UKPSC Prelims Exam Paper-II Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
ukpsc Pre Paper 2 Answer Key 2022

Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) के द्वारा आज आयोजित Upper PCS Prelims की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था आज की इस पोस्ट में हम UKPSC Prelims Answer Key 2022 आप सभी को उपलब्ध करवाई जाएगी।

Telegram Join

UKPSC has conducted the upper combined subordinate / State Civil Service exam also known as Upper PCS Preliminary exam on 03 April 2022 on Different Exam Center.

UKPSC PCS Exam Analysis 03 April 2022 – Paper 2 ( General Studies)

UKPSC PCS Pre Exam Analysis 2022 | Paper 1 Answer Key – Click Here

Organizer NameUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Type of ExamUpper PCS Pre
Paper SetB
Date of Exam03 April 2022
SubjectGeneral Aptitude Test
Official Websitewww.ukpsc.gov.in

UKPSC PCS Pre Exam Analysis 2022 | Paper 2 | 3rd April 2022

जब UKPSC की तरफ से Official Answer Key आएगी जब इस Paper की Answer Key Update कर दी जाएगी आप Official Answer Key आने के बाद इस Paper को जरूर Check करे!

Q1. निम्नलिखित दो पंक्तियों की संख्या शृंखला को हल कीजिए और संख्या d का मान ज्ञात कीजिए :
3, 4, 9, 26, 69
5, 6, a, b, c, d
(a) 91
(b) 95
(c) 157
(d) 160

Q2. यदि CBA + CCA = ACD, जहाँ A, B, C और D विभिन्न अंक हों और D = 0 हो, तो A का मान है :
(a) 0
(b) 4
(c) 5
(d) 9

Q3. आप एक भर्ती प्रबंधक के रूप में, एक मेहनती नवयुवक मयंक, जिसको धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में समस्या है, का साक्षात्कार ले रहे हैं । यदि आपकी कम्पनी में रिक्त पद हैं, तो आप निम्नलिखित विकल्पों में से किसका चुनाव करेंगे ?
(a) मैं उसे हर कीमत पर काम पर रलूँगा।
(b) मैं उसे उत्पादन या वित्त की नौकरी पर रखूगा, लेकिन विपणन की नौकरी के लिए नहीं, जिसके लिए अच्छे संवाद कौशल की आवश्यकता होती है।
(c) मैं उसे उसका संवाद कौशल सुधारने और पुनः वापस आने के लिए कहूँगा।
(d) मैं उसे काम पर नहीं रखूगा।

Q4. दी गई दो संख्याओं में से प्रत्येक छोटी संख्या का आधा घटाया गया । परिणामी संख्याओं में यदि बड़ी संख्या छोटी संख्या से तीन गुना बड़ी हो, तो दो संख्याओं का अनुपात क्या है ?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 3 : 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. नीचे एक कथन और उसके बाद दो पूर्व अवधारणाएँ I और II दी गई हैं । निर्णय कीजिए कि कौन सी पूर्व अवधारणा/अवधारणायें कथन में अंतर्निहित है (हैं)।
कथन : विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन प्रदान करें।
पूर्व अवधारणायें –
I : मध्याह्न भोजन से बच्चे विद्यालय की ओर आकर्षित होंगे।
II: अच्छे भोजन से वंचित बच्चे इन विद्यालयों में आयेंगे।
(a) केवल I अंतर्निहित है।
(b) केवल II अंतर्निहित है।
(c) I एवं II दोनों अंतर्निहित हैं।
(d) I एवं II दोनों ही अंतर्निहित नहीं हैं।

Q6. निम्नलिखित तालिका, किसी महीने में विभिन्न मदों में होने वाले औसत मासिक घरेलू खर्च को दर्शाती है :
यदि आँकड़ों को प्रतिशत दण्ड चित्र द्वारा दर्शाया जाए, तो दण्ड में किराये का भाग होगा :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key


(a) 48.13%
(b) 6.95%
(c) 19.25%
(d) 25.67%

Q7. जब किसी संख्या को 7 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल 3 प्राप्त होता है । 11 और 100 के बीच आने वाली इस प्रकार की कुल संभावित संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
(a) 14
(b) 12
(c) 15
(d) 18

Q8. निम्नलिखित जानकारी के आधार पर बतायें कि कितनी लड़कियाँ लम्बी हैं ?
आधे बच्चे या तो लम्बे हैं या छोटे हैं ।
चालीस प्रतिशत बच्चे लड़कियाँ हैं ।
एक तिहाई लड़के औसत कद के हैं।

