Q41. कोका-कोला है
(A) बहुराष्ट्रीय कम्पनी
(B) राष्ट्रीय कम्पनी
(C) ग्रामीण कम्पनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q42. निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?
(A) एम. एस. डॉस
(B) उबंटू
(C) एंड्रॉयड
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
Q43. निम्न में से कौन-सा ग्रह सबसे छोटा एवं सूर्य से नजदीक है ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) बुध
Q44. 1959 में राजस्थान के शीघ्र पश्चात किस राज्य ने पंचायती राज व्यवस्था को अपनाया ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Q45. ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल की ‘दीवानी’ कब प्राप्त हुई ?
(A) 1745 ई. में
(B) 1765 ई. में
(C) 1771 ई. में
(D) 1784 ई. में
Q46. निम्न में से किसने संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया था ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) बी. एन. राव
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) टी. टी. कृष्णमाचारी
Q47. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में “भारत छोड़ो आंदोलन” का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) कलकत्ता अधिवेशन
(B) बम्बई अधिवेशन
(C) गुजरात अधिवेशन
(D) दिल्ली अधिवेशन
Q48. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व क्या है ?
(A) 117 प्रति वर्ग कि. मी.
(B) 382 प्रति वर्ग कि. मी.
(C) 396 प्रति वर्ग कि. मी.
(D) 401 प्रति वर्ग कि. मी.
Q49. ‘U’ आकार घाटी निर्मित होती है
(A) नदी द्वारा
(B) हिमानी द्वारा
(C) भूमिगत जल द्वारा
(D) वायु द्वारा
Q50. हम धरती से जो कच्चा तेल निकालते हैं, वह है
- गैर- प्राकृतिक संसाधन
- प्राकृतिक संसाधन
- नवीकरणीय संसाधन
- गैर – नवीकरणीय संसाधन
(A) केवल 1 और 3 सही हैं
(B) केवल 1 और 4 सही हैं
(C) केवल 2 और 3 सही हैं
(D) केवल 2 और 4 सही हैं
Q51. ऋण के औपचारिक स्रोतों में शामिल नहीं है
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) सहकारी समिति
(C) ग्रामीण बैंक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q52. मौर्य वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) वृहद्रथ
(D) कुणाल
Q53. भारत में सबसे बड़ी मीठे जल की झील है
(A) वूलर झील
(B) डल झील
(C) लोकटक झील
(D) नौकुचियाताल
Q54. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे माना जाता है ?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड मॉर्ले
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Q55. जुलाई 2020 में किये गये संशोधित वर्गीकरण के अनुसार ‘सूक्ष्म’ उद्यम की परिभाषा क्या है ?
(A) रु.25 लाख तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 1 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
(B) रु.75 लाख तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 2.5 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
(C) रु. 1 करोड़ तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 5 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
(D) रु. 5 करोड़ तक का संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश तथा रु. 10 करोड़ तक का वार्षिक कारोबार
Q56. 44 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया ?
(A) अनुच्छेद 301
(B) अनुच्छेद 300 (क)
(C) अनुच्छेद 302
(D) अनुच्छेद 303
Q57. वायुमण्डल में सर्वाधिक प्रतिशत किस गैस का है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाई आक्साइड
(D) आर्गन
Q58. आधा बाइट __ के रूप में जाना जाता है ।
(A) डाटा
(B) बिट
(C) निबल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q59. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति के पद की व्यवस्था की गई है ?
(A) 60 वें
(B) 62 वें
(C) 63 वें
(D) 64 वें
Q60. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर मेमोरी की माप इकाइयों का सही आरोही क्रम है ?
(A) केबी < एमबी < जीबी < टीबी
(B) एमबी < जीबी < केबी < टीबी
(C) एमबी < केबी < जीबी < टीबी
(D) टीबी < जीबी < एमबी < केबी