Q21. नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(A) केंटो मोमोटा
(B) लक्ष्य सेन
(C) विक्टर एक्सेलसेन
(D) ली चेउक यिउ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q22. कांगटो भारत की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है जो किस राज्य में स्थित है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q23. 2/5 प्रतिशत रूप में क्या है?
(A) 80%
(B) 25%
(C) 40%
(D) 20%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q24. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में किस तिथि को निधन हो गया?
(A) 30 नवंबर, 2024
(B) 29 दिसंबर, 2024
(C) 25 दिसंबर, 2024
(D) 15 जनवरी, 2025
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q25. निम्नलिखित में से सर्वथा भिन्न ज्ञात कीजिए।
(A) सोना
(B) चांदी
(C) पारा
(D) लोहा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q26. आदि पुराण किस तीर्थंकर की संतचरित संग्रह है?
(A) आदिनाथ
(B) महावीर
(C) पार्श्वनाथ
(D) नेमिनाथ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q27. निर्वात में प्रकाश की गति और माध्यम में प्रकाश की गति के अनुपात को माध्यम का _ कहा जाता है।
(A) आयाम
(B) अपवर्तनांक
(C) आवृत्ति
(D) तरंगदैर्ध्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q28. बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 20 अप्रैल, 1843
(B) 21 अप्रैल, 1843
(C) 20 अप्रैल, 1834
(D) 20 अप्रैल, 1844
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q29. एशियाई खेल कितने वर्षों में एक बार आयोजित होते हैं?
(A) 5 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q30. भारत के _ राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष हैं।
(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q31. पुणे में आयोजित उद्यमिता विकास सम्मेलन 2025 का विषय क्या था?
(A) आत्मनिर्भर भारत के लिए पशुधन उद्यमिता
(B) कृषि-तकनीक में भावी नेताओं का निर्माण
(C) उद्यमियों को सशक्त बनाना पशुधन अर्थशास्त्र में बदलाव लाना
(D) नवाचार के माध्यम से ग्रामीण स्टार्टअप को मज़बूत बनाना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q32. हड़प्पा सभ्यता किस युग से संबंधित है?
(A) पुरापाषाण युग
(B) कांस्य युग
(C) लौह युग
(D) पाषाण युग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q33. 15 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम द्वारा सिंगापुर के मानद नागरिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) उदय कोटक
(B) तरुण दास
(C) एन. चंद्रशेखरन
(D) रतन टाटा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q34. लंदन में ईस्ट इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) दादाभाई नौरोजी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्र. सं. 35 से प्र. सं. 39): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Q35. डाइनिंग टेबल का विक्रय मूल्य और अंकित मूल्य 4:5 के अनुपात में है। यदि दुकानदार को 25% का लाभ मिलता है, तो डाइनिंग टेबल का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A) 6,500 रुपये
(B) 6,400 रुपये
(C) 6,200 रुपये
(D) 6,000 रुपये
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q36. स्मार्ट वॉच और बुक रैक का विक्रय मूल्य 4:5 के अनुपात में है और स्मार्ट वॉच का क्रय मूल्य 4,800 रुपये है। यदि दुकानदार को स्मार्ट वॉच पर उसके अंकित मूल्य का 10% लाभ मिलता है, तो दुकानदार द्वारा बुक रैक पर दी जाने वाली छूट ज्ञात कीजिए।
(A) 250 रुपये
(B) 200 रुपये
(C) 150 रुपये
(D) 100 रुपये
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q37. यदि कंप्यूटर का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20% अधिक है और दुकानदार कंप्यूटर के अंकित मूल्य पर 15% की छूट देता है, तो कंप्यूटर का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(A) 2%
(B) 3%
(C) 5%
(D) 1%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q38. डाइनिंग टेबल और बुक रैक के अंकित मूल्य का औसत ज्ञात कीजिए।
(A) 7,500 रुपये
(B) 9,000 रुपये
(C) 8,500 रुपये
(D) 8,000 रुपये
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q39. यदि सेल फोन के क्रय मूल्य और अंकित मूल्य का अनुपात 3:4 है और दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ 1,200 रुपये है, तो दुकानदार द्वारा दी जाने वाली छूट ज्ञात कीजिए।
(A) 600 रुपये
(B) 900 रुपये
(C) 1,000 रुपये
(D) 800 रुपये
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q40. देश के पर्यावरण का संरक्षण और सुधार तथा वनों और वन्य जीवन की सुरक्षा, _ के अंतर्गत आती है।
(A) अनुच्छेद 48A
(B) अनुच्छेद 46A
(C) अनुच्छेद 44A
(D) अनुच्छेद 43A
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं