Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam

Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 21 May 2023: Uttarakhand UKSSSC Sachivalaya Rakshak exam paper 21 May 2023 with Answer Key. UKSSSC Sachivalaya Rakshak exam paper held on 21/05/2023 in Uttarakhand state with Answer Key available.

UKSSSC Sachivalaya Rakshak Answer Key 21 May 2023 PDF | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 21st May 2023 को Sachivalaya Rakshak की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई है. उम्मीदवारों ने बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया और परीक्षा में उपस्थित हुए. उम्मीदवार जिन्होंने Uttarakhand Sachivalaya Rakshak की परीक्षा के लिए प्रयास किया है .वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

UKSSSC Sachivalaya Rakshak Answer key 2023 pdf download  
Exam Authority NameUttarakhand Subordinate Service Selection Commission
Exam NameUKSSSC Sachivalaya Rakshak exam paper 2023
Exam PostSachivalaya Rakshak (सचिवालय रक्षक)
Exam Date21 May 2023
Release dateAvailable Soon
CategoryAnswer Key
Answer key Download LinkGiven Below
Official Websitehttps://sssc.uk.gov.in/

Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 21 May 2023

Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key
Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam 2

Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 21 May 2023 Download

Q1. ‘जो थोड़ा जानता हो’ वाक्य के लिए एक शब्द बताइए ।
(A) अल्पज्ञ
(B) बहुज्ञ
(C) अज्ञ
(D) सर्वज्ञ

Q2. ‘पोथि न पातड़ि, नाम नरैण पंडित’ कहावत का सही अर्थ है
(A) नाम के बड़े, दर्शन के छोटे ।
(B) नाम में क्या रखा है ?
(C) पोथी – पन्ना ही पंडित की पहचान है।
(D) पोथी – पन्ना कुछ नहीं, फिर भी पंडित हैं ।

Q3. “संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी ।” – संविधान के किस अनुच्छेद में अंकित है ?

(A) अनुच्छेद -343
(B) अनुच्छेद- 344
(C) अनुच्छेद-345
(D) अनुच्छेद-346

Q4. अध उपसर्ग से इनमें से कौन-सा शब्दरूप बनेगा ?
(A) आधार
(B) अधीर
(C) अधिकार
(D) अधजला

Q5. ‘असंख्य कीर्ति रश्मियाँ विकीर्ण दिव्य दाह-सी” इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) श्लेष
(C) उपमा
(D) उत्प्रेक्षा

Q6. ‘ईश्वर की सहायता सबसे बड़ी होती है’ इस वाक्य के लिए लोकोक्ति है
(A) जितने मुँह उतनी बातें
(B) जाको राखे साइयाँ, मार सकै नहिं कोय
(C) दीपक तले अँधेरा
(D) छोटा मुँह बड़ी बात

Q7. निम्न में से किस शब्द में ‘इत’ प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है ?
(A) सतीत्व
(B) बचत
(C) हर्षित
(D) खपत

Q8. संटा किसे कहते हैं ?
(A) दुष्ट व्यक्ति को
(B) अदला-बदली को
(C) सौगुना को
(D) सन्त समागम को

Q9. निम्नलिखित में से ‘गीतावली’ किसकी रचना है ?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) मीराबाई

Q10. निम्नलिखित विलोम शब्दों में कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) अमृत – विष
(B) आय – व्यय
(C) अनुज – अनुजा
(D) उपस्थित – अनुपस्थित

Q11. कुमाउनी का ‘गात’ शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी

Q12. ” यमाताराजभानसलगाः ” । छंद-गणना के सूत्र गणों की संख्या कितनी है ?
(A) नौ
(B) आठ
(C) दस
(D) सात

Q13. ‘चयन’ शब्द में संधि-विच्छेद होगा
(A) चय + अन
(B) च + यन
(C) चे + अन
(D) चे + यन

Q14. जो पत्र एक व्यापारिक संस्था द्वारा दूसरी व्यापारिक संस्था को व्यापारिक कार्य हेतु लिखे जाते हैं – वे पत्र कहलाते हैं
(A) सरकारी या शासकीय पत्र
(B) अर्द्ध सरकारी या अर्द्ध शासकीय पत्र
(C) व्यक्तिगत या व्यावहारिक पत्र
(D) व्यावसायिक या व्यापारिक पत्र

Q15. ‘किरमोई पाँख जामण’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) चींटी पंख निकलने पर उड़ने लगती है ।
(B) विनाशसूचक चिह्न प्रकट होना ।
(C) उड़ने को तत्पर होना ।
(D) स्वप्न साकार होना ।

Q16. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से माना जाता है ?
(A) रोमन
(B) फारसी
(C) ब्राह्मी
(D) खरोष्ठी

Q17. संरचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Q18. निम्नलिखित में से भाववाच्य का उदाहरण नहीं है
(A) मुझसे चला नहीं जाता ।
(B) मुझसे बैठा नहीं जाता ।
(C) आम खाया जाता है ।
(D) राम से टहला नहीं जाता ।

Q19. ‘फ्यूलि’ क्या है ?
(A) बरसात में उगने वाली पौध
(B) सर्दियों में पिया जाने वाला पेय
(C) बसन्त में उगने वाला पीला फूल
(D) गर्मियों में छाया देने वाला पेड़

Q20. ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) घोड़ा
(B) खर
(C) हय
(D) तुरंग


error: Content is protected !!