UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022

Q21. निम्नलिखित में किस वर्ग के सभी भाव रचनात्मक हैं ?
(A) प्रेम, स्नेह, भाईचारा, अशांति, ईमानदारी, मुस्कान, क्रोध, शोक
(B) सहानुभूति, कर्तव्यपालन, संतुष्टि, विश्वास, क्रोध, शोक, ईर्ष्या
(C) क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय, निराशा, भाईचारा, कर्तव्यशीलता
(D) आशा, उत्फुल्लता, प्रसन्नता, मुस्कान, निश्चिंतता, संतुष्टि, आत्मविश्वास

Q22. हम कार्य सिद्धि और सफलता के बहुत पास कब होते हैं ?
(A) जब हम जीवन में नकारात्मक सोच भर देते हैं।
(B) जब हम परिश्रम के स्थान पर चतुराई का सहारा लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं।
(C) जब हम क्रोध, शोक, ईर्ष्या, चिंता, भय आदि घातक मनोभावों को आश्रय देते हैं।
(D) जब हम आशा, उत्फुल्लता और आत्मविश्वास की ऊर्जा से ओतप्रोत होते हैं ।

Q. 23 to 27 an : The following table gives the percentage of marks obtained by seven examination. Read the data carefully and answer the questions:

प्र. 23 से 27 : निम्न तालिका एक परीक्षा में सात छात्रों द्वारा अलग-अलग छह विषयों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को दर्शाती है । आँकड़ों को सावधानीपूर्वक पढ़िए एवं प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

image 3
UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022 5

Q23. अंग्रेजी में सभी सात छात्रों द्वारा प्राप्त लगभग औसत अंक कितने हैं ?
What are the approximate average marks obtained by all the seven students ir English ?
(A) 75
(B) 93
(C) 89
(D) 84

Q24. सभी छह विषयों में एहान द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने हैं ?
What was the aggregate marks obtained by Ehan in all the six subjects?
(A) 108
(B) 442
(C) 419
(D) 309

Q25. निम्न में से किस विषय में कुल प्रतिशत न्यूनतम है ?
(A) इतिहास
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) गणित
In which subject the overall percentage is lowest ?
(A) History
(B) Hindi
(C) English
(D) Maths

Q26. बृजेश का कुल प्रतिशत (लगभग) कितना है ?
What is the overall (approximate) of Brijesh ?
(A) 55%
(B) 83%
(C) 78%
(D) 71%

Q27. सभी विषयों में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
The number of students who obtained 60% and above marks in all subjects are :
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) 1

प्र. 28 से 32 : निम्न तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
पूर्व के वर्षों में X कंपनी द्वारा निर्मित (हजारों में) 5 प्रकार की कारों (A, B, C, D, E) की संख्या के आँकड़े नीचे दिये गए हैं :

image 4
UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022 6

Q28. वर्ष 2016 से 2021 तक कार “ A के उत्पादन में अनुमानित वृद्धि कितने प्रतिशत की थी ?
What was the approximate percentage increase in the production of car ‘A’ from 2016 to 2021 ?
(A) 9.80%
(B) 14.5%
(C) 12.63%
(D) 10.87%

Q29. पिछले वर्षों में किस प्रकार की कार के उत्पादन में सतत वृद्धि दर्ज की गई ?
Which type of car registered continuous increase in production over the years?
(A) B
(B) इनमें से कोई नहीं / None of these
(C) A
(D) D

Q30. वर्ष 2016 से 2021 के दौरान X कंपनी द्वारा निर्मित कारों में से किस प्रकार की कार की संख्या अधिकतम है?
Which type of cars manufactured by company X during 2016 to 2021 is the maximum?
(A) D
(B) A
(C) B
(D) E

Q31. वर्ष 2018 से 2021 के दौरान कार ‘D’ के उत्पादन में लगभग कितने प्रतिशत की कमी हुई ?
What was the approximate percentage decrease in production of car ‘D’ from 2018 to 2021?
(A) 8.63%
(B) इनमें से कोई नहीं / None of these
(C) 4.35%
(D) 6%

Q32. वर्ष 2016 में कार ‘E’ का उत्पादन, वर्ष 2019 में कार ‘B’ के उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत था ? The production of car ‘E’ in the year 2016 was approximately what percent of the production of car ‘B’ in the year 2019?
(A) 47.23%
(B) 53.5%
(C) 61.7%
(D) 86.95%