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key


(a) 0
(b) 10
(c) 20
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता

Q9. नीचे दिए गए दण्ड आलेख के आधार पर बताइये कि 1960 से 1990 तक चित्रपट थिएटरों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key


(a) 12%
(b) 120%
(c) 940%
(d) 1300%

Q10. निम्नलिखित दण्ड आलेख किसी वर्ष की मुम्बई और दिल्ली की जनसंख्या (हजार में) दर्शाता है । कोष्ठक के अंक जनसंख्या में पुरुषों का प्रतिशत दर्शाते हैं।

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key


यदि मुम्बई में 90% पुरुष साक्षर हों और दिल्ली में 80% महिलायें साक्षर हों, तो मुम्बई में निरक्षर पुरुषों की संख्या और दिल्ली में निरक्षर महिलाओं की संख्या का निकटतम अनुपात होगा :
(a) 0.89
(b) 0.32
(c) 1.73
(d) 0.61

Q11. चार उत्तर आकृतियों में से वह एक चुनिए जो निम्नलिखित आकृतियों का क्रम जारी रखे :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key

Q12. अंग्रेजी वर्णमाला में दायें से इक्कीसवें अक्षर और बायें से सोलहवें अक्षर के बीच में कौन सा अक्षर है ?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) O

Q13. शब्द ‘IMPERISHABLE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनमें एक जोड़े के दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि वर्णमाला में और उसी क्रम में हैं ?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Q14. एक कूट भाषा में, निम्नलिखित संख्याओं को नीचे दिये गये प्रतीकों के साथ कूटित किया गया हैं :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key

कूट भाषा में ‘& % $’ और ‘+ ^ #’ का योग है:
(a) ^ + ^ @
(b) @ ^ + ^
(c) & @ * $
(d) ~ ^ % #

Q15. वर्ष 1988 में स्वतंत्रता दिवस बुधवार को मनाया गया था। वर्ष 1989 में यह किस दिन मनाया गया था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) शुक्रवार

Q16. यदि किसी निश्चित कूट में ‘BAKE’ को 5796 लिखते हैं तथा ‘FIRE’ को 3146 लिखते हैं, तो उसी कूट में ‘FEAR’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(a) 3564
(b) 3574
(c) 3649
(d) 3674

Q17.यदि छात्रों की कुल संख्या 3000 हो, तो भाग A तथा भाग B में मिलाकर छात्रों की संख्या है :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key


(a) 840
(b) 960
(c) 720
(d) 880

Q18. यदि 256 की कूट भाषा ‘you are good’ है, 637 की कूट भाषा ‘we are bad’ है, तथा 358 की कूट भाषा ‘good and bad’ है, तो ‘and’ की कूट भाषा है :
(a) 6
(b) 21
(c) 8
(d) 7

Q19. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key

(a) 8
(d) 13
(c) 10
(b) 9

Q20. नीचे दर्शाये गये प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
LOM : NMK :: PKI : ?
(a) RIH
(b) SHG
(c) RIG
(d) RHG

Q21. निम्नलिखित में लुप्त अक्षर है :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key

(a) R
(b) O
(c) P
(d) Q

Q22. दो गोलों, जिनकी त्रिज्यायें 1 : 2 के अनुपात में हैं, के आयतन का अनुपात है :
(a) 1 : 2
(b) 1 : 8
(c) 1 : 4
(d) 2 : 7

Q23. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन किसी एक प्रकार से समान हैं तथा एक समूह बनाते हैं। कौन सा एक, उस समूह का सदस्य नहीं है ?
(a) हिरन
(b) घोड़ा
(c) गीदड़
(d) जिराफ

Q24. नीचे दिए गए एक घन की विभिन्न स्थितियों का अध्ययन कीजिए और बताइए कि 4 के विपरीत फलक पर कौन-सी संख्या आयेगी ?

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key

(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 6

Q25. निम्नलिखित आँकड़ें तीन वर्गों A, B तथा C के लिए किए गये प्रतिदर्श सर्वेक्षण के परिणाम हैं :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key

इस प्रतिदर्श में वर्ग B से सम्बद्ध अवयवों का प्रतिशत है :
(a) 30%
(b) 20%
(c) 50%
(d) 40%


1 thought on “UKPSC Prelims Exam Paper-II Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022”

  1. Q8 answer is A
    As per statement 2 40% students are girls which means there are 160 students.
    As per starement 80 students are either small or tall. As table show total 60 small students & 20 tall boys totalling 80.

Comments are closed.