Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में किस जिले में सबसे कम लिंगानुपात है ?
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) अल्मोड़ा
(D) पौड़ी

Q82. ‘वैली आफ दून’ के लेखक हैं
(A) ए. आर. गिल
(B) एटकिन्सन
(C) ट्रेल
(D) लुशिंगटन

Q83. 1930 में नैनीताल में झण्डा सत्याग्रह का आरम्भ किसने किया ?
(A) गोविन्द बल्लभ पंत
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) भैरवदत्त जोशी
(D) हरगोविन्द पन्त

Q84. ‘गुमानी’ उपनाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) लोकरत्न पन्त
(B) गोविन्द बल्लभ पन्त
(C) हरगोविन्द पन्त
(D) शिवानी

Q85. चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाला कर्णप्रयाग इन नदियों के संगम पर बसा है
(A) अलकनंदा मंदाकिनी
(B) अलकनंदा – नंदाकिनी
(C) अलकनंदा – पिण्डर
(D) अलकनंदा विष्णुगंगा

Q86. चौफुला निम्न में से किसका एक प्रकार है ?

(A) हस्तशिल्प
(B) चित्रकला
(C) लोक नृत्य
(D) वस्त्र

Q87. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन किला अल्मोड़ा शहर में अवस्थित नहीं है ?
(A) खगमारा किला
(B) लालमण्डी का किला
(C) कौटोलगढ़ का किला
(D) मल्ला महल का किला

Q88. उत्तराखण्ड में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग कहाँ स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) अल्मोड़ा
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) चम्पावत

Q89. उत्तराखण्ड से प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र निम्न में से कौन-सा था ?
(A) शक्ति
(B) अल्मोड़ा अखबार
(C) समय विनोद
(D) गढ़वाल समाचार

Q90. रंग बिरंगी तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) भवाली
(B) नैनीताल
(C) भीमताल
(D) हल्द्वानी


Floating Telegram Button WhatsApp Icon