HSSC Male Constable exam 01/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 1 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 01/11/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 01.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 01/11/2021 (10.30 A.M to 12.00 PM) – Morning shift
PDF Download – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (Answer key) – 1 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (Answer key) – 2 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (Answer key) – 4 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Morning Shift (With Official Answer key)
Q1. वे वस्तुएँ एक साथ खपत होती है. _ कहलाते है ?
(A) उपभोक्ता वस्तुएँ
(B) प्रतिस्थापक वस्तुएँ
(C) पूँजी वस्तुएँ
(D) अनुपूरक वस्तुएँ
Q2. विश्व जल दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?
(A) 22 मार्च
(B) 22 फरवरी
(C) 30 मई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। P बाएँ से 14 वें स्थान पर और Q दाएँ से आठवें स्थान पर बैठा है। यदि P और Q के मध्य 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(A) 28
(B) 30
(C) 26
(D) 27
Q4. हाल ही में, एक नया डिजीटल भुगतान का तरीका अपनाया गया है जो व्यक्ति विशिष्ट और उद्देश्य विशिष्ट प्रणाली है। यह है
(A) e-RUPI
(B) BHIM
(C) CLASS
(D) e-RUJU
Q5. कुत्ता : कुत्ता-घर :: घोडा ?
(A) शेड
(B) पक्षीशाल
(C) फार्म
(D) अस्तबल
Q6. नेत्र के समक्ष एक निकट दृष्टि दोष युक्त व्यक्ति का दूरस्थ बिंदु 80 से. मी. है। समस्या को सही करने के लिए वांछित लेंस की प्रकृति और शक्ति क्या है ?
(A) +1.25D, उत्तल लेंस
(B) – 1.25D अवतल लेंस
(C) +0.8D, उत्तल लेंस
(D) -0.8D, अवतल लेंस
Q7. के. वाई.सी. अनुपालन _ की रोकथाम के तहत एक अनिवार्य अभ्यास है।
(A) धनशोधन अधिनियम, 2000
(B) धनशोधन अधिनियम, 2001
(C) धनशोधन अधिनियम, 2002
(D) धनशोधन अधिनियम, 2003
Q8. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
a. यह कृषि और कृषक कल्याण के अंतर्गत कृषि और सहयोग विभाग द्वारा चलाई गई भारत सरकार की एक योजना है।
b. यह मृदा स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने और समय के साथ प्रयोग पश्चात मृदो स्वास्थ्य में परिवर्तनों का पता करने के लिए, जो भूमि प्रबंधन द्वारा प्रभावित होते हैं, प्रयोग की जाती है।
(A) केवल कथन a सत्य है
(B) केवल कथन b सत्य है
(C) a और b दोनों कथन सत्य है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. एक लड़का उत्तर की ओर साईकिल चला रहा था, फिर बाएँ मुड़ा और 1 कि.मी. चला और फिर बाएँ मुडकर 2 कि.मी. चला। उसने स्वयं को अपने आरंभिक बिंदु के पश्चिम में एक कि.मी. दूर पाया । उसने उत्तर की ओर कितनी दूर साईकिल चलाई ?
(A) 1कि.मी.
(B) 3 कि.मी.
(C) 2 कि.मी.
(D) 5 कि.मी.
Q10. CMOS _ के लिए आता है।
(A) कैथोड मेटल ऑक्साइड सिलीकॉन
(B) कांप्लीमेंटरी मेटल ऑपरेटिंग सिलीकॉन
(C) कैथोड मेटल ऑपरेटिंग सिलीकॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q11. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 सी (1) के तहत प्रावधानों के अर्थ के अंतर्गत, प्रत्येक राज्य सरकार में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) स्थापित करेगी।
(A) हर जिले
(B) केवल राज्य स्तर
(C) दोनों जिला और राज्य स्तर पर
(D) केवल राज्य सचिवालय
दिशानिर्देश (12-14) नीचे दी गई सूचना को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
8 विद्यार्थी A B C D E F G और H कार दौड़ का आनंद लेने की योजना बना रहे हैं केवल दो कार हैं और निम्नलिखित शर्ते हैं।
I. एक कार में अधिकतम पाँच और न्यूनतम चार विद्यार्थी आ सकते हैं।
II. A उसी कार में बैठेगा जिसमें D बैठा है परंतु H उसी कार में नहीं है।
III B और C एक ही कार में नहीं बैठ सकते जिसमें D बैठा है।
IV. Fचार लोगों वाली कार में बैठेगा केवल A और E के साथ लेकिन निश्चित रूप से G के साथ नहीं।
Q12. यदि E और A एक ही कार में बैठे हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) B उसी कार में बैठा है
(B) पाँचों विद्यार्थी उसी कार में बैठे हैं
(C) G उसी कार में नहीं बैठा है
(D) F उसी कार में नहीं बैठा है
Q13. उक्त बैठक व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अतिरिक्त है ?
(A) केवल II
(B) केवल I
(C) केवल IV
(D) केवल III
Q14. यदि H और G उसी कार में बैठे हैं, तो उसी कार में बैठने वाले दो अन्य विद्यार्थी कौन-से हैं ?
(A) B और C
(B) B और D
(C) C और D
(D) E और B
Q15. भारत की कर प्रणाली _ पर भारी निर्भरता के साथ अधोगामी है।
(A) ऋण
(B) प्रत्यक्ष कर
(C) अप्रत्यक्ष कर
(D) वाणिज्यिक कर
Q16. X का मान ज्ञात करें
(A) 299
(B) 399
(C) 298
(D) 308
Q17. एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात उडर 1/2:1/3:1/4 है और इसका परिमाप 104 सेमी है। सबसे लंबी भुजा की लंबाई है
(A) 52 सेमी
(B) 48 सेमी
(C) 32 सेमी
(D) 26 सेमी
Q18. दक्षिण एशियाई समुद्री प्रोग्राम संगठन की स्थापना __ में हुई।
(A) 2000
(B) 1995
(C) 2010
(D) 2001
Q19. हिमनदी के निक्षेपों की लंबी कटक कहलाती है
(A) मोराइन्स
(B) एस्कर्स
(C) सर्क
(D) ड्रमलिन्स
Q20. “क्लाइमेट चेंज 2021 द फिज़ीकल साइंस बेसिस __ द्वारा प्रस्तुत की गई।
(A) इन्टरगवर्नमेन्टल पेनल क्लाइमेट चेन्ज (आई.पी.सी.सी.)
(B) वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन
(C) UNESCO
(D) UNICEF