UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift: The Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission is continuously conducting the UPSSSC PET Written Exam in various shifts on 06th & 07th September at multiple exam centers across the state. Lakhs of candidates applied for these Preliminary Eligibility Test and appeared or are appearing in the PET Written Exam 2025.

UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift

UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift

Exam Name: UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025
Exam Organizer: UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date: 07/09/2025
Download Question Paper PDF – Click Here


UPSSSC PET answer key 2025 pdf download, UPSSSC PET answer key 2025 pdf free download, UPSSSC PET answer key 2025 pdf, UPSSSC PET 2025, UPSSSC Answer Key 2025, UPSSSC PET exam questions and answers PDF, UPSSSC PET Answer Key 2025, UPSSSC PET Answer Key 2025 PDF download, UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift, Answer Key UPSSSC PET 2025, UPSSSC PET Paper 7 Sep 2025, UPSSSC PET Answer Key 6 Sep Morning Shift, UPSSSC PET Answer Key, UPSSSC PET Paper PDF 2025


UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Morning Shift | UPSSSC PET Answer Key

UPSSSC PET Answer Key 6 Sep 2025 Morning ShiftAnswer Key
UPSSSC PET Answer Key 6 Sep 2025 Evening ShiftAnswer Key
UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Evening ShiftComing Soon

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा कलाकार एक प्रसिद्ध मधुबनी चित्रकार हैं ?
(A) भारती दयाल
(B) सुदर्शन कामत
(C) ऋषिकेश शर्मा
(D) स्पूर्ति राव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q2. भारत में थियोसोफिकल सोसायटी का नेता कौन था ?
(A) एनी बेसेंट
(B) एम. जी. रानाडे
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q3. 1 वाट बराबर है
(A) 1 ओम / 1 सेकंड
(B) 1 कूलॉम / 1 सेकंड
(C) 1 एम्पियर / 1 सेकंड
(D) 1 जूल / 1 सेकंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित करता है ?
(A) अल नीनो
(B) तिब्बती पठार
(C) जेट स्ट्रीम्स
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q5. संविधान के अनुच्छेद 44 में कहा गया है कि भारत के पूरे क्षेत्र में राज्य नागरिकों के लिए __ सुरक्षित करने का प्रयास करेगा ।
(A) समान कार्य
(B) समान शिक्षा
(C) समान वेतन
(D) समान नागरिक संहिता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q6. भूमिगत चट्टान परतों के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है जो भूजल का भंडारण और संचरण करती हैं ?
(A) बेसिन
(B) जलभृत
(C) जलग्रहण क्षेत्र
(D) आर्टेसियन कुआँ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q7. शक्ति और ताकत के प्रतीक किस पक्षी को दिसंबर 2024 में आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था ?
(A) अमेरिकन रॉबिन
(B) पेरेग्रीन फाल्कन
(C) बाल्ड ईगल
(D) गोल्डन ईगल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q8. विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा निवारण दिवस 2025 का विषय क्या है ?
(A) “पुनर्स्थापना । भूमि । पुनर्प्राप्ति ।”
(B) “भूमि के लिए एकजुट । हमारी विरासत । हमारा भविष्य ।”
(C) “भूमि को पुनर्स्थापित करें । अवसरों का लाभ उठाएँ ।”
(D) “उसकी भूमि । उसके अधिकार ।”
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्र. सं. 9 – 13) : तालिका का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें ।
कंपनी XYZ ने एक कार्यशाला आयोजित की । विभिन्न शहरों से कार्यशाला के लिए पंजीकृत लोगों की संख्या और पुरुष और महिला का अनुपात दिया गया है ।

image 4

Q9. बेंगलूरु से पुरुष रजिस्टर की कुल संख्या नागालैण्ड से कुल महिला रजिस्टर का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 156.3%
(B) 157.5%
(C) 166.66%
(D) 196.3%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q10. चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली से कार्यशाला के लिए पंजीकृत लोगों की औसत संख्या क्या है ?
(A) 1750
(B) 1285
(C) 1459
(D) 1432
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q11. बेंगलूरु और दिल्ली से कुल महिला रजिस्टर की संख्या और पटना और नागालैण्ड से कुल पुरुष रजिस्टर की संख्या के बीच क्या अंतर है ?
(A) 215
(B) 200
(C) 259
(D) 211
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q12. कार्यशाला की महिला शुल्क ₹ 200 है और पुरुष शुल्क ₹ 250 है, तो चेन्नई से कंपनी ने कितनी राशि अर्जित की ?
(A) ₹ 3,60,000
(B) ₹ 2,50,000
(C) ₹ 2,90,000
(D) ₹ 3,90,000
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q13. हैदराबाद में महिला रजिस्टर और पटना में पुरुष रजिस्टर के बीच क्रमशः अनुपात क्या है ?
(A) 11 : 7
(B) 13 : 4
(C) 11 : 3
(D) 12 : 7
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q14. मौर्य वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) कालाशोक
(B) बिम्बिसार
(C) अशोक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को उपयुक्त विकल्प से बदलें । 3, 3, 4.5, 9, 22.5, ?
(A) 67.5
(B) 55
(C) 24
(D) 27.3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q16. गढ़वाली किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q17. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में किस दिन को “प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस” के रूप में मनाया गया ?
(A) 13 अगस्त, 1946
(B) 14 अगस्त, 1946
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 16 अगस्त, 1946
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q18. 55 वीं विश्व आर्थिक मंच वार्षिक बैठक, 2025 कहाँ आयोजित की गई थी ?
(A) बर्न, स्विट्ज़रलैंड
(B) दावोस-क्लोस्टर्स, स्विट्ज़रलैंड
(C) ज्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(D) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q19. दक्षिण एशिया में पहली नगरीय सभ्यता कौन-सी थी ?
(A) चीनी सभ्यता
(B) हड़प्पा सभ्यता
(C) मिस्र सभ्यता
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q20. 4 अंकों की सबसे छोटी संख्या जो 9 से पूर्णतः विभाज्य है, वह है
(A) 1000
(B) 1018
(C) 1009
(D) 1008
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं