BPSC Teacher Answer Key 24 August 2023 Shift-1 | BPSC Teacher Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. समूह में से भिन्न शब्द चुनिए :
पुस्तक, काग़ज, पेंसिल, पेन, रबड़
(A) रबड़
(B) पेंसिल
(C) पुस्तक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q82. अंग्रेजी वर्णमाला में, यदि A = 1, D = 2, P = 4 हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा 3 को दर्शाता है?
(A) J
(B) I
(C) H
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q83. दो संख्याएँ 21:10 के अनुपात में हैं। यदि उनका म० स० 11 है, तो संख्याओं का योग है
(A) 241
(B) 141
(C) 341
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q84. एक स्मार्टफोन को P रुपये में बेचने पर 10% का लाभ होता है और स्मार्टफोन को Q रुपये में बेचने पर 4% की हानि होती है। तब P:Q है
(A) 110:96
(B) 45:34
(C) 55:48
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q85. EDUCATION शब्द के अक्षरों को कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि स्वर एक साथ आ जाएँ?
(A) 12100
(B) 14400
(C) 7200
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q86. निम्नलिखित भिन्नों को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

image 2

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q87. दिए गए चित्र में कितने वर्ग है?

image 3

(A) 32
(B) 30
(C) 25
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q88. एक व्यक्ति अंडों को इस प्रकार टोकरी में रखता है कि प्रत्येक क्रमिक दिन पर रखे जाने वाले अंडों की संख्या पहले से टोकरी में मौजूद संख्या के बराबर है। इस प्रकार टोकरी 24 दिन में पूरी भर जाती है। कितने दिनों के बाद टोकरी एक-चौथाई भरी थी ?
(A) 22
(B) 12
(C) 6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q89. एक फर्नीचर विक्रेता को 30 कुर्सियों के बेचने पर 6 कुर्सियों के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है। उसकी प्रतिशत हानि है।
(A) 16-2/3
(B) 16-1/3
(C) 16
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q90. दो अंकों की एक संख्या के अंकों का गुणनफल 36 है। यदि संख्या में से 45 घटा दिया जाए, तो अंक आपस में बदल जाते हैं। संख्या है
(A) 49
(B) 73
(C) 84
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q91. यदि a + b + c = 0, तो a2/bc + b2/ca + c2/ab का मान क्या है?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q92. 4x+1 + 41-x = 10 का हल है
(A) 0
(B) 1/2
(C) -1/2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q93. x3 – 3x2 + x+2 को एक बहुपद g (x) से विभाजित करने पर भागफल और शेष क्रमशः (x2 – x + 1) और (-2x + 4 ) हैं, तो g (x) है
(A) x2-1
(B) x2 + x + 1
(C) x-2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q94. एक खिलौना एक शंकु के आकार का है, जो 7 से० मी० व्यास वाले एक अर्धगोले पर चढ़ा हुआ है। खिलौने की कुल ऊँचाई 14.5 से० मी० है, तो खिलौने का आयतन है (x=22/7)
(A) 131 से० मी०3
(B) 331 से० मी०3
(C) 231 से० मी०3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q95. या रम्मी में भाग लेते हैं 320 रम्मी में भाग लेते हैं, 350 तम्बोला में भाग लेते हैं और 220 दोनों में भाग लेते हैं। क्लब में कितने सदस्य हैं?
(A) 450
(B) 445
(C) 440
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q96. 2 वर्ष पहले A की आयु (वर्षो में) के व्युत्क्रम और अब से 2 वर्ष बाद उसकी आयु के 2/3 व्युत्क्रम का योग है। A की वर्तमान आयु है
(A) 4 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q97. x – ky = 2 और 3x + 2y = 5 का एक अनूठा हल है?
(A) 2
(B) 1
(C) -2/3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q98. एक वृत्त की त्रिज्या 14 से० मी० है और एक त्रिज्यखण्ड (सेक्टर) का क्षेत्रफल 102.7 से० मी०2 है । त्रिज्यखण्ड का केन्द्रीय कोण है
(A) 45°
(B) 60°
(C) 30°
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q99. ₹ 15,625 का 16% वार्षिक ब्याज की दर से 9 माह का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज तिमाही देय है?
(A) ₹2,051
(B) ₹1,951
(C) ₹1,961
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q100. यदि समीकरण 3kx2 – 25kx + k + 8 = 0 के मूलों का गुणनफल 3 हो, तो k है
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं