Q81. भारतीय सेना के लिए पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र (पीएईसी) का उद्घाटन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में किया गया है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मुंबई
(C) लद्दाख
(D) नई दिल्ली
Q82. “SANGRAH – राष्ट्रों के लिए सुरक्षित भोजन : वैश्विक खाद्य नियामक प्राधिकरण हैंडबुक” दुनियाभर के 76 देशों के खाद्य नियामक प्राधिकरणों का एक व्यापक डेटाबेस है। SaNGRAH न केवल हिंदी और अंग्रेजी में बल्कि छह भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। यह निम्नलिखित में से किस भाषा में उपलब्ध नहीं है ?
(A) गुजराती
(B) कन्नड़
(C) उड़िया
(D) मराठी
Q83. निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की योजना” शुरू की है ?
(A) परिवार और स्वास्थ्य मामलों का मंत्रालय
(B) शहरी विकास मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
Q84. पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देने के लिए महिला एवं बाल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का कौन सा संस्करण प्रस्तावित किया गया है ?
(A) 6वाँ
(B) 7वाँ
(C) 5वाँ
(D) 4वाँ
Q85. वर्ष 2023 के लिए 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की थीम का नाम बताएँ ।
(A) सतत विकास के लिए सहकारी समितियाँ ।
(B) विश्वास का पुनर्निर्माण और वैश्विक एकजुटता को फिर से जागृत करना ।
(C) एक वाटरशेड पल: इंटरलॉकिंग लिए परिवर्तनकारी समाधान ।
(D) आशाओं के माध्यम से लचीलापन बनाना ।
Q86. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की तीसरी वर्षगाँठ के जश्न के दौरान लॉन्च किए गए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की टैगलाइन क्या है ?
(A) हर जन साक्षर
(B) जन जन साक्षर
(C) जन साक्षर
(D) भारत साक्षर
Q87. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में IBSA विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) भारतीय महिला ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) क्रिकेट टीम
(B) भारतीय महिला ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) फुटबॉल टीम
(C) भारतीय पुरुष ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) क्रिकेट टीम
(D) भारतीय पुरुष ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) फुटबॉल टीम
Q88. जिम स्केया को 26 जुलाई, 2023 को नैरोबी, केन्या में आयोजित आईपीसीसी के 59वें सत्र में सातवें मूल्यांकन चक्र के लिए आईपीसीसी (जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल) अध्यक्ष के लिए चुना गया है। वह निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) सिंगापुर
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q89. हाल ही में, यूरोपीय आयोग ने डेटा गोपनीयता ढाँचे के लिए अपना पर्याप्तता निर्णय अपनाया । पर्याप्तता निर्णय के आधार पर, व्यक्तिगत डेटा यूरोपीय संघ से निम्नलिखित में से किस देश की कंपनियों में स्वतंत्र रूप से प्रवाहित हो सकता है
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) फ़्रांस
(D) यू. एस. ए.
Q90. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व खनन कांग्रेस (WMC 2023) के किस संस्करण की मेजबानी की है ?
(A) 25वें
(B) 26वें
(C) 27वें
(D) 28वें
Q91. भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 मार्च
(B) 14 जुलाई
(C) 9 अगस्त
(D) 14 दिसंबर
Q92. दि नेशनल मिशन फॉर सस्टेनिंग दि हिमालयन इकोसिस्टम (एनएमएसएचई) जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीसीसी) के तहत मिशन है। एनएपीसीसी के अंतर्गत कुल कितने मिशन लॉन्च किए गए हैं ?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 8
Q93. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) की स्थापना 1909 में मैसूर शाही परिवार, भारत सरकार और निम्नलिखित में से किस उद्योगपति के बीच एक साझेदारी द्वारा की गई थी ?
(A) कस्तूरभाई लालभाई
(B) टी.वी. सुंदरम अयंगर
(C) जमशेदजी नुसरवानजी टाटा
(D) दिनशॉ पेटिट
Q94. “पांगी घाटी” भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) लद्दाख
Q95. कोलकाता में स्थित पैट विलियम्सन ग्राउंड निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित है ?
(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
Q96. संतमालिया हिरण अभयारण्य भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) दादरा और नगर हवेली
(B) पुडुचेरी
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
Q97. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल का गठन नहीं करता है ?
(A) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(B) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(C) प्रत्येक राज्य की विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
(D) विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
Q98. निम्नलिखित में से किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है ?
(A) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन)
(B) अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (इंटरनेशनल मेरीटाइम ऑर्गेनाइजेशन)
(C) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी)
(D) खाद्य और कृषि संगठन (फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन)
Q99. निम्नलिखित में से कौन सी कोमोरोस संघ की राजधानी है ?
(A) निकोसिया
(B) आक्रा
(C) मोरोनी
(D) हरारे
Q100. निम्नलिखित में से किसने “निरुक्त व्युत्पत्ति- विज्ञान, भाषाशास्त्र और शब्दार्थ विज्ञान पर सबसे पुराना भारतीय ग्रंथ” नामक पुस्तक लिखी थी ?
(A) महर्षि पतंजलि
(B) कालिदास
(C) श्री यस्काचार्य
(D) कल्हण
How to Download UPSSSC PET Answer Key 2023
Follow these steps to download the UPSSSC PET Answer Key 2023 and Question Paper PDF
- Click on the UPSSSC PET Answer Key 2023 PDF download link given below or visit the website upsssc.gov.in
- Download the UPSSSC UP PET Question Paper 2023 and Answer Key PDF from the direct link given below and match with the options marked by the candidate
नोट: UPSSSC PET परीक्षा का पेपर व उत्तर कुंजी पीडीएफ़ के लिए अभी टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें।
How to check UPSSSC PET Answer Key 2023?
Check UPSSSC PET Answer Key 2023 from the website upsssc.gov.in or from the direct link given here.
How to download UPSSSC PET Today’s Question Paper PDF?
Download Today’s UPSSSC PET Question Paper PDF from the link given here or join the telegram group Examzy
What is the exam date of UPSSSC PET 2023?
28 and 29 October 2023