UPSSSC PET Answer Key 29 Oct 2023 1st Shift | UP PET Answer Key 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान 16 अगस्त, 1946 को “प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस” मनाया था ?
(A) मुस्लिम लीग
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) आज़ाद हिंद फौज़ (INA)
(D) स्वराज पार्टी

Q42. “लेक तुर्काना” दुनिया की सबसे बड़ी रेगिस्तानी झील है, यह दुनिया के निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) तुर्किए
(C) केन्या
(D) ओमान

Q43. निम्नलिखित में से किसके द्वारा 1936 में पहली बार भारत के वन प्रकारों का वर्गीकरण किया गया था ?
(A) सर एच. जी. चैंपियन
(B) जादव पायेंग
(C) डिट्रिच ब्रैंडिस
(D) ई.पी. स्टीबिंग

Q44. निम्नलिखित नदियों को उन राज्यों के आधार पर सुमेलित करें जिनमें वे बहती हैं :
(i) कामेंग (a) ओडिशा
(ii) बैतरणी (b) महाराष्ट्र
(iii) गिरना (c) छत्तीसगढ़
(iv) हसदेव (d) असम
(A) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(b), (iv)-(a)
(B) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(c)
(C) (i) (d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)
(D) (i)-(b), (ii)-(c), (iii)-(c), (iv)-(d)

Q45. चबीमुरा, जो कि गोमती नदी के तट पर खड़ी पहाड़ी दीवार पर चट्टान पर की गई नक्काशी के पैनलों के लिए प्रसिद्ध है. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) मेघालय

Q46. भारत की पंचवर्षीय योजना के किस संस्करण को “गाडगिल योजना” के नाम से भी जाना जाता था ?
(A) दूसरी
(B) पहली
(C) तीसरी
(D) चौथी

Q47. 1981 के किस अधिनियम के माध्यम से संसद द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के निर्माण को मंजूरी दी गई थी ?
(A) अधिनियम 62
(B) अधिनियम 61
(C) अधिनियम 63
(D) अधिनियम 64

Q48. भारत में राष्ट्रव्यापी जीएसटी का विचार निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
(A) राजा चेलैया समिति
(B) रेखी समिति
(C) केलकर टास्क फोर्स
(D) नरसिम्हम समिति

Q49. भारत की दुग्ध क्रांति के चरण I ( 1970-1980) को विश्व खाद्य कार्यक्रम के माध्यम से निम्नलिखित में से किसके द्वारा उपहार में दिए गए स्किम्ड दूध पाउडर और मक्खन तेल (बटर ऑयल) की बिक्री से वित्त पोषित किया गया था ?
(A) यूरोपीय संघ (तब ईईसी)
(B) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)
(C) खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ)
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)

Q50. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन को किया गया था । उद्घाटन संसद भवन (अब पुराना) में प्रिंसेस के चैंबर में हुआ था ।
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 28 जनवरी, 1950
(C) 25 जनवरी, 1950
(D) 28 जनवरी, 1948

Q51. राजस्थान पहला राज्य था जहाँ वर्ष 1959 में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी । इसे सबसे पहले राजस्थान के किस जिले में लागू किया गया था ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) सिरोही

Q52. बैंकों के राष्ट्रीयकरण के प्रथम चरण के दौरान किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं किया गया था ?
(A) देना बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) विजया बैंक

Q53. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता राज्यसभा विधान परिषद् से अलग करती है ?
(A) सदस्यों का नामांकन
(B) अप्रत्यक्ष चुनाव
(C) सदस्यता का कार्यकाल
(D) महाभियोग की शक्ति

Q54. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ मलेरिया के इलाज के लिए दवा प्रदान करता है ?
(A) बाँस का पेड़
(B) सिनकोना का पेड़
(C) नीलगिरि का पेड़
(D) जिन्कगो का पेड़

Q55. तारों के चमकने का कारण क्या है ?
(A) धूल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) बादलों द्वारा प्रकाश का आंतरिक परावर्तन
(C) तारों के प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) पानी की बूँदों द्वारा प्रकाश का परिक्षेपण

Q56. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से अपनाए गए हैं ?
(A) यूक्रेन
(B) आयरलैंड
(C) कनाडा
(D) यू. एस. ए.

Q57. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने लोकसभा और विधान सभाओं दोनों में एंग्लो-इंडियन के नामांकन को समाप्त कर दिया है ?
(A) 101वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(B) 100वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(C) 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(D) 107वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

Q58. पूरी दुनिया में सबसे तेजी से घटने वाला संसाधन निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) सूरज की रोशनी
(B) वन
(C) वायु
(D) पानी

Q59. चार वर्ष पहले, देव और दिनेश की औसत आयु 20 वर्ष थी। यदि आज देव, दिनेश और चिंतन की औसत आयु 25 वर्ष है, तो 7 वर्ष बाद चिंतन की आयु क्या होगी ?
(A) 34 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 36 वर्ष
(D) 38 वर्ष

Q60. निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा ?
2.4 x 0.72 x 4.5/0.18 x 0.06 x 0.9 X 3

(A) 1800
(B) 963
(C) 2400
(D) 2700