Q61. निम्नलिखित में से कौन-सी अभाज्य संख्या नहीं है ?
(A) 29
(B) 57
(C) 47
(D) 53
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q62. सुभाष चंद्र बोस को भारतीय स्वतंत्रता लीग की अध्यक्षता किसने सौंपी ?
(A) रास बिहारी बोस
(B) मौलाना आज़ाद
(C) नेहरू
(D) गाँधीजी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q63. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ? 4, 12, 36, 108, 324, ?
(A) 972
(B) 475
(C) 680
(D) 520
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q64. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ?
(A) 1966
(B) 1986
(C) 1996
(D) 1976
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q65. रसिया गीत किस राज्य का क्षेत्रीय गीत है ?
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q66. 26 दिसंबर, 2024 को किस देश ने बायरक्टर अकिंसी ड्रोन से सुपरसोनिक मिसाइल UAV-122 का सफल परीक्षण किया ?
(A) इज़राइल
(B) रूस
(C) तुर्की
(D) ईरान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q67. त्रिपिटक के किस भाग में बुद्ध की पारंपरिक शिक्षाएँ हैं ?
(A) दीपवंश
(B) सुत्त पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) विनय पिटक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q68. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) ब्रुसेल्स
(B) पेरिस
(C) जिनेवा
(D) मॉन्ट्रियल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q69. विभवान्तर मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) ओममीटर
(C) एमीटर
(D) बोल्टमीटर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q70. अभ्यास साइक्लोन 2025 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है ?
(A) मिस्र
(B) सऊदी अरब
(C) तुर्की
(D) मालदीव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q71. धन विधेयक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) इसे संसद के किसी भी सदन में पेश नहीं किया जा सकता है
(B) इसे केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है
(C) इसे केवल राज्यसभा में पेश किया जा सकता है
(D) इसे संसद के किसी भी सदन में पेश किया जा सकता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q72. रेगिस्तानी पौधों में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुकूलन सामान्य है ?
(A) चमकीले रंग के फूल
(B) जल भंडारण के लिए मोटे तने
(C) उथली जड़ें
(D) बड़े चपटे पत्ते
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q73. भारत ने 1983 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में किस टीम को हराया था ?
(A) वेस्टइंडीज़
(B) पाकिस्तान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q74. यदि आप किसी संख्या से 1/2 घटाते हैं और परिणाम को 1/2 से गुणा करते हैं, तो आपको 1/8 मिलता है। संख्या क्या है ?
(A) 1 1/4
(B) 3/4
(C) 1/2
(D) 1/4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q75. भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है
(A) कृषि
(B) परिवहन और संचार
(C) व्यापार और वाणिज्य
(D) उद्योग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q76. क्यूबा की राजधानी क्या है ?
(A) प्राग
(B) क्विटो
(C) हवाना
(D) ढाका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q77. 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ से जुड़ा प्रतीक क्या है ?
(A) शेर
(B) साँप
(C) शंख
(D) बैल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q78. निम्नलिखित में से किसे 2024 में पैरा-तैराकी के लिए अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) मिला ?
(A) शरद कुमार
(B) मरियप्पन थंगावेलु
(C) मुरलीकांत राजाराम पेटकर
(D) देवेंद्र झाझरिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q79. भारत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट अलायंस (IBC(A) कब शुरू किया गया था ?
(A) 5 जून, 2023
(B) 22 मई, 2023
(C) 9 अप्रैल, 2023
(D) 3 मार्च, 2023
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q80. ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की ?
(A) गाँधीजी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सी.आर. दास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं