Uttarakhand DElEd Answer Key 2023 | Uttarakhand DElEd Entrance Exam 20 May 2023

Uttarakhand DElEd Answer Key 2023: UK DElEd Answer Key 2023 will be released by the Uttarakhand Board of School Education, Government of Uttarakhand on the official website. UK DElEd Exam 2023 was held on 20 May 2023 at various districts of Uttarakhand. Candidates will be able to download the UK DElEd Answer Key 2023 through the official website or the below article. The detail of the Answer Key for Uttarakhand DElEd has been given below.

Uttarakhand DElEd Answer Key 2023

  • The Uttarakhand DElEd Answer Key 2023 can be viewed and downloaded at the UBSE’s official website. The result will assist the candidates in future procedures.
  • The Uttarakhand D.El.Ed Answer Key should not be confused with the test results. Only to help candidates determine their scores, the solution key is made public.
  • Regardless of the mark achieved by checking the Answer Key, the Uttarakhand D.El.Ed Results are final. Those who pass the exam will be eligible for the Uttarakhand D.El.Ed exam counseling process.
Uttarakhand Deled Answer Key 2023
Conducting BodyUttarakhand Board of School Education, Government of Uttarakhand
ExaminationUttarakhand Deled
CategoryAnswer Key
Academic Session2023-25
Course OfferedDeled
Duration of Course2 yr
Official Websitehttps://ukdeled.com/
Uttarakhand DElEd Answer Key 2023
Uttarakhand DElEd Answer Key 2023 | Uttarakhand DElEd Entrance Exam 20 May 2023 2

UK DELED Question Paper with Official Answer Key | Uttarakhand DElEd Answer Key 2023

Q1. अंग्रेजों ने सूरत में अपनी पहली फैक्टरी किसकी अनुमति से स्थापित की थी?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगज़ेब

Q2. निम्नलिखित देशों में से किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार (रिजर्व) है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) यू. एस. ए.

Q3. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सिन्धु
(C) चिनाब
(D) सतलज

Q4. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है?
(A) हरा प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) नीला प्रकाश
(D) पीला प्रकाश

Q5. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है?
(A) लोक चुनावों में मतदान करना
(B) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना
(C) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(D) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना

Q6. करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई। अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचा राजस्व जमा होता है –
(A) भारत की आकस्मिकता निधि में
(B) लोक लेखे में
(C) भारत की संचित निधि में
(D) निक्षेप तथा अग्रिम निधि में

Q7. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी ग्रह पर कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड का योगदान करते हैं?

  1. ज्वालामुखी क्रिया
  2. श्वसन
  3. प्रकाश संश्लेषण
  4. जैव पदार्थ का क्षय
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
    (A) केवल 1 और 3
    (B) केवल 2 और 3
    (C) केवल 1, 2 और 4
    (D) 1, 2, 3 और 4

Q8. 95वें ऑस्कर पुरस्कार 2023 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं –

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म – आर आर आर
  2. सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म – द एलिफेंट ह्वीस्पर्रस
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – मिशेल योह
    (A) 1 और 2
    (B) 2 और 3
    (C) 1 और 3
    (D) केवल 2

Q9. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है
(A) 3 मई
(B) 3 जून
(C) 5 मई
(D) 5 दिसम्बर

Q10. खेलों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं –

  1. अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 का विजेता रहा।
  2. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर रहा।
  3. आईसीसी टी-20 महिला विश्व कप-2023 का विजेता आस्ट्रेलिया रहा।
    (A) 1 व 3
    (B) 2 व 3
    (C) 1 व 2
    (D) उपरोक्त सभी

Q11. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला है?
(A) सतपुड़ा
(B) विन्ध्याचल
(C) अरावली
(D) गारो और खासी

Q12. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 210
(B) अनुच्छेद 211
(C) अनुच्छेद 212
(D) अनुच्छेद 213

Q13. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है?
(A) 80
(B) 240
(C) 273
(D) 50

Q14. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी ?
(A) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(B) गोरवाला रिपोर्ट
(C) कृपलानी समिति
(D) संथानम समिति

Q15. जिला और सत्र दोनों न्यायाधीश निम्नलिखित में से किसके नियंत्रण में काम करते हैं?
(A) जिलाधीश
(B) राज्य के राज्यपाल
(C) राज्य के उच्च न्यायालय
(D) राज्य के विधि मंत्री

Q16. पंचायतीराज व्यवस्था का मूल उद्देश्य निम्न में से क्या सुनिश्चित करना है-

  1. विकास में जन-भागीदारी
  2. राजनीतिक जवाबदेही
  3. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
  4. वित्तीय संग्रहण
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 2 और 4
    (C) केवल 1 और 3
    (D) 1, 2, 3 और 4

Q17. निम्नलिखित में से किसका उपयोग प्राकृतिक मच्छर प्रतिकर्षी तैयार करने में किया जाता है?
(A) एलीफेंट घास
(B) नट घास
(C) लेमन घास
(D) दूब (दूर्वा ) घास

Q18. झिरोली (बागेश्वर) व चण्डाक (पिथौरागढ़) में कौन-सा खनिज मुख्य रूप से पाया जाता है?
(A) मैग्नेसाइट
(B) ग्रेफाइट
(C) डोलोमाइट
(D) जिप्सम

Q19. 1658 ई0 में किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी?
(A) नजावत खान
(B) सुलेमान शिकोह
(C) दारा शिकोह
(D) मिर्जा मुगल

Q20. भीमबेटका प्रसिद्ध है –
(A) प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए
(B) स्तूपों के लिए
(C) मूर्तियों के लिए
(D) मंदिरों के लिए


error: Content is protected !!