प्र. 33 से 37 : निम्न चार्ट एक पुस्तक के प्रकाशन में किये गये खर्च का प्रतिशत वितरण दर्शाता है । पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
Q. 33 to 37 : The following chart shows the percentage distribution of the expenditure incurred in publishing a book. Study the pie chart and answer the questions based on it:

image 5
UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022 7

Q33. संवर्धन लागत पर किये गये खर्च के अनुरूप खण्ड (सेक्टर) का केंद्रीय कोण क्या है ?
What is the central angle of the sector corresponding to the expenditure incurred on promotion cost?
(A) 18°
(B) 8°
(C) 25°
(D) 12°

Q34. पुस्तक का मूल्य, लागत मूल्य से 20% ऊपर अंकित किया गया है। यदि पुस्तक का अंकित मूल्य ₹ 160 है, तो पुस्तक की एक प्रति में उपयोग किये गये कागज की लागत क्या है ?
The price of the book is marked 20% above the Cost Price If the marked price of the book is ₹ 160, then what is the cost of the paper used in a single copy of the book ?
(A) ₹45
(B) ₹44.25
(C) ₹40
(D) ₹46.67

Q35. यदि 5200 प्रतियों का प्रकाशन किया गया और उसकी परिवहन लागत की राशि ₹80,500 है, तो पुस्तक की अनुमानित विक्रय कीमत क्या होनी चाहिए ताकि प्रकाशक 25% का लाभ अर्जित कर सकें ?
If 5200 copies are published and the transportation cost on them amounts to ₹ 80,500, then what should be the approximate selling price of the book so that the publisher can earn a profit of 25% ?
(A) ₹387.02
(B) ₹395
(C) ₹390
(D) 385.5

Q36. पुस्तक की रॉयल्टी, मुद्रण लागत से कितने प्रतिशत कम है ?
Royalty on the book is less than the printing cost by:
(A) 25%
(B) 20%
(C) 15%
(D) 10%

Q37. यदि पुस्तकों की एक निश्चित मात्रा के लिए प्रकाशक को ₹20,600 मुद्रण लागत के रूप में देना होता है, तो इन पुस्तकों के लिए रॉयल्टी क कितनी रकम देनी होगी ?
If for a certain quantity of books, the publisher has to pay ₹20,600 as printing cost, then what will be the amount of royalty to be paid for these books?
(A) ₹9,450
(B) ₹13,820
(C) ₹16,480
(D) ₹11,200

प्र. 38 से 42 : निम्न रेखा ग्राफ एक कंपनी द्वारा वर्ष कंपनी की निर्यात की रकम का अनुपात दर्शाता है : Q. 38 to 42 : The following line graph gives the ratio of the amount of imports by a company to the amount of exports from that company over the period from 2001 to 2007 :

image 6
UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022 8

Q38. किस वर्ष में कंपनी के आयात, निर्यात के अल्पतम अनुपातिक थे ?
The imports were minimum proportionate to the exports of the company in the year:
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2004
(D) 2003

Q39. यदि वर्ष 2004 में आयात ₹240 करोड़ था और वर्ष 2004 एवं 2005 का कुल संयुक्त निर्यात ₹ 500 करोड़ था, तो वर्ष 2005 में आयात कितना था ?
(A) ₹200 करोड़
(B) ₹450 करोड़
(C) ₹420 करोड़
(D) 7250th(15)
If the imports in 2004 was ₹240 crores and the total exports in the years 2004 and 2005 together was ₹500 crores then the imports in 2005 was :
(A) ₹ 200 crores
(B) ₹ 450 crores
(C) ₹420 crores
(D) ₹250 crores

Q40. यदि 2002 में कंपनी का आयात ₹260 करोड़ था, तो 2002 में कंपनी से निर्यात था :
(A) ₹360 करोड़
(B) ₹275 करोड़
(C) ₹310 करोड़
(D) ₹325 करोड़
If the imports of the company in 2002 was ₹260 crores, then exports from the company in 2002 was :
(A) ₹360 crores
(B) ₹275 crores
(C) ₹310 crores
(D) ₹325 crores


3 thoughts on “UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!