Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. 1991 के आर्थिक सुधारों के द्वारा निम्न में से किस | समस्या की ओर ध्यान दिया गया था ?
(A) भारतीय रुपये का मूल्यहास
(B) यह सभी
(C) आर्थिक नीति की असफलता
(D) विदेशी मुद्रा भंडार में संकट
Which among the following was the issue being addressed through the Economic Reforms of 1991 ?
(A) Depreciation of the Indian rupee
(B) All of these
(C) Economic policy failure
(D) Crisis in Foreign Exchange Reserves

Q62. “हालमार्क” लोगो का उपयोग निम्न में से किसके लिए होता है ?
(A) कृषि उत्पाद
(B) इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ
(C) विद्युत वस्तुएँ
(D) ज़ेवर
“Hallmark” is used as a logo for which one of the following ?
(A) Agricultural products
(B) Electronic goods
(C) Electrical goods
(D) Jewellery

Q63. वे आदर्श हैं जिन्हें राज्य को नीतियों का निर्माण करते समय ध्यान में रखना चाहिए ।
(A) मौलिक अधिकार
(B) समाजवाद
(C) गाँधीवादी सिद्धांत
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
_______are the ideals that a state must keep in mind while framing policies.
(A) Fundamental Rights
(B) Socialism
(C) Gandhian Principles
(D) Directive Principles of State Policy

Q64. निम्न में से किसमें मौलिक कर्तव्यों को उल्लेखित किया गया है ?
(A) भाग-IV क
(B) अनुसूची IV-क
(C) भाग-III
(D) भाग-IV
The Fundamental Duties are mentioned in which among the following?
(A) Part-IV A
(B)Schedule IV-A
(C) Part-III
(D) Part-IV

Q65. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 किसके बारे में है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) संघ की राजभाषा
(C) राज्यपाल द्वारा विशेष संबोधन
(D) संसद का संविधान
Article 343 of Indian Constitution is about:
(A) The President of India
(B) Official language of the Union
(C) Special address by the Governor
(D) Constitution of Parliament

Q66. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “धन विधेयक” को परिभाषित करता है ?
(A) अनुच्छेद 110
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) अनुच्छेद 112
(D) अनुच्छेद 111
Write the name of Article which defines the Money Bill.
(A) Article 110
(B) None of these
(C) Article 112
(D) Article 111

Q67. निम्न में से कौन सा इन्द्रधनुष के सात रंगों में से एक रंग नहीं है ?
(A) नीला
(B) सफेद
(C) नारंगी
(D) बैंगनी
Which of the following is not among the seven colours of the rainbow?
(A) Blue
(B) White
(C) Orange
(D) Violet

Q68. निम्न में से किस गैस को ग्रीनहाऊस गैस के रूप में नहीं जाना जाता है ?
(A) मेथैन
(B) आर्गन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Which of the following gases is not known as greenhouse gas?
(A) Methane
(B) Argon
(C) Carbon dioxide
(D) Nitrous oxide

Q69. वाशिंग सोडा किसका प्रचलित नाम है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) पोटैशियम कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट
Washing Soda is the common name for :
(A) Calcium carbonate
(B) Potassium carbonate
(C) Sodium carbonate
(D) Magnesium carbonate

Q70. निम्न में से कौन सी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा-निवृत्ति की सही आयु है ?
(A) 65 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 62 वर्ष
Which among the following is the correct age of retirement of Judge of Supreme Court ?
(A) 65 years
(B) 58 years
(C) 60 years
(D) 62 years

Q71. पौधे अपने पोषक तत्त्व मुख्यत: कहाँ से प्राप्त करते हैं ?
(A) क्लोरोफिल
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रकाश
(D) मिट्टी
Where do plants receive their nutrients mainly from ?
(A) Chlorophyll
(B) None of these
(C) Light
(D) Soil

Q72. (6.25-2.23)x(3.35-2.23)+(0.0016-2.987)=
(A) 1.317
(B) 1.617
(C) 1.517
(D) 1.417

Q73. किसान विकास पत्र में मनोज की बचत का एक तिहाई हिस्सा, पब्लिक प्रोविडेंट फंड में उसकी बचत के आधे के बराबर है। यदि उसके पास कुल बचत के रूप में ₹ 1,50,000 हैं, तो उसने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कितने की बचत की है ?
One-third of Manoj’s savings in Kisan Vikas Patra is equal to one-half of his savings in Public Provident Fund. If he has ₹ 1,50,000 as total savings, how much has he saved in Public Provident Fund ?
(A) ₹20,000
(B) ₹60,000
(C) 80,000
(D) ₹45,000

Q74. 7 क्रमिक संख्याओं का औसत 20 है । इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या है :
The average of 7 consecutive numbers is 20. The largest of these numbers is :
(A) 25
(B) 24
(C) 23
(D) 18

Q75. ओजोन होल (Hole) किससे संबंधित है ?
(A) ओजोन परत में घनत्व में वृद्धि से ।
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) समताप मंडल में ओजोन परत की मोटाई में कमी से ।
(D) क्षोभ मंडल में ओजोन परत में वृद्धि से ।
Ozone hole refers to:
(A) Increase in density in ozone layer.
(B) None of these
(C) decrease in thickness of ozone layer in stratosphere.
(D) increase in the ozone layer in troposphere.

image 9
UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022 2

Q77. “धरेश” का सही संधि विच्छेद है
(A) धरा: + अश
(B) धरा + इश
(C) धरा + ईश
(D) धर + ईश

Q78. समश्रुत शब्द ‘अलि-अली’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या है ?
(A) कंधा हिस्सा
(B) दसन-दर्शन
(C) दमन-दामन
(D) भौंरा-सखी

Q79. “नागर” का पर्यायवाची शब्द है
(A) नगर
(B) देवनागरी
(C) चतुर
(D) ढोल

Q80. “संन्यासी” का विलोम शब्द है
(A) संतापी
(B) इनमें से कोई नही
(C) गृहस्थ
(D) विरक्त


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

3 thoughts on “UPSSSC PET Official Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | UP PET Official Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!