UPSSSC PET Answer Key 6 Sep 2025 Morning Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. आशिया का प्रीमियर खाद्य एवं पेय (एफ एण्ड बी) व्यापार प्रदर्शन इंडसफूड 2025 का 8 वाँ संस्करण कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) महात्मा मंदिर, गांधीनगर
(B) इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा
(C) इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली
(D) प्रगति मैदान, नई दिल्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्र. सं. 82 से प्र. सं. 86) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें ।
निम्नलिखित तालिका एक निश्चित वर्ष में 5 विभिन्न किसानों द्वारा उत्पादित फसलों की कुल संख्या (क्विंटल में) दर्शाती है ।

image 2

Q82. तेजा द्वारा उत्पादित औसत फसलें ज्ञात करें।
(A) 738
(B) 656
(C) 612
(D) 574
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q83. रोशन द्वारा उत्पादित कुल फसलें, भार्गव द्वारा उत्पादित कुल फसलों का लगभग कितना प्रतिशत हैं?
(A) 58%
(B) 97%
(C) 72%
(D) 85%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q84. किस किसान ने तीसरी सबसे कम फसलें उगाईं?
(A) भार्गव
(B) रोशन
(C) प्रभाकर
(D) तेजा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q85. सभी किसानों द्वारा उत्पादित कुल सरसों और कुल गेहूँ के बीच अनुपात ज्ञात करें।
(A) 52:17
(B) 229 : 175
(C) 397 : 284
(D) 185:113
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q86. सभी दिए गए किसानों द्वारा उत्पादित राई और जई के औसत के बीच अंतर ज्ञात करें।
(A) 192
(B) 118
(C) 156
(D) 234
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q87. जैविक विविधता (संशोधन) अधिनियम, 2023 कब लागू हुआ?
(A) 5 जून, 2024
(B) 1 अप्रैल, 2024
(C) 1 फरवरी, 2024
(D) 1 जनवरी, 2024
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q88. ऊँट अपने _ में वसा जमा करता है।
(A) हम्प
(B) पाद
(C) पेट
(D) पैर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q89. लीबिया की राजधानी क्या है?
(A) एम्स्टर्डम
(B) त्रिपोली
(C) पोर्ट लुइस
(D) लक्जमबर्ग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q90. काम के बदले अनाज कार्यक्रम का पुनर्गठन किया गया और अक्टूबर 1980 से इसका नाम बदलकर _ कर दिया गया।
(A) रोज़गार सृजन कार्यक्रम
(B) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(C) ग्रामीण रोज़गार गारंटी कार्यक्रम
(D) राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q91. भारत के पश्चिम में कौन-सा सागर स्थित है?
(A) दक्षिण चीन सागर
(B) लाल सागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) अरब सागर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्र. सं. 92 से प्र. सं. 96) : दी गई तालिका चार अलग-अलग कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या और फाइनेंस विभाग में पुरुष कर्मचारियों का प्रतिशत, पुरुष और महिला कर्मचारियों का अनुपात दर्शाती है । कंपनियों में दो अलग-अलग विभाग फाइनेंस और मार्केटिंग हैं ।

image 3

Q92. सभी कंपनियों में पुरुष कर्मचारियों की औसत संख्या क्या है?
(A) 1300
(B) 1500
(C) 1400
(D) 1200
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q93. सभी कंपनियों में मार्केटिंग विभाग में पुरुष और महिला कर्मचारियों के बीच क्या अंतर है?
(A) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(B) 1720
(C) 1680
(D) 1460
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q94. C में फाइनैन्स विभाग में पुरुष कर्मचारियों की संख्या D में मार्केटिंग विभाग के कर्मचारियों की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(A) 77%
(B) 53%
(C) 50%
(D) 43%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q95. D में मार्केटिंग विभाग के कर्मचारियों में पुरुष और महिला की कुल संख्या का अनुपात क्या है?
(A) 8:3
(B) 7:2
(C) 6:1
(D) 4:3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q96. सभी कंपनियों में फाइनैन्स विभाग में महिला कर्मचारियों की औसत संख्या क्या है?
(A) 480
(B) 460
(C) 470
(D) 440
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q97. कौन-सा बड़ा है: √45 या √49 – 1?
(A) √45
(B) √49 – 1
(C) दोनों बराबर हैं
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q98. भारत-पाकिस्तान ने वर्ष 1960 में एक संधि पर हस्ताक्षर किए थे। उस संधि का नाम था
(A) ब्रह्मपुत्र जल संधि
(B) सिंधु जल संधि
(C) यमुना जल संधि
(D) गंगा जल संधि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q99. चंद्रयान-3 किस वर्ष प्रक्षेपित किया गया था?
(A) 2023
(B) 2022
(C) 2021
(D) 2019
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q100. अविकसित अर्थव्यवस्था का अर्थ था
(A) वे देश जिनमें अधिक गरीबी देखी जाती है
(B) वे देश जिनमें प्रति व्यक्ति वास्तविक आय अधिक है
(C) वे देश जिनमें प्रति व्यक्ति वास्तविक आय संतुलित है
(D) वे देश जहाँ प्रति व्यक्ति वास्तविक आय कम है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं