UPSSSC PET Official Answer Key 2022 15 Oct 2022 1st Shift | UP PET Official Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. भारतीय सेना ने जुलाई, 2022 में नामक एक अखिल भारतीय उपग्रह संचार अभ्यास का आयोजन किया था ।
(A) स्पेसलाइट
(B) इनमें कोई नहीं
(C) स्काइलाइट
(D) मूनलाइट
The Indian Army had conducted a pan India satellite communication exercise named in July, 2022.
(A) Spacelight
(B) None of these
(C) Skylight
(D) Moonlight

Q82. भारत के किन दो शहरों के बीच “अकासा एयर” की पहली उड़ान का उद्घाटन किया गया ?
(A) चेन्नई से मुंबई
(B) अहमदाबाद से लखनऊ
(C) जबलपुर से दिल्ली
(D) मुंबई से अहमदाबाद
First flight of “Akasa Air” had been inaugurated between which two cities in India ?
(A) Chennai to Mumbai
(B) Ahmedabad to Lucknow
(C) Jabalpur to Delhi
(D) Mumbai to Ahmedabad

Q83. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित राज्य बन गया है ?
(A) केरल
(B) उत्तराखंड
(C) गोवा
(D) राजस्थान
Which among the following states became the first ‘Har Ghar Jal’ certified state in India ?
(A) Kerala
(B) Uttarakhand
(C) Goa
(D) Rajasthan

Q84. निम्नलिखित में से कौन भारत का पड़ोसी देश नहीं है ?
(A) म्यांमार
(B) मालदीव
(C) चीन
(D) यू.ए.ई.
Which among the following is not a neighbouring country of India?
(A) Myanmar
(B) Maldives
(C) China
(D) U.A.E.

Q85. निम्नलिखित में से किस IIT ने भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए ‘Al4Bharat में नीलेकणी केंद्र’ की शुरुआत की है ?
(A) IIT कानपुर
(B) IIT मद्रास
(C) IIT हैदराबाद
(D) IIT बॉम्बे.
Which among the following IIT has launched the ‘Nilekani Centre at Al4Bharat’ to advance Indian language technology?
(A) IIT Kanpur
(B) IIT Madras
(C) IIT Hyderabad
(D) IIT Bombay

Q86. किस केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया ?
(A) अमित शाह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) स्मृति ईरानी
(D) अनुराग ठाकुर
A National Conference on Drug Trafficking and National Security was held at Chandigarh under the chairmanship of which Union Minister?
(A) Amit Shah
(B) Narendra Modi
(C) Smriti Irani
(D) Anurag Thakur

Q87. लोकसभा में पद धारण करने की __ न्यूनतम आयु है ।
(A) 21 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 25 वर्ष
is the minimum age for holding office in the Lok Sabha.
(A) 21 years
(B) 30 years
(C) 18 years
(D) 25 years

Q88. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 10 नवंबर
(C) 22 मई
(D) 15 दिसंबर
International Day for Biological Diversity is celebrated on which date?
(A) 1 April
(B) 10 November
(C) 22 May
(D) 15 December

Q89. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है ?
(A) मानपुरा द्वीप
(B) माजुली द्वीप
(C) श्रीरंगम द्वीप
(D) लुलु द्वीप
Which among the following is the largest river island in the world?
(A) Manpura Island
(B) Majuli Island
(C) Srirangam Island
(D) Lulu Island

Q90. निम्नलिखित में से हंगरी की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) हंगेरियन फ़ोरिंट
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) हंगेरियन नाइरा
(D) हंगेरियन पाउंड
What among the following is the national currency of Hungary?
(A) Hungarian Forint
(B) None of these
(C) Hungarian Naira
(D) Hungarian Pound

Q91. स्वतंत्रता के बाद भाषा के आधार पर बने भारत के पहले राज्य का नाम बताइए ।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Name the first state in India formed after independence on the basis of language.
(A) Andhra Pradesh
(B) Goa
(C) Maharashtra
(D) Kerala

Q92. निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध पुस्तक ‘पावर्स ऑफ द माइंड’ लिखी है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) रबींद्रनाथ टैगोर
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) गुलज़ार
Who among the following wrote famous book ‘Powers of the Mind’ ?
(A) Mahatma Gandhi
(B) Rabindranath Tagore
(C) Swami Vivekananda
(D) Gulzar

Q93. UNFCCC का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) यूनाइटेड नेशन्स फेडरेशन कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चेंज
(B) यूनाइटेड नेशन्स फेडरेशन काउन्सिल ऑन क्लाइमेट चेंज
(C) यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चेंज
(D) यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क काउन्सिल ऑन क्लाइमेट चेंज
UNFCCC stands for what among the following ?
(A) United Nations Federation Convention on Climate Change
(B) United Nations Federation Council on Climate Change
(C) United Nations Framework Convention on Climate Change
(D) United Nations Framework Council on Climate Change

Q94. नौटंकी निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Nautanki is a folk dance of which among the following states?
(A) Uttar Pradesh
(B) Andhra Pradesh
(C) Kerala
(D) Karnataka

Q95. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय में है ।
(A) यू. एस. ए.
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) स्विट्जरलैंड
(D) जर्मनी
The headquarters of International Olympic Committee is at
(A) USA
(B) None of these
(C) Switzerland
(D) Germany.

