BPSC Teacher Answer Key 24 August 2023 Shift-1: Bihar Public Service Commission Has Completed the General Studies Paper for Male Candidates from Classes 1 To 5 On August 24, 2023, from 10:00 Am To 12:00 Pm, The Students Who Have Appeared In the BPSC Teacher Exam 2023 Students Can Check the Answer Key and Paper Solution from The Direct Link Given Below, Students Have Been Explained Here the Complete Process of Checking the Answer Key.
BPSC Teacher Exam Question: 24 August 2023 1st Shift Answer Key: बिहार बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 2023 आज प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। आज के टीचर परीक्षा 2023 के प्रथम पाली में जो भी प्रश्न पूछे गए हैं उसके आंसर की हम नीचे विस्तार से अपडेट कर रहे हैं। अगर आप आने वाले एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो इन सभी क्वेश्चन को विस्तार पूर्वक पड़े ताकि आपको इसकी जानकारी हो सके कि प्रश्न किस लेवल के पूछे जा रहे हैं।
Bihar BPSC Teacher 24 Aug 2023 Answer Key with Question Paper | Bihar BPSC Teacher Answer Key 2023 | BPSC Teacher Answer Key 2023 | BPSC 1-5 Primary Teacher/ PRT/ JBT Answer Key 2023 | Bihar BPSC 24 August 2023 Answer Key | Bihar BPSC 24 August 2023 Question Paper PDF Download | बिहार बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 24 अगस्त 2023 का पेपर | बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 24 अगस्त 2023 आंसर की | BPSC Teacher Today Exam Question Paper Download | Bihar BPSC Teacher 24 Aug 2023 1st Shift Question Paper | Bihar BPSC Teacher 24 Aug 2023 2nd Shift Question Paper
BPSC Teacher Answer Key 24 August 2023 Shift-1
Bihar BPSC Teacher 24 Aug 2023 Answer Key with Question Paper Download All Shift
बिहार बीपीएससी टीचर परीक्षा आज के शिफ्ट के पेपर और उत्तर कुंजी यहां परीक्षा के बाद अपडेट कर दिया जायेगा आपसे अनुरोध है बिहार टीचर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और Whatsapp ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें
Exam Shift | Question Paper | Answer Key |
1st SHIFT (24-8-2023) सामान्य अध्यन ( वर्ग 1–5 तक पुरुष अभ्यर्थी के लिए) | CLICK HERE | CLICK HERE |
2nd SHIFT (24-8-2023) सामान्य अध्यन ( वर्ग 1–5 तक महिला अभ्यर्थी के लिए) | CLICK HERE | CLICK HERE |
Exam Shift | Question Paper | Answer Key |
1st SHIFT (25-8-2023) भाषा (अहर्ता (पुरुष अभ्यर्थी के लिए) | CLICK HERE | CLICK HERE |
2nd SHIFT (25-8-2023) भाषा (अहर्ता) (महिला अभ्यर्थी के लिए) | CLICK HERE | CLICK HERE |
Q1. हाल ही में, भारत का पहला केबल – स्टे रेल पुल बनाया गया है।
(A) जम्मू और कश्मीर में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q2. भारत का पहला अर्धचालक (सेमीकंडक्टर) निर्माण हेतु प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q3. 1917 में चंपारण सत्याग्रह के दौरान भारत में गाँधी के जीवन पर पहले ज्ञात प्रयास के पीछे कौन था ?
(A) इरविन
(B) एच० एस० पोलक
(C) डॉ० ग्रांट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश हाल ही में गठित ‘I2U2 ग्रुपिंग’ का सदस्य है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) इज़राइल
(C) भारत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q5. 17 मार्च, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आइ० सी० सी०) ने किसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया?
(A) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
(B) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
(C) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q6. तृतीय भारत-प्रशान्त द्वीपीय सहयोग मंच (एफ० आइ० पी० आई० सी०) शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था
(A) ब्राज़ील में
(B) नामीबिया में
(C) पापुआ न्यू गिनी में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. रॉवन विल्सन किस शहर के पहले अश्वेत मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं?
(A) न्यूयॉर्क
(B) शिकागो
(C) वाशिंगटन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से किस देश की संसदीय समिति ने हाल ही में सिफारिश की है कि भारत को ‘नाटो प्लस’ समूह का हिस्सा बनाया जाना चाहिए?
(A) जर्मनी
(B) यू० एस० ए०
(C) यू० के ०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q9. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, 2023 दिया गया है
(A) अरविंद अडिगा को
(B) मार्गरेट एटवूड को
(C) जॉर्जी गोस्पोडिनोव को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q10. टूविटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी० ई० ओ० ) कौन हैं?
(A) पराग अग्रवाल
(B) लिंडा याकारिनो
(C) एलोन मस्क
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q11. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार की कुल महिला साक्षरता दर क्या थी?
(A) 53.57%
(B) 63.68%
(C) 52.89%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q12. सुभद्रा देवी, जिनको 2023 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है, जानी जाती हैं
(A) पेपर- मेसी कलाकार के रूप में
(B) अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में
(C) वास्तुविद के रूप में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q13. भारत की संसद के नये भवन के प्रभारी वास्तुकार का नाम क्या है?
(A) अनूप राय
(B) पद्मश्री बिमल पटेल
(C) अरुण गोयल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q14. केवल संविधान सभा के सदस्यों के चुनाव भाग लेने वाले भारत की वयस्क आबादी के मतदाताओं का प्रभावी प्रतिशत क्या था?
(A) 30 से 35 प्रतिशत
(B) 20 से 25 प्रतिशत
(C) 10 से 15 प्रतिशत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q15. किस राज्य ने अप्रैल 2023 में ट्रांसजेंडर समुदाय को ओ० बी० सी० का दर्जा दिया है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q16. मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में भारत आए प्रसिद्ध मुस्लिम खोजकर्ता, इब्न बतूता किस देश के थे?
(A) इराक
(B) मोरक्को
(C) अफगानिस्तान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q17. भूकंप के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) जानवरों के व्यवहार का अध्ययन स्थानीय लोगों द्वारा अपनाई गई भूकंप की भविष्यवाणी के तरीकों में से एक है।
(B) धरातल पर उद्गम केन्द्र के ऊपर के स्थान को अधिकेन्द्र कहते हैं।
(C) पी तरंगें, अनुप्रस्थ तरंगें हैं।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की लेक सुपीरियर के संबंध में सत्य है ?
(A) यह दोनों देशों के मध्य लगभग 1700 कि० मी० लम्बी सीमा बनाती है।
(B) यह कनाडा और यू० एस० ए० के मध्य भौगोलिक सीमा बनाती है।
(C) यह विश्व का खारे जल का सबसे बड़ा झील समूह है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q19. आकार और माप में समानता के कारण किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह माना जाता है?
(A) शुक्र
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अमेजन नदी बेसिन का एक हिस्सा है?
(A) वेनेजुएला
(B) चिली
(C) अर्जेंटीना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं