Q41. किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति उत्तर प्रदेश से हुई है ?
(A) कुचिपुड़ी
(B) कथक
(C) कथकली
(D) भरतनाट्यम
Which Indian Classical Dance is originated from Uttar Pradesh ?
(A) Kuchipudi
(B) Kathak
(C) Kathakali
(D) Bharatnatyam
Q42. उत्तर प्रदेश में प्रमुख रबी फसलें कौन सी हैं ?
(A) गेहूँ, चना, मटर, जौ
(B) गेहूँ, मक्का, जौ, अलसी
(C) गेहूँ, कपास, गन्ना, मक्का
(D) ये सभी
Which are major rabi crops in Uttar Pradesh?
(A) Wheat, Gram, Pea, Barely
(B) Wheat, Maize, Barely, Flaxseeds
(C) Wheat, Cotton, Sugarcane, Maize
(D) All of these
Q43. प्रमुख आभूषण बाजार उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) आगरा
(D) इनमें से कोई नहीं
The leading jewellery market is located in which city of Uttar Pradesh ?
(A) Meerut
(B) Kanpur
(C) Agra
(D) None of these
Q44.
का मूल्य =
The value of
(A) 5/7
(B) 4/7
(C) 3/7
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
Q45. एक सेकंड, एक घंटे का कितना दशमलव होता है ?
What Decimal of an hour is a second ?
(A) .0025
(B) .0256
(C) .00027
(D) .000126
Q46. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का योग _ होता है। The sum of first five prime numbers is _
(A) 11
(B) 18
(C) 26
(D) 28
Q47. एक परीक्षा में, 70% अभ्यर्थी भौतिकी में उत्तीर्ण हुए और 80% अभ्यर्थी तर्क में उत्तीर्ण हुए । यदि इन दोनों विषयों में 55% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए ?
In an exam, 70% candidates passed in physics and 80% candidates passed in reasoning. If 55% candidates passed in both these subjects, what percent of candidates failed in both subjects ?
(A) 5%.
(B) 15%
(C) 25%
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
Q48. 10 और 40 के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए। Find the average of all prime numbers between 10 and 40.
(A) 22.5
(B) 23
(C) 23.8
(D) 24.6
Q49. हल कीजिए :
Solve:
323.46 + 23.0 – 443.17 – ? = 303
(A) 0.33
(B) 1.33
(C) 1.23
(D) 0.21
(Q.50 toQ.52): परीक्षा में 100 छात्रों द्वारा संस्कृत और कंप्यूटर में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गीकरण नीचे दिया गया है:
Classification of 100 students based on the marks obtained by them in Sanskrit and Computer in the examination is given below:
Q50. यदि संस्कृत में उच्च अध्ययन के लिए संस्कृत में कम से कम 60% अंक आवश्यक हैं, तो कितने छात्र संस्कृत में उच्च अध्ययन के लिए पात्र होंगे ?
If at least 60% marks in Sanskrit are required for pursuing higher studies in Sanskrit, how many students will be eligible to pursue higher studies in Sanskrit ?
(A) 32
(B) 80
(C) 92
(D) 9
Q51. कुल मिलाकर कम से कम 40% अंक प्राप्त करने वालों की तुलना में कंप्यूटर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या का प्रतिशत लगभग कितना है ?
The percentage of number of students getting at least 60% marks in Computer over those getting at least 40% marks in aggregate is approximately?
(A) 29%
(B) 35%
(C) 41%
(D) 46%
Q52. कंप्यूटर में 40% से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या है ?
The number of students scoring less than 40% marks in Computer are
(A) 20
(B) 34
(C) 27
(D) 44
Q53. निम्नलिखित में से किस फंक्शन की का प्रयोग चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए किया जाता है ?
Which of the following function key is used to rename the selected item?
(A) F1
(B) F3
(C) F2
(D) F4
Q54. दस्तावेज़ का प्रिंट लेने से पहले एक प्रमुख कदम है
(A) दस्तावेज़ को अनसेव करना
(B) पेपर सेटिंग सेट करना
(C) डोक्युमेंट का प्रिंट प्रिव्यु देखना
(D) (B) और (C) दोनों
Which among the following is a major step before taking print of the document?
(A) To unsave the document
(B) To set paper setting
(C) To see print preview of the document
(D) Both (B) and (C)
Q55. MS-वर्ड में, एक कैरेक्टर को आगे ले जाने के लिए किस कीबोर्ड की का उपयोग किया जाता है ?
(A) अप ऐरो
(B) डाउन ऐरो
(C) लेफ्ट ऐरो
(D) राईट ऐरो
In MS-Word, which keyboard key is used to move one character next?
(A) Up Arrow
(B) Down Arrow
(C) Left Arrow
(D) Right Arrow
Q56. स्प्रेडशीट में जटिल गणनाओं को सेट करने का एक आसान तरीका क्या है ?
(A) दशमलव
(B) भिन्न
(C) बूलियन
(D) फंक्शनस
What is an easier way to set up complicated calculations in spreadsheet?
(A) Decimals
(B) Fractions
(C) Booleans
(D) Functions
Q57. पावरपोईंट में स्लाइड में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
What is the shortcut key to insert a hyperlink in the slide in PowerPoint ?
(A) Ctrl+H
(B) Ctrl+K
(C) Ctrl+A
(D) हाइपरलिंक सम्मिलित करना संभव नहीं है। / Not possible to insert Hyperlink
Q58. नगरपालिका प्रशासन की एक विस्तृत प्रणाली की स्थापना के लिए निम्नलिखित में से सबसे प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए।
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) कनिष्क
(D) अकबर
Name the most famous king from the following for the establishment of an elaborate system of municipal administration.
(A) Chandragupta Vikramaditya
(B) Chandragupta Maurya
(C) Kanishkar
(D) Akbar
Q59. ‘वेदों की ओर लौटो’ या ‘वेदों की ओर वापस जाओ’ का नारा किसने दिया ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस
Who gave the slogan “Return to Vedas or ‘Go back to Vedas’ ?
(A) Raja Ram Mohan Roy
(B) Dayanand Saraswati
(C) Vivekananda
(D) Ramkrishna Paramhansa
Q60. राजा कनिष्क के शासनकाल के दौरान दरबारी चिकित्सक का नाम बताइए।
(A) सुश्रुत
(B) कश्यप
(C) चरक
(D) पतंजलि
Name the court physician during the reign of King Kanishka.
(A) Sushrut
(B) Kashyap
(C) Charak
(D) Patanjali