Q21. निम्न आकृतियों में से असंगत को चुनिये ।
![Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam 1 image](https://examzy.in/wp-content/uploads/2023/05/image.png)
Q22. दी गई आकृति को पूर्ण करें ।
![Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam 2 image 1](https://examzy.in/wp-content/uploads/2023/05/image-1.png)
Q23. श्रृंखला को पूर्ण करें ।
![Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam 3 image 2](https://examzy.in/wp-content/uploads/2023/05/image-2.png)
Q24. असंगत को चुनें।
(A) जीरा
(B) मूंगफली
(C) दालचीनी
(D) काली मिर्च
Q25. सही विकल्प चुनिए ।
समाचार पत्र : प्रेस : कपड़ा : ?
(A) दर्जी
(B) कपड़ा
(C) फाइबर
(D) मिल
Q26. दी गयी आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
![Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam 4 image 3](https://examzy.in/wp-content/uploads/2023/05/image-3.png)
(A) 32
(B) 18
(C) 20
(D) 26
Q27. TRADEMARK शब्द के पहले, तीसरे, पांचवे और छठे अक्षरों का प्रयोग करके प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q28. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
2, 2, 5, 13, 28, ?
(A) 49
(B) 50
(C) 51
(D) 52
Q29. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अंतिम दस अक्षरों को उल्टे क्रम में लिखा जाए, तो निम्नलिखित में से कौन – सा बायें छोर से तेरहवें वर्ण के दायें से छठा होगा ?
(A) U
(B) V
(C) W
(D) X
Q30. श्रृंखला में अगले दो पद खोजें ।
T, R, P, N, L, ?, ?
(A) J, G
(B) J, H
(C) K, H
(D) K, I
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
Q31. भूकम्पीय तरंगों को रिकार्ड करने वाला उपकरण है
(A) क्लाइमोग्राफ
(B) बैरोग्राफ
(C) मोनोग्राफ
(D) सिस्मोग्राफ
Q32. गाज़ी मलिक किस नाम से दिल्ली का सुल्तान बना था ?
(A) मुबारक शाह खिलजी
(B) मुहम्मद तुग़लक
(C) खुसरों खाँ
(D) गियासुद्दीन तुग़लक
Q33. निम्नलिखित में से किस उत्पाद के लिए ‘आई. एस. आई.’ या ‘एगमार्क’ प्रमाणन प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है ?
(A) एल. पी. जी. सिलेंडर
(B) खाद्य रंग एवं योगज
(C) पैकेज्ड पेयजल
(D) फल और सब्जियाँ
Q34. ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारम्भ की थी
(A) इल्तुतमिश
(B) नसीरुद्दीन महमूद
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Q35. वर्तमान (1 मई 2023 ) में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर आसीन है
(A) ओ. पी. रावत
(B) वी. वी. टंडन
(C) राजीव कुमार
(D) वी. एस. संपत
Q36. एकल संक्रमणीय मत प्रणाली का प्रयोग निम्नलिखित में से किस निर्वाचन में नहीं होता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
(B) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
(C) लोक सभा का निर्वाचन
(D) राज्य सभा का निर्वाचन
Q37. स्वर्ण क्रान्ति (गोल्डन रिवोल्यूशन) सम्बंधित है
(A) मत्स्य
(B) उद्यानिकी
(C) कृषि
(D) दुग्ध विकास
Q38. फ्रांस की राज्य क्रान्ति 1789 का नारा था
(A) स्वतन्त्रता, भ्रातृत्व एवं समानता
(B) स्वतन्त्रता, अधिकार एवं कर्तव्य
(C) स्वतन्त्रता, समानता एवं अधिकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q39. LAN को WAN से जोड़ने के लिये किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्विच
(B) हब
(C) राउटर
(D) ब्रिज
Q40. निम्नलिखित में से किस भारतीय स्थल को जुलाई 2021 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया ?
(A) वृहदेश्वर मन्दिर (तंजावूर)
(B) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुम्बई)
(C) नालंदा महाविहार (नालंदा)
(D) काकतेय रुद्रेश्वर मन्दिर ( वारंगल )