Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Answer Key 2023 | Uttarakhand Sachivalaya Rakshak Exam

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q91. उत्तराखण्ड के किस शहर ने राज्य में G20 शिखर सम्मेलन 2023 की पहली बैठक की मेजबानी की है ?
(A) देहरादून
(B) रामनगर
(C) ऋषिकेश
(D) हरिद्वार

Q92. ‘हलिया’ तथा ‘सांझी’ शब्द सम्बन्धित थे
(A) कृषि से
(B) व्यापार से
(C) मनोरंजन से
(D) संगीत से

Q93. सतलज एवं काली नदियों के मध्य स्थित हिमालयी क्षेत्र कहा जाता है
(A) असम हिमालय
(B) पंजाब हिमालय
(C) कुमायूँ हिमालय
(D) नेपाल हिमालय

Q94. लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किस स्थान पर हुई थी ?
(A) कौसानी
(B) ताड़ीखेत
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़

Q95. कुमायूँ में ब्रिटिश शासन का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) ई. गार्डनर
(B) ट्रेल
(C) हैनरी रैमसे
(D) जार्ज बैटन

Q96. “बादल फटना” किस प्रकार की आपदा है ?
(A) वायुमण्डलीय आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) भू-गर्भिक आपदा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q97. ‘कर्मभूमि’ साप्ताहिक किस स्थान से प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ ?
(A) लैन्सडाउन
(B) टिहरी
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार

Q98. उत्तराखण्ड राज्य में कौन-सा ‘भ्रष्टाचार मुक्त – एप’ क्रियाशील है ?
(A) एप – 1002
(B) एप – 1064
(C) एप – 1906
(D) एप – 2020

Q99. महापाषाणीय शवाधान से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण स्थल है
(A) मलारी
(B) बाड़ाहाट
(C) द्वाराहाट
(D) गंगोलीहाट

Q100. रुद्रपुर नामक नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी ?
(A) लक्ष्मीचंद
(B) त्रिमलचंद
(C) रुद्रचंद
(D) बाजबहादुर चंद

Floating Telegram Button WhatsApp Icon