UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Evening Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. भारत में मजदूरी रोजगार कार्यक्रम को और क्या कहा जाता है?
(A) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(B) राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
(C) सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
(D) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q42. 30 – 31 जनवरी, 2025 को “सुशासन” पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) भोपाल, मध्यप्रदेश
(B) गांधीनगर, गुजरात
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q43. पहला दक्षिण एशियाई खेल किस देश में आयोजित किया गया था?
(A) लाओस
(B) श्रीलंका
(C) इंडोनेशिया
(D) नेपाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q44. भारत में अंतिम ब्रिटिश वायसराय कौन था?
(A) राजगोपालाचारी
(B) रिपन
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) कैनिंग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q45. किस उपन्यासकार द्वारा लिखा गया पहला आँचलिक उपन्यास ‘मैला आँचल’ – 1954, हिन्दी का शुद्ध आँचलिक उपन्यास माना जाता है?
(A) भैरवप्रसाद गुप्त
(B) जगदंबाप्रसाद
(C) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(D) रांगेय राघव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q46. किस उपन्यासकार के प्रमुख उपन्यास ‘रंगभूमि’, ‘गोदान’, ‘प्रेमाश्रम’ आदि उपन्यासों में ग्रामीण जीवन, पीड़ित ग्रामीणों में उभरने वाली चेतना के दर्शन होते हैं?
(A) कमलेश्वर
(B) प्रेमचंद
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) यशपाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q47. किसने ‘देहात की ओर चलो’ इस नारे के अनुकरण पर ग्रामांचलिक साहित्य का आंदोलन शुरू किया?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) महात्मा फुले
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q48. शिवपूजन सहाय द्वारा लिखित __ 1925 आदि उपन्यासों में प्रारंभिक स्तर पर ग्रामांचलिकता के दर्शन होते हैं।
(A) देहाती दुनिया
(B) अरण्यक
(C) घराऊ घटना
(D) रामलाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q49. ग्रामांचलिक साहित्य का प्रारंभ सन् __ के पश्चात् अधिक गति से शुरू हुआ।
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1945
(D) 1954
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q50. सन् __ ई. में संविधान में देश की राजभाषा के रूप में स्वीकृत होने के पश्चात् इसने अब एक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्थान प्राप्त कर लिया है।
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1947
(D) 1952
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q51. संसार में अंग्रेजी व __ भाषा के बाद हिन्दी बोलने वालों की संख्या सर्वाधिक है।
(A) ग्रीक
(B) रुसी
(C) फ्रेंच
(D) चीनी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q52. मुख्यतः खड़ी बोली का विकास किस शताब्दी में हुआ?
(A) चौदहवीं
(B) पंद्रहवीं
(C) उन्नीसवीं
(D) आठरहवीं
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q53. ब्रजभाषा को सूरदास जी ने, अवधी को तुलसीदास जी ने और मैथिली को किसने सिंचित और पल्लवित किया?
(A) घनानंद
(B) विद्यापति
(C) सरला दास
(D) रसखान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q54. किस कवि ने चौदहवीं शताब्दी के प्रारंभ में खड़ी बोली में कविता की रचना की?
(A) अमीर खुसरो
(B) सरला दास
(C) विध्यपति
(D) दूर्जटी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q55. ‘नाच’ तद्भव शब्द है, उसका तत्सम शब्द __ है।
(A) दस
(B) नव
(C) नृत्य
(D) नेह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q56. ‘जो अनुकरण करने योग्य हो’ उसे __ कहते हैं।
(A) अनुकरणीय
(B) अकथनीय
(C) अज्ञेय
(D) अभूतपूर्व
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q57. ‘इंटरनेट क्रांति’ निबंध में इंटरनेट के बारे में चर्चा की है, इंटरनेट का अर्थ __ है।
(A) संबंध
(B) नजरिया
(C) अंतर्जाल
(D) जानकारी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q58. ‘अविष्कार’ एक अशुद्ध शब्द है, निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द का चयन कीजिए।
(A) आविष्कार
(B) अविश्कार
(C) अवीष्कार
(D) आविष्कर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q59. ‘अभिनेता’ पुल्लिंग शब्द है, उसका स्त्रीलिंग रूप __ है।
(A) अबिनेत्री
(B) अभिनय
(C) अभिनेत्री
(D) अभिनेती
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q60. __ रिट तब जारी की जाती है जब न्यायालय पाता है कि कोई विशेष पदधारी कानूनी कर्तव्य नहीं निभा रहा है और इस तरह किसी व्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन कर रहा है।
(A) अधिकार पृच्छा
(B) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(C) उत्प्रेषण
(D) परमादेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं