम
(C) सोयाबीन
(D) आलू
Which one of the following is often cross-pollinated crop?
(A) Wheat
(B) Sorghum
(C) Soyabean
(D) Potato
Answer: (B)
Q87. बोर्डो मिश्रण__द्वारा खोजा गया था।
(A) जुलियस कून
(B) एरिक्सन
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) प्रो. मिलरडेट
Bordeaux mixture was discovered by
(A) Julius Koon
(B) Erikson
(C) Leeuwenhoek
(D) Prof. Millardet
Answer: (D)
Q88. आलू पर्ण वेल्लन विषाणु_द्वारा प्रेषित होता है।
(A) लीफ-हॉपर
(B) एफिड्स
(C) थ्रिप्स
(D) व्हाइट-फ्लाई
Potato leaf roll virus is transmitted by
(A) Leaf hopper
(B) Aphids
(C) Thrips
(D) White fly
Answer: (B)
Q89. निम्न मशरूम प्रकारों में से कौन सा एक भारत के कुल उत्पादन में प्रमुख योगदान करता है ?
(A) जाएंट मशरूम
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) पैडी स्ट्रॉ मशरूम
(D) व्हाइट बटन मशरूम
From the following mushroom types which one contributes major part of total India’s production?
(A) Giant mushroom
(B) None of these
(C) Paddy straw mushroom
(D) White button mushroom
Answer: (D)
Q90. किस भारतीय राज्य में एशिया का सबसे लंबा द्रुत गति परीक्षण मार्ग NATRAX अनावरित हुआ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र
In which Indian state Asia’s longest high. speed test track NATRAX unveiled ?
(A) Punjab
(B) Madhya Pradesh
(C) Goa
(D) Maharashtra
Answer: (B)
Q91. अंतः प्रजनन अवनति ज्यादातर इसमें अवलोकित होती है:
(A) स्व-परागित फसल
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) स्व-परागित तथा पर-परागित फसल दोनों
(D) पर-परागित फसल
Inbreeding depression is mostly observed in
(A) Self-pollinated crops
(B) None of these
(C) Both self-pollinated crops & Cross pollinated crops
(D) Cross pollinated crops
Answer: (D)
Q92. निम्न में से किस देश में PayPal ने संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर क्रिप्टोकरेंसी सेवाओं का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय विस्तरण शुरू किया है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) टर्की
(C) ब्राजील
(D) रूस
In which of the following country PayPal starts the first international expansion of cryptocurrencies services outside of the United States of America?
(A) United Kingdom
(B) Turkey
(C) Brazil
(D) Russia
Answer: (A)
Q93. निम्न में से कौन सी कोविड-19 वैक्सिन DNA आधारित वैक्सिन है ?
(A) कोविशील्ड
(B) स्पूतनिक V
(C) कोवैक्सिन
(D) जायकोव-डी
Which of following COVID-19 vaccine is DNA-based vaccine ?
(A) Covishield
(B) Sputnik V
(C) Covaxin
(D) ZyCov-D
Answer: (D)
Q94. ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ प्रोग्राम किस राज्य/ केन्द्रशासित प्रदेश ने लांच किया ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
Which State/UT launched the ‘Business Blasters’ program?
(A) Delhi
(B) Haryana
(C) Maharashtra
(D) Uttar Pradesh
Answer: (A)
Q95. किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर IAF एयरक्राफ्ट के लिए भारत की सर्वप्रथम आपातकालीन लैण्डिंग सुविधा निर्मित हुई है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) गुजरात
In which state is India’s 1st Emergency landing facility launched for IAF aircraft on National Highway?
(A) Uttar Pradesh
(B) Rajasthan
(C) Punjab
(D) Gujarat
Answer: (B)
Q96. सुजलम (SUJALAM), एक 100 दिवसीय अभियान किस मंत्रालय ने प्रारंभ किया ?
(A) महिला एवं बाल विकास
(B) कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेन्शन
(C) मत्स्य, पशु-पालन एवं डेरी
(D) जल-शक्ति
Which ministry began ‘SUJALAM’, a “100 days campaign’?
(A) Women and Child Development
(B) Personnel, Public Grievances and Pensions
(C) Fisheries, Animal Husbandry and Dairying
(D) Jal Shakti
Answer: (D)
Q97. ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 26 अगस्त
(B) 15 अगस्त
(C) 17 सितंबर
(D) 1 सितंबर
When is the ‘World Patient Safety Day’ observed?
(A) 26 August
(B) 15 August
(C) 17 September
(D) 1 September
Answer: (C)
Q98. 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की वर्चुअली अध्यक्षता किसने की ?
(A) जी जिनपिंग
(B) क्रिल रामाफोसा
(C) जेयर बोल्सोनारो
(D) नरेन्द्र मोदी
Who chaired the 13th BRICS Summit virtually?
(A) Xi Jinping
(B) Cyril Ramaphosa
(C) Jair Bolsonaro
(D) Narendra Modi
Answer: (D)
Q99. प्रतिष्ठित 10 ईयर दबई गोल्डन वीज़ा’ प्राप्त करने वाला विश्व में प्रथम प्रोफेशनल गोल्फर कौन बना है ?
(A) जॉर्डन स्पाएथ
(B) टाईगर वुड्स
(C) जीव मिल्खा सिंह
(D) रोरी मैकइलरॉय
Who has become the 1st professional golfer in the world to receive the prestigious “10 years Dubai Golden Visa’?
(A) Jordan Spieth
(B) Tiger Woods
(C) Jeev Milkha Singh
(D) Rory McIlroy
Answer: (C)
Q100. पैरालिम्पिक्स में दो पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन बनी ?
(A) एकता भ्यान
(B) भाविनाबेन पटेल
(C) भाग्यश्री जाधव .
(D) अवनी लेखारा
Who has become the first Indian woman to win two medals at the Paralympics?
(A) Ekta Bhyan
(B) Bhavinaben Patel
(C) Bhagyashri Jadhav
(D) Avani Lekhara
Answer: (D)