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये

प्रश्नों (प्र. 96 से 100) के उत्तर दीजिए । ज्ञान राशि के संचित कोश को ही साहित्य कहा जाता है । साहित्य जहाँ समाज को प्रभावित करता है, वहीं वह समाज से प्रभावित भी होता है । व्यक्ति समाज और साहित्य दोनों की रचना करता है । साहित्य से ही हमें अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिलती है । प्रत्येक युग का साहित्य अपने युग के प्रगतिशील विचारों द्वारा किसी न किसी रूप में अवश्य प्रभावित होता है । साहित्य हमारी कौतूहल एवं जिज्ञासा वृत्तियों और ज्ञान की पिपासा को तृप्त करता है । साहित्य से ही किसी राष्ट्र का इतिहास, गरिमा, संस्कृति और सभ्यता, वहाँ के पूर्वजों के विचारों एवं अनुसंधानों, प्राचीन रीति-रिवाजों, रहन-सहन और परंपराओं आदि की जानकारी प्राप्त होती है । किस काल में देश के किस भाग में कौन सी भाषा बोली जाती थी, उस समय की वेशभूषा क्या थी, रहन-सहन कैसा था, सामाजिक और धार्मिक विचार कैसे थे, यह सब कुछ उस समय के साहित्य अध्ययन से ज्ञात होता है ।

साहित्य समाज का दर्पण है – इससे अभिप्राय यही है कि साहित्य समाज का न केवल चित्र प्रस्तुत करता है, अपितु समाज के प्रति वह अपना दायित्व निर्वाह भी करता है । समाज में फैली अनैतिकता, अराजकता, निरंकुशता जैसे अवांछनीय तत्त्वों के दुष्प्रभावों को साहित्य बड़े ही मर्मस्पर्शी रूप में हमारे समक्ष लाता है। हिंदी साहित्य की आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक रचित प्रायः सभी रचनाओं द्वारा तत्कालीन समाज की परिस्थिति, विचार व कार्य व्यापार की पूरी जानकारी प्राप्त होती है । यह भी सही है कि यदि साहित्य वास्तव में केवल समाज का दर्पण होता, तो कवि या साहित्यकार समाज की विसंगतियों या विडंबनाओं पर प्रहार नहीं करता और उसे अपेक्षित दिशा बोध देने के लिए भी प्रयत्नशील नहीं रहता । समाज के प्रति साहित्यकार का दायित्व आशा का संचार करना, उत्साह व कर्तव्यबोध को दिशा देना आदि है । प्राचीन काल से लेकर आज तक के साहित्यकारों की यही गौरवशाली परंपरा रही है कि समाज की रूपरेखा को कल्याणकारी व सुखद मार्ग द्वारा प्रस्तुत करने से सत्साहित्य का रचनाकार कभी पीछे नहीं हटता है। साहित्य में वह शक्ति है जो तोप तथा तलवारों में भी नहीं होती ।

Q96. साहित्य अपने दायित्व का निर्वाह किस प्रकार पूरा करता है ?
(A) दर्पण के माध्यम से
(B) इतिहास बताकर
(C) दुष्प्रभावों को सामने लाकर
(D) पूरी जानकारी देकर

Q97. प्रस्तुत गद्यांश का सर्वाधिक उचित शीर्षक क्या हो सकता है ? _
(A) साहित्य और समाज
(B) साहित्य का भविष्य
(C) समाज
(D) साहित्य और शिक्षा

Q98. साहित्यकार समाज के प्रति अपने उद्देश्य को कैसे परिपूर्ण करता है ?
(A) साहित्यकार समाज में अपनी कृतियों द्वारा आशा का संचार करता है और उत्साह एवं कर्तव्यवाद का संदेश देता है ।
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) साहित्यकार तोपों और तलवारों की शक्ति का प्रयोग करता है ।
(D) साहित्यकार समाज की रूपरेखा को कल्याणकारी व सुखद मार्ग द्वारा प्रस्तुत करने से सदा पीछे ही रहता है

Q99. साहित्य हमें किस तरह से पुरानी पीढ़ियों की जानकारी देता है ?
(A) साहित्य समाज का दर्पण होता है, इसलिए साहित्य द्वारा पुराने समाज की बुराइयों का परिचय प्राप्त होता है । (B) समाज में फैली अनैतिकता, अराजकता, निरंकुशता जैसे अवांछनीय तत्त्वों के दुष्प्रभावों को साहित्य द्वारा ही जाना जा सकता है।
(C) राष्ट्र का इतिहास, गरिमा, संस्कृति-सभ्यता, पूर्वजों के विचार, अनुसंधान आदि तत्कालीन साहित्य द्वारा ही जाने जा सकते हैं ।
(D) साहित्य समाज का दर्पण मात्र नहीं है, अतएव साहित्य द्वारा राष्ट्र का इतिहास, गरिमा, संस्कृति-सभ्यता, पूर्वजों के विचार, अनुसंधान आदि नहीं जाने जा सकते ।

Q100. साहित्य केवल समाज का दर्पण क्यों नहीं है ?
(A) क्योंकि साहित्य द्वारा समाज की विडंबनाओं और विसंगतियों पर प्रहार करके उनमें सुधार लाने की कोशिश की जाती है ।
(B) क्योंकि साहित्य समाज में फैली अनैतिकता, अराजकता, निरंकुशता जैसे अवांछनीय तत्त्वों के दुष्प्रभावों को हमसे छिपाता है ।
(C) क्योंकि साहित्यकार केवल समाज की • विडंबनाओं और विसंगतियों को दर्शाता है ।
(D) क्योंकि साहित्य समाज की प्राचीन परंपराओं से जुड़कर अंधविश्वास जैसे दूषणों को स्वीकार करना सिखाता है ।

1 thought on “UPSSSC PET Official Answer Key 2022 15 Oct 2022 1st Shift | UP PET Official Answer Key 2022”

Comments are closed.