UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift | UP Police Constable Answer Key 2024

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift: The Uttar Pradesh Police Recruitment Board and Promotion Board (UPPBPB) is conducting the UP Police Constable written exam on 23, 24, 25, 30, and 31 August 2024 in two shifts on each day. Here we will provide the Question Paper and Answer Key of each shift after the exam. The UP Police Constable Today’s Question Paper PDF is provided here.

The UP Police Constable exam will be held in two shifts i.e. 10:00 am to 12:00 pm, and 03:00 pm to 05:00 pm.

UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift

UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift

UP Police Constable Answer Key 2024 Overview

Recruitment OrganizationUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB)
Post NameConstable in UP Police
Total Vacancies60244
Exam Date23, 24, 25, 30 and 31 August 2024
Paper PDFPAPER
Official Websiteuppbpb. gov.in
UP Police Admit Card

Q1. यदि आप शुरुआत में पश्चिम की ओर मुँह करके 270 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा में मुँह करके खड़े हैं ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Q2. एक व्यक्ति 15 मीटर पूर्व की ओर चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 10 मीटर चलता है, फिर दोबारा बाएँ मुड़ता है और 15 मीटर चलता है। वह शुरुआती बिंदु से कितना दूर है ?
(A) 20 मीटर
(B) 18 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 10 मीटर

Q3. निम्नलिखित पाई चार्ट एक परीक्षा के लिए नामांकित अभ्यर्थियों और विभिन्न संस्थानों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों (नामांकित अभ्यर्थियों में से) का वितरण दर्शाते हैं :
नामांकित अभ्यर्थी = 8550, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी = 5700
Figure
संस्थान S और P से उत्तीर्ण हुए कुल अभ्यर्थियों की संख्या तथा संस्थान T और R से नामांकित अभ्यर्थियों की कुल संख्या के बीच का अंतर क्या है ?
(A) 400
(B) 440
(C) 300
(D) 399

Q4. कथनों को पढ़िए और निष्कर्ष के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए।
कथन 1 : ट्रे टेबल टेनिस खेलती है ।
कथन 2 : टेबल टेनिस एक कठिन खेल है।
निष्कर्ष : ट्रे एक कठिन खेल खेलती है।
उपर्युक्त कथनों से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि :
(A) बताया गया निष्कर्ष संभवतः ग़लत है
(C) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से ग़लत है
(B) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से सही है
(D) किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सकता

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति बाकी से अलग है ?
(A) त्रिकोण
(B) गोला
(C) वृत्त
(D) वर्ग

Q6. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘SCRABBLE’ को ‘19318122125’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी भाषा में ‘STUNNED’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) 192021141545
(B) 192022141454
(C) 192021141454
(D) 192020141545

Q7. एक महिला की ओर इशारा करते हुए निर्मला ने कहा, “वह मेरी बहन की माँ के इकलौते बेटे की बेटी है।” निर्मला का उस महिला से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) बुआ
(D) माँ

Q8. अगला अक्षर क्या है ?
P : Q : : T : _
(A) R
(B) P
(C) T
(D) U

Q9. पर्दे कपड़े से उसी तरह संबंधित हैं जिस तरह ब्लाइंड्स संबंधित हैं :
(A) स्लैट्स से
(B) लिफ्टर्स से
(C) डोरियों से
(D) कवर से

Q10. साबुन का संबंध साफ-सफाई से है, उसी तरह इत्र का संबंध है :
(A) साफ-सुथरा से
(B) गंध से
(C) बुद्धिमान से
(D) ताजगी से

Q11. यदि आप दक्षिण-पश्चिम की ओर मुँह करके खड़े हैं और 180 डिग्री दाईं ओर मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा की ओर मुँह करके खड़े हैं ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पश्चिम

Q12. 140 विद्यार्थियों के सर्वेक्षण में पाया गया कि 60 विद्यार्थी वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं, 70 विद्यार्थी इनडोर गेम खेलना पसंद करते हैं, तथा 75 विद्यार्थी आउटडोर गेम खेलना पसंद करते हैं। इसके अतिरिक्त 30 छात्र इनडोर और आउटडोर दोनों खेल पसंद हैं, 18 को वीडियो गेम और आउटडोर गेम दोनों खेल पसंद हैं, 42 को वीडियो गेम और इनडोर गेम दोनों खेल पसंद हैं, तथा 8 को सभी प्रकार के खेल पसंद हैं। वेन आरेख का उपयोग करके उन छात्रों को ज्ञात कीजिए जो केवल आउटडोर खेल खेलते हैं।
(A) 57
(B) 32
(C) 35
(D) 64

Q13. श्रृंखला में लुप्त संख्याएँ (A, B) ज्ञात कीजिए और B + A का मनि ज्ञात कीजिए ।
25, 36, 49, A, 81, B, 121.
(A) 146
(B) 125
(C) 152
(D) 164

Q14. यदि p > q = p2 + q3 और p < q = p3 – q2, तो (1 > 2) < 3 =
(A) 720
(B) 840
(C) 600
(D) 480

Q15. निम्नलिखित अनुक्रम की बारीकी से जाँच कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
R K 5 9 # B 2 % * E ? A 8 L $ I 4 S V 7 ! C 6 N @ H 1 3 D
ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले और ठीक बाद एक चिह्न है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 0
(D) 1

Q16. दिए गए संयोजनों में पैटर्न को देखते हुए, आप ‘?’ द्वारा निरूपित संयोजन को कैसे व्यक्त करेंगे ?
AZ3B, CY6D, EX9F, ?
(A) KX18L
(B) NZ210
(C) GW12H
(D) IV15J

Q17. दी गई संख्याओं में पैटर्न को देखते हुए, आप ?” द्वारा निरूपित संख्या को कैसे व्यक्त करेंगे ?
1, 1, 9, 27, 25, 125, ?, 343
(A) 49
(B) 37
(C) 22
(D) 34

Q18. निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेज़ी वर्णमाला क्रम में हैं ?
(A) Collops
(B) Envelops
(C) Bloops
(D) Adrops

Q19. दिए गए आरेख का परीक्षण कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
Figure
पिछड़े माने जाने वाले कितने व्यक्ति शिक्षित नहीं हैं ?
(A) 31
(B) 22
(C) 20
(D) 16

Q20. 0.05, 0.5, 0.25, 1.25 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए ।
(A) 1.25
(B) 0.25
(C) 0.05
(D) 0.5

Q21. सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 4, 6, 7, 8 और 9 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में शेषफल 3 बचता है ।
(A) 501
(B) 510
(C) 507
(D) 504

Q22. यदि 30 टेबलों का लागत मूल्य 40 टेबलों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो हानि प्रतिशत क्या है ?
(A) 25%
(B) 37.5%
(C) 26%
(D) 30%

Q23. एक फल विक्रेता कुछ संतरे ₹ 10 में 4 की दर से और उतने ही अधिक संतरे ₹ 10 में 5 संतरे की दर से खरीदता है। अब वह पूरे लॉट को ₹20 में 9 की दर से बेचता है। उसकी हानि या लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) न हानि न लाभ
(B) हानि प्रतिशत 12%
(C) हानि प्रतिशत
(D) लाभ प्रतिशत

Q24. दो प्रकार के चावल की दर ₹11 प्रति किग्रा और ₹ 21 प्रति किग्रा है। ₹ 17 प्रति किग्रा की दर से एक मिश्रण प्राप्त करने के लिए दो प्रकार के चावल का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 2 : 1
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 1

Q25. 12.5% की दर से एक धनराशि कितने समय में दुगुनी हो जाएगी ?
(A) 20 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 8 वर्ष