UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Evening Shift: The Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission is continuously conducting the UPSSSC PET Written Exam in various shifts on 06th & 07th September at multiple exam centers across the state. Lakhs of candidates applied for these Preliminary Eligibility Test and appeared or are appearing in the PET Written Exam 2025.
UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Evening Shift

Exam Name: UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025
Exam Organizer: UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date: 07/09/2025
Download Question Paper PDF – Click Here
UPSSSC PET answer key 2025 pdf download, UPSSSC PET answer key 2025 pdf free download, UPSSSC PET answer key 2025 pdf, UPSSSC PET 2025, UPSSSC Answer Key 2025, UPSSSC PET exam questions and answers PDF, UPSSSC PET Answer Key 2025, UPSSSC PET Answer Key 2025 PDF download, UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift, Answer Key UPSSSC PET 2025, UPSSSC PET Paper 7 Sep 2025, UPSSSC PET Answer Key 6 Sep Morning Shift, UPSSSC PET Answer Key, UPSSSC PET Paper PDF 2025
UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift | UPSSSC PET Answer Key
UPSSSC PET Answer Key 6 Sep 2025 Morning Shift | Answer Key |
UPSSSC PET Answer Key 6 Sep 2025 Evening Shift | Answer Key |
UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift | Answer Key |
Q1. नौवीं पंचवर्षीय योजना __ पर केंद्रित थी।
(A) आर्थिक न्याय के साथ विकास
(B) शिक्षा और रोजगार के साथ विकास
(C) रोजगार के साथ विकास
(D) सामाजिक न्याय और समानता के साथ विकास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q2. विनय हंसिका से लंबा है, हंसिका अभय से लंबी है, आलोक अशोक से लंबा है और अशोक विनय से लंबा है। समूह में सबसे छोटा कौन है?
(A) अशोक
(B) हंसिका
(C) आलोक
(D) अभय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q3. 20 दिसंबर, 2024 को भारत सरकार ने हरित और टिकाऊ बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के समर्थन हेतु किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(B) एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB)
(C) विश्व बैंक
(D) एशियाई विकास बैंक (ADB)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q4. 437 और 487 के बीच पूर्ण संख्याओं की संख्या क्या है?
(A) 50
(B) 51
(C) 49
(D) 48
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q5. GATT का तात्पर्य __ से है।
(A) जनरल अग्रिमेंट ऑन टैरिफ्स एण्ड ट्रेड
(B) जनरल अग्रिमेंट ऑन टैक्स एण्ड ट्रेड
(C) जनरल अग्रिमेंट ऑन टेड एण्ड टम्स
(D) जनरल अग्रिमेट ऑन टैरिफ्स एण्ड टैक्स
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q6. इकाई U में उत्पादित सफेद शर्टों की संख्या इकाई P में उत्पादित काले शर्टों की संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 30%
(D) 65%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. किस इकाई के लिए काले शर्ट और सफेद शर्ट की संख्या के बीच का अंतर अधिकतम है?
(A) S
(B) Q
(C) P
(D) R
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. इकाइयों Q और U द्वारा उत्पादित काले शर्टों की संख्या का इकाइयों P और Q द्वारा उत्पादित सफेद शर्टों की संख्या से अनुपात क्या है?
(A) 101:72
(B) 111:72
(C) 101:73
(D) 72:111
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q9. इकाई Q, R और S में उत्पादित काले शर्टों की औसत संख्या क्या है?
(A) 1700
(B) 1850
(C) 1500
(D) 1650
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q10. इकाई S और T द्वारा उत्पादित काले शर्टों की संख्या इकाई S और T द्वारा उत्पादित शर्टों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(A) 600/11%
(B) 700/19%
(C) 800/11%
(D) 800/29%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q11. मंत्री द्वारा प्रस्तावित विधेयक को क्या कहा जाता है?
(A) मंत्री का विधेयक
(B) सरकारी विधेयक
(C) निजी सदस्य का विधेयक
(D) गैर-धन विधेयक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q12. जैन धार्मिक परंपरा में कितने तीर्थंकर हैं?
(A) 14
(B) 24
(C) 12
(D) 22
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को हॉकी के लिए नियमित श्रेणी में 2024 का द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला?
(A) बलजीत सिंह
(B) संदीप सांगवान
(C) हरेंद्र सिंह
(D) धनराज पिल्ले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q14. सुंदरबन किस प्रकार के वनों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मैंग्रोव
(B) सदाबहार
(C) अल्पाइन
(D) शीतोष्ण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q15. 2024 वैश्विक जल निगरानी रिपोर्ट तैयार करने का नेतृत्व किस विश्वविद्यालय ने किया?
(A) भारतीय विज्ञान संस्थान
(B) द ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
(C) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(D) ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q16. दशमलव 0.12 का प्रतिशत रूप क्या है?
(A) 1.2%
(B) 120%
(C) 12%
(D) 0.12%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q17. निम्नलिखित में से सर्वथा भिन्न ज्ञात कीजिए।
(A) लिली
(B) कमल
(C) गुलाब
(D) अंगूर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q18. नॉर्वे की राजधानी है
(A) पॉडगोरिका
(B) ओस्लो
(C) विंडहोक
(D) मनीला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q19. ‘उपनिषद’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) गुप्त अनुष्ठान
(B) किसी के पास बैठना
(C) पवित्र छंद
(D) ईश्वर की शिक्षाएँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q20. भारत का मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) कब प्रक्षेपित किया गया था?
(A) 2013
(B) 2015
(C) 2011
(D) 2017
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं