UPSSSC PET Answer Key 6 Sep 2025 Evening Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. जब रासायनिक अभिक्रिया ऊष्मा ऊर्जा को अवशोषित करती है तो अभिक्रिया मिश्रण के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A) ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है
(B) तापमान गिरता है
(C) तापमान वही रहता है
(D) तापमान बढ़ जाता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q42. प्रश्न काल और दिन के एजेंडे के बीच के समय अंतराल को __ कहा जाता है ।
(A) शून्य काल
(B) तारांकित प्रश्न काल
(C) आधा घंटा
(D) पहला घंटा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q43. किसी देश के छोटे, अक्सर शत्रुतापूर्ण इकाइयों में विभाजन को कौन-सा शब्द दर्शाता है ?
(A) संघवाद
(B) बाल्कनीकरण
(C) उपनिवेशवाद
(D) विलयन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q44. 2 संख्याओं का गुणनफल 1530 है और उनका म.स.प. 15 है, तो उनका ल.स.प. क्या है ?
(A) 102
(B) 84
(C) 120
(D) 112
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q45. “डेवलपमेंट प्लानिंग-द इंडियन एक्स्पीरियन्स” पुस्तक __ द्वारा लिखी गई थी ।
(A) एस.एन. सेन
(B) एडम स्मिथ
(C) अमर्त्य सेन
(D) सुखमय चक्रवर्ती
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q46. छांदोग्य उपनिषद स्पष्ट रूप से निम्नलिखित में से किस आश्रम को संदर्भित करता है ?
(A) केवल गृहस्थ और ब्रह्मचर्य
(B) ब्रह्मचर्य, गृहस्थ और वानप्रस्थ
(C) केवल ब्रह्मचर्य और संन्यास
(D) केवल गृहस्थ और वानप्रस्थ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q47. जस्टिन ट्रूडो, जिन्होंने 6 जनवरी, 2025 को अपने इस्तीफे की घोषणा की, किस देश के प्रधानमंत्री थे ?
(A) न्यूज़ीलैंड
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q48. एक सही घड़ी की मिनट की सुई 2 घंटे 20 मिनट में कितनी कोणीय दूरी तय करेगी ?
(A) 520°
(B) 320°
(C) 140°
(D) 840°
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q49. ‘इकॉनॉमिक हिस्टरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसके द्वारा प्रकाशित की गई थी ?
(A) आर.सी. दत्त
(B) एस.एन. सेन
(C) एम.जी. रानाडे
(D) बी.जी. तिलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q50. 2 एम्पियर विद्युत धारा प्रवाहित करने वाले तार के दो बिंदुओं के बीच विभवांतर 0.1 वोल्ट है । इन बिंदुओं के बीच प्रतिरोध क्या है ?
(A) 2 ओम
(B) 0.05 ओम
(C) 20 ओम
(D) 0.5 ओम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q51. जून में स्टोर K और L द्वारा बेचे गए लैपटॉप और मई में I और M द्वारा बेचे गए लैपटॉप का अनुपात क्या है ?
(A) 100 : 149
(B) 21 : 37
(C) 25 : 37
(D) 29 : 37
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q52. जुलाई और अक्टूबर में स्टोर J द्वारा बेचे गए लैपटॉप की संख्या मई और जून में स्टोर M द्वारा बेचे गए लैपटॉप का कितना प्रतिशत है ?
(A) 66.81%
(B) 69.18%
(C) 78.32%
(D) 98.33%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q53. यदि जून में स्टोर L द्वारा बेचे गए 37.5% लैपटॉप दोषपूर्ण हैं, तो जून में स्टोर L द्वारा बेचे गए गैर-दोषपूर्ण लैपटॉप ज्ञात कीजिए ।
(A) 175
(B) 145
(C) 125
(D) 142
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q55. मई में स्टोर K, L और M द्वारा बेचे गए लैपटॉप की औसत (लगभग) संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 313
(B) 263
(C) 256
(D) 231
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q56. सुकेत की तीन बेटियाँ हैं और प्रत्येक बेटी का एक भाई है । परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q57. 2025 में कुल कितने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें एक युगल मामला (एक के रूप में गिना गया) भी शामिल है ?
(A) 139
(B) 140
(C) 145
(D) 135
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q58. निम्नलिखित में से कौन-से वन खारे पानी के अनुकूल हैं ?
(A) सदाबहार
(B) पर्णपाती
(C) मैंग्रोव
(D) काँटेदार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q59. भारत अपनी भूमि सीमा कितने देशों के साथ साझा करता है ?
(A) 9
(B) 6
(C) 5
(D) 7
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q60. भारतीय संविधान की अनुच्छेद 129 के तहत, __ को अभिलेख का न्यायालय घोषित किया गया है ।
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) जिला न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय
(D) ग्राम न्यायालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं