UPPSC RO ARO GS PAPER 11 Feb 2024 Answer Key: UPPSC Samiksha Adhikari / Sahayak Samiksha Adhikari RO/ARO Prelims Exam Paper 1 – 11 February 2024 (Answer Key). UPPSC Samiksha Adhikari/Sahayak Samiksha Adhikari RO/ARO (Review Officer / Assistant Review Officer) exam paper 11 February 2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted today from 10 am to 12 pm at various exam centers of Uttar Pradesh state. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results.
Exam Name – UPPSC Samiksha Adhikari / Sahayak Samiksha Adhikari RO/ARO Prelims exam 2024
Exam for Post – Samiksha Adhikari / Sahayak Samiksha Adhikari – RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी)
Exam Organizer – UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission)
Exam Date – 11/02/2024
Exam Time – 9:30 AM to 11:30 AM
Download PDF – Click Here
Paper – Paper 1 (General Studies)
Total Question – 140
Paper Set – Set B
UPPSC RO ARO GS PAPER 11 Feb 2024 Answer Key
Q1. रुद्रमा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं उसके बारे में सही कथन चुनिए
(1) रुद्रगा वारंगल के काकतीय वंश की चौथी स्वतंत्र शासक थीं ।
(2) उसने दक्षिण तमिलनाडु के पाण्ड्य, उड़ीसा के पूर्वी गंग शासकों, देवगिरी के सेउना शासकों को पराजित किया।
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2
Q2. यदि गत दिवस के एक दिन पूर्व रविवार था, तो कल के एक दिन पश्चात के तीन दिन पश्चात कौन सा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(1) मुरादाबाद तांबे के काम के लिए प्रसिद्ध है और उसने दुनिया भर में हस्तशिल्प उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
(2) मुरादाबाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित पहला SEZ है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2
Q4. कोयला के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) भारत, दुनिया में कोयले के अग्रणी उत्पादकों में से एक है ।
(2) भारत के झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोयले के विशाल भंडार हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) 1 एवं 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Q5. राष्ट्रीय पुस्तक मेला के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(1) यह 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक लखनऊ में आयोजित किया गया था ।
(2) इसका आयोजन भारत सरकार द्वारा किया गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 2
Q6. उत्तर प्रदेश के चारकुला नृत्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(1) यह उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य है ।
(2) इस नृत्य में, पर्दा ढके महिलायें अपने सिर पर बड़े बहुस्तरीय गोलाकार लकड़ी के पिरामिडों को संतुलित करती हैं और कृष्णा के गीतों पर नृत्य करती हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) 1 एवं 2 दोनों
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1
Q7. बैंक के लेन-देन में पिन (PIN) का अभिप्राय है
(a) पोस्टल इंडेक्स नम्बर
(b) परमानेन्ट आइडेंटिफिकेशन नम्बर
(c) पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नम्बर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा एक (भारत में बोर्ड मुख्यालय) सुमेलित नहीं है ?
(a) मसाला बोर्ड – कोच्चि
(b) चाय बोर्ड – कोलकाता
(c) रबर बोर्ड – कोट्टयम
(d) कॉफी बोर्ड हैदराबाद
Q9. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : सर्दी के मौसम में, भारत का अधिकांश भाग शुष्क रहता है ।
कारण (R) : शीत ऋतु के दौरान देश के अधिकांश भाग उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव में रहते हैं ।
नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R),(A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(d)(A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
Q10. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन(A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन(A) : दक्षिण अफ्रीका के संघर्षों ने गाँधी जी को राष्ट्रीय आन्दोलन के नेतृत्व के लिए तैयार किया ।
कारण (R) : दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के जुझारुपन को देखकर गाँधी जी को यह विश्वास हो गया था कि भारतीय जनता किसी उद्देश्य के लिए जुझारु संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार हो जायेगी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट
(a)(A) गलत है किंतु (R) सही है ।
(b)(A) सही है किंतु (R) गलत है।
(c)(A) तथा (R) दोनों सही हैं किंतु (R),(A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(d)(A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R),(A) की सही व्याख्या करता है ।
Q11. निम्नलिखित चित्र में अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिए –
(a) 1
(b) 26
(c) 31
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. यदि किसी वर्ष में 25 अक्टूबर को गुरुवार है, तो उस महीने में सोमवारों की संख्या कितनी होगी?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(A) विटामिन – C (1) रतौंधी
(B) फॉलिक अम्ल (2) बेरी-बेरी
(C) विटामिन – A (3) रक्ताल्पता
(D) विटामिन – B1 (4) स्कर्वी
कूट
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Q14. प्रथम मानव निर्मित रूबी लेज़र के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(1) रूबी लेज़र ने नीले प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
(2) रूबी लेज़र ने लाल प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Q15. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा / से सही है/हैं?
I. चीनी उद्योग प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश में स्थित था ।
II. गन्ने की कम उपज, कम पेराई सत्र, उद्योगों की असंतोषजनक अवस्थापना ने चीनी उत्पादन में समस्यायें जनित की।
कूट
(a) केवल I
(b) न तो I ना ही II
(c) केवल II
(d) I और II दोनों
Q16. निम्नलिखित में से कौन सा/से शहर वर्तमान अफगानिस्तान में स्थित नहीं है / हैं?
(1) गज़नी
(2) फरग़ना
(3) कांधार
(4) समरकंद
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट
(a) केवल 1
(b) 2 और 4
(c) केवल 4
(d) 2 और 3
Q17. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) एडम स्मिथ – वेल्थ ऑफ नेशन्स
(b) कार्ल मार्क्स – प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी एंड टैक्सेशन
(c) गुन्नार म्यर्दल – एशियन ड्रामा
(d) जे. एम. कीन्स – जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लोयमेन्ट, इन्टरेस्ट एण्ड मनी
Q18. राज्य के नीति निदेशक तत्व के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं।
(2) कानून निर्माण में इन सिद्धांतों को लागू करना राज्य का कर्त्तव्य होगा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Q19. गुर्दे की पथरी किसके कारण बनती है ?
(a) ऑक्सालेट का क्रिस्टलीकरण
(b) प्रोटीन का अवक्षेपण
(c) रेत के कणों का जमाव
(d) वसा का जमाव
Q20. निम्नलिखित में से किस संगठन ने वर्ष 2023 में, वाराणसी को अपनी पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया?
(a) जी-20
(b) आसियान
(c) शंघाई सहयोग संगठन
(d) यूनेस्को (एस.सी.ओ.)