BPSC 67th Answer Key 2022 I BPSC Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q121. बिहार में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए किस प्रकार के बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(A) कृषि विज्ञान बैंक
(B) कृषि यंत्र बैंक
(C) कृषि विकास बैंक
(D) कृषि उत्थान बैंक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q122. 2019 में बिहार के मानव विकास सूचकांक का मान
(A) 0.641
(B) 0.613
(C) 0.596
(D) 0.574
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q123. 2021-22 के दौरान बिहार में राजकोषीय घाटा किस प्रकार अनुमानित है?
(A) ₹ 22,511 करोड़
(B) ₹ 27,617 करोड़
(C) ₹ 20,011 करोड़
(D) ₹ 21,543 करोड़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q124. डिजिटल बिहार कार्यक्रम के तहत, कौन-से छात्र 2021-22 से कम्प्यूटर शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे?
(A) पाँचवीं कक्षा के सभी छात्र
(B) छठी कक्षा के सभी छात्र
(C) सातवीं कक्षा के सभी छात्र
(D) आठवीं कक्षा के सभी छात्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q125. 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, 2021-26 तक केंद्रीय करों के विभाज्य पुल में बिहार को कितना हिस्सा प्राप्त होगा?
(A) 4.12 प्रतिशत
(B) 4.23 प्रतिशत
(C) 4.89 प्रतिशत
(D) 4.06 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q126. ग़दर पार्टी की स्थापना कहाँ पर हुई थी?

(A) जर्मनी
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q127. ई० स० 1905 में सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटि की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) बिपिन चन्द्र पाल
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक |

Q128. ‘अनहैप्पी इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) एनी बेसेन्ट
(C) लाला लाजपत राय
(D) ए० ओ० ह्यूम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q129. तीनों गोलमेज सम्मेलनों में किसने भाग लिया?
(A) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) बी० आर० अम्बेडकर
(D) महात्मा गाँधी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक |

Q130. ई० स० 1876 में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) चित्तरंजन दास
(C) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(D) अरविन्द घोष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q131. सुभाष चन्द्र बोस के नाम के पहले सम्मानसूचक ‘नेताजी’ किस देश में जोड़ा गया?
(A) भारत
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) जापान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q132. ‘चटगाँव शस्त्रागार धावे’ से कौन संबंधित है?
(A) रासबिहारी बोस
(B) चन्द्रशेखर आज़ाद
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) सूर्य सेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q133. बंकिम चन्द्र चटर्जी के ‘आनन्द मठ’ में किस विद्रोह का उल्लेख है?
(A) संन्यासी
(B) कूका
(C) सन्थाल
(D) नील
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q134. कौन-सी घटना सबसे पहले हुई?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स मिशन का आगमन
(C) गवर्नर जनरल के पद पर लॉर्ड वेवल का आगमन
(D) कैबिनेट मिशन का आगमन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q135. ई० स० 1929 में लाहौर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q136. ई० स० 1917 के चम्पारण सत्याग्रह से कौन संबंधित नहीं है?
(A) जे० बी० कृपलानी
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) राम मनोहर लोहिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q137. ई० स० 1857 के विद्रोह के एक नेता कुँवर सिंह किस स्थान से संबंधित थे?
(A) ग्वालियर
(B) जगदीशपुर
(C) झाँसी
(D) मेरठ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक |

Q138. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान इनमें से कौन हजारीबाग जेल से फरार हुए?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) जगजीवन राम
(D) रफ़ी अहमद किदवई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q139. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के ई० स० 1922 में आयोजित गया अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
(A) चित्तरंजन दास
(B) हकीम अजमल खाँ
(C) महात्मा गाँधी
(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q140. ई० स० 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?
(A) वित्त
(B) रक्षा
(C) गृह
(D) खाद्य एवं कृषि
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक