Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Uttarakhand DElEd Answer Key 2023 | Uttarakhand DElEd Entrance Exam 20 May 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. K/T : 11/20 : : J/R : ?
(A) 10/18
(B) 11/19
(D) 11/18
(C) 10/19

निर्देश (प्रश्न संख्या 82 से 83 तक) : नीचे दिये गए पैटर्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी –

Q82.

(A) 75
(B) 26
(C) 25
(D) 20

Q83.

(A) 15
(B) 18
(C) 19
(D) 20

निर्देश (प्रश्न संख्या 84 से 86 तक) : प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से तीन विकल्प किसी न किसी रूप में समान हैं, एक विकल्प इनमें से भिन्न है। भिन्न विकल्प को चुनिए-

Q84.
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) आयुर्वेद

Q85.
(A) ज्यामिति
(B) बीजगणित
(C) त्रिकोणमिति
(D) गणित

Q86.
(A) प्लासी
(B) हल्दीघाटी
(C) पानीपत
(D) सारनाथ

Q87. उस पासे का चयन कीजिए जो एक प्रसारित पासे के दिये गए चित्र (X) को मोड़कर बनाया जा सकता है –

Q88. एक परिशुद्ध घड़ी 3 बजे का समय दर्शा रही है। घण्टे की सुई के 135° घूमने के बाद क्या समय होगा
(A) 6:30
(B) 7:30
(C) 8:00
(D) 9:00

Q89. एक विद्यार्थी को एक परीक्षा में सही प्रश्न करने के 4 नम्बर मिलते हैं तथा प्रश्न गलत करने पर 1 नम्बर काट दिया जाता है। यदि विद्यार्थी ने सभी 75 प्रश्न किये और उसे 125 नम्बर मिले हों तो बताइए कि उसने कितने प्रश्न सही हल किए?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 50

Q90. 21 लड़कियों की एक पंक्ति में जब मोनिका 4 स्थान दाईं ओर खिसकी, तो वह बाएँ सिरे से 12वीं हो गई। पंक्ति के दाएँ सिरे से उसकी पहली स्थिति क्या थी?
(A) 10वीं
(B) 11वीं
(C) 13वीं
(D) 14वीं

निर्देश – (प्रश्न संख्या 91 से 93 तक ): निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित संख्या में कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठते हैं तथा सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है। रंजन पंक्ति के बाएँ छोर से चौथा बैठता है। रंजन तथा सीमा के बीच दो व्यक्ति हैं। पूजा, सीमा के तुरन्त दाएँ बैठती है। जितने व्यक्ति पूजा व सीमा के बीच बैठे हैं उतने ही व्यक्ति दिनेश व पूजा के बीच बैठते हैं। दिनेश रंजन के बाएँ नहीं बैठता है।

Q91. रंजन तथा दिनेश के बीच कितने व्यक्ति बैठते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 1

Q92. रंजन के सापेक्ष पूजा का क्या स्थान है?
(A) तुरन्त दाएँ
(B) बाएँ से तीसरा
(C) बाएँ से दूसरा
(D) दाएँ से चौथा.

Q93. पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति बैठते हैं ?
(A) 9
(B) 6
(C) 10
(D) 11

Q94. ‘WONDERFUL’ शब्द के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में क्रमबद्ध किए जाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे –
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q95. कौन सा विकल्प नीचे दिये गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है –

  1. उपन्यास
  2. लेखक
  3. पुरस्कार
  4. कथानक
  5. प्रकाशित
    (A) 5, 3, 2, 1, 4
    (B) 3, 5, 1, 2, 4
    (C) 2, 4, 1, 5, 3
    (D) 1, 2, 3, 4, 5

Q96. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘LOSE’ का कोड ‘MQVI’ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में ‘GAIN’ का कोड क्या होगा?
(A) HCMR
(B) HDLR
(C) HCLS
(D) HCLR

Q97. निम्न श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा –
2B, 4C, 8E, 14H, ?
(A) 20K
(B) 22L
(C) 20L
(D) 22K

Q98. ‘लेखक’ का संबंध ‘पाठक’ से उसी प्रकार से है, जिस प्रकार ‘निर्माता’ का संबंध से है।
(A) निर्माण
(B) ठेकेदार
(C) उपभोक्ता
(D) वस्तु

Q99. यदि किसी माह का सातवां दिन शुक्रवार से तीन दिन पहले आता है तो उस माह के उन्नीसवें दिन कौन सा बार होगा –
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार

Q100. एक कतार में, A सामने से अठारहवें स्थान पर है जबकि B पीछे से सोलहवें स्थान पर है। यदि C सामने से पच्चीसवें स्थान पर है तथा A और B के ठीक बीच में है, तो कतार में कितने लोग है?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) 48


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!