UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Evening Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1921
(B) 1934
(C) 1922
(D) 1924
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q82. 16 जनवरी, 2025 को पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
(A) अशोक चंद्र
(B) एस. एस. मल्लिकार्जुन राव
(C) अतुल कुमार गोयल
(D) संजीव चड्डा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q83. लोग नदियों की रक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं?
(A) नदी के पानी का उपयोग करने से बचें
(B) पेड़ लगाना बंद करें
(C) और बांध बनाएं
(D) उन्हें प्रदूषित करने से बचें
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q84. जब कई छोटी धाराएँ एक साथ आती हैं तो क्या होता है?
(A) वे एक झरना बन जाती हैं
(B) वे एक बड़ी नदी बनाती हैं
(C) वे सूख जाती हैं
(D) वे समुद्र में बह जाती हैं
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q85. दिए गए शब्द का विपरीत शब्द (विलोम) चुनें। Remote
(A) Isolated
(B) Near
(C) Faraway
(D) Distant
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q86. सार्थक वाक्य बनाने के लिए नीचे दिए गए पांच विकल्पों में से सही उत्तर चुनें। the/steps/old/man/fell/the/down
(A) The old man fell down the steps.
(B) The old man fell the steps down.
(C) The old steps fell the man down.
(D) The old steps down fell the man.
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q87. सही विकल्प से रिक्त स्थान की पूर्ति करें। My brother __ very hard at the moment, because some of his colleagues are off sick.
(A) work
(B) is working
(C) works
(D) working
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q88. 7:10 बजे घड़ी की सुइयों के बीच का कोण क्या होगा?
(A) 155°
(B) 170°
(C) 185°
(D) 165°
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q89. ‘राज्य’ की परिभाषा भारतीय संविधान में __ के अंतर्गत दी गई है।
(A) अनुच्छेद 12
(B) अनुच्छेद 14
(C) अनुच्छेद 13
(D) अनुच्छेद 15
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q90. पुतुल नाच किस भारतीय राज्य का कठपुतली नाट्य रूप है?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) केरल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q91. एक संघीय राज्य की सबसे अच्छी विशेषताएँ हैं
(A) एक-दलीय शासन
(B) सैन्य शासन
(C) राजधानी में पूर्ण शक्ति
(D) केंद्रीय और स्थानीय सरकारों के बीच शक्ति का बँटवारा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q92. मैराथन में भाग लेने वाले औसत पुरुष प्रतिभागियों और मैराथन में भाग लेने वाली औसत महिला प्रतिभागियों के बीच क्या अंतर है?
(A) 660
(B) 550
(C) 450
(D) 350
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q93. 2026 में मैराथन में भाग लेने वाले कुल लोगों की संख्या ज्ञात कीजिए, यदि 2024 और 2025 में भाग लेने वाले औसत लोगों की तुलना में 2026 में कुल प्रतिभागियों की संख्या में 25% की वृद्धि हुई।
(A) 3700
(B) 3775
(C) 3800
(D) 3875
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q94. किस वर्ष अधिकतम लोगों ने मैराथन में भाग लिया?
(A) 2022
(B) 2021
(C) 2025
(D) 2023
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q95. 2021 में मैराथन में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों के प्रतिशत और 2023 में मैराथन में भाग लेने वाले पुरुष प्रतिभागियों के प्रतिशत के बीच क्या अंतर है? (लगभग मान ज्ञात कीजिए)
(A) 7.6%
(B) 6.7%
(C) 4.5%
(D) 5.4%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q96. 2022, 2023, 2024 में मैराथन में भाग लेने वाले पुरुषों की औसत संख्या का 2021, 2022 और 2023 में भाग लेने वाली महिलाओं की औसत संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 28:41
(B) 41:28
(C) 48:51
(D) 51:48
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q97. छठे बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टि-सेक्टोरल टेक्निकल एण्ड इकॉनॉमिक को-ऑपरेशन) शिखर सम्मेलन का मेजबान कौन-सा देश है?
(A) भारत
(B) थाईलैंड
(C) श्रीलंका
(D) म्यान्मार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q98. स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) मोतिलाल नेहरू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q99. __ संसद सदस्यों के बीच आचार संहिता लागू करता है।
(A) अनुशासन समिति
(B) विशेषाधिकार समिति
(C) याचिका समिति
(D) आचार समिति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q100. राम की आयु श्याम की आयु से दोगुनी और सोहन की आयु से आधी है, श्याम मोहन से बड़ा है। सबसे बड़ा कौन है?
(A) राम
(B) मोहन
(C) सोहन
(D) श्याम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं