BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi | BPSC Teacher Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

निर्देश (प्रश्न संख्या 101 से 105 तक) : इस खण्ड में नीचे दिए गए गद्यांश से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में अंकित कीजिए ।

राष्ट्रीयता के विकास के लिए भाषा एक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। भाषा ही एक ऐसा साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य और मानव-समुदाय अपने भावों को करते हैं। जिस प्रकार एक-दूसरे के सामने प्रकट पहाड़, नदी तथा समुद्र मनुष्य के आपस में मिलने-जुलने में रुकावट पैदा करते हैं, वैसे ही भाषा की भिन्नता मनुष्यों में पारस्परिक संबंध स्थापित करने में बाधक होती है। मनुष्य के विभिन्न समुदायों के अपने-अपने आदर्श, विचार और अपनी-अपनी भावनाएँ होती हैं जिनकी अभिव्यक्ति भाषा द्वारा होती है। संगीत और साहित्य की अभिव्यक्ति का साधन भी भाषा ही है । भाषा एक ऐसा साधन है, जिससे मनुष्य एक-दूसरे के समीप आ जाते हैं, उनमें घनिष्ठता स्थापित हो जाती है । यही कारण है कि एक भाषा बोलने वाले लोग परस्पर सहानुभूति रखते हैं। राष्ट्रीयता की भावना के लिए भाषा तत्त्व परम आवश्यक है।

Q101. उपर्युक्त गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
(A) राष्ट्रीयता और मनुष्य
(B) भाषा का महत्त्व
(C) अभिव्यक्ति का साधन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q102. ‘अभिव्यक्ति’ शब्द का अर्थ है
(A) खोज करना
(B) वार्ता करना
(C) प्रकट करना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q103. ‘प्रकट’ का विलोम शब्द है।
(A) गुप्त
(B) पारदर्शी
(C) सूक्ष्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q104. ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) तरंगिणी
(B) इला
(C) तटिनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q105. गद्यांश का आशय है।
(A) भाषा की समानता मनुष्यों को निकट लाती है
(B) राष्ट्रीयता भाषा का विकास करती है
(C) साहित्य एवं संगीत राष्ट्र का निर्माण करते हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Answer – (D)
Q106. गुणवाचक विशेषण नहीं है
(A) पतला
(B) चौगुना
(C) घना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q107. एक आँख से देखना ‘ मुहावरे का अर्थ है
(A) बराबर मानना
(B) कम दिखाई देना
(C) बारीकी से देखना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q108. किस शब्द में दीर्घ स्वरसंधि नहीं है?
(A) महाशय
(B) महोत्सव
(C) पितृण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q109. “मैंने रमेश को मारा था।” वाक्य में भूतकाल का कौन-सा भेद है ?
(A) सामान्य भूतकाल
(B) पूर्ण भूतकाल
(C) संदिग्ध भूतकाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q110. “मनोज पुस्तक पढ़ता है।” वाक्य में वाच्य है
(A) कर्मवाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q111. द्वंद्व समास का उदाहरण है
(A) प्रतिदिन
(B) भूखा-प्यासा
(C) बेकाम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q112. शुद्ध वर्तनी है
(A) सम्राज्य
(B) श्राप
(C) पैतृक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q113. ‘चट मंगनी पट ब्याह’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) शीघ्र विवाह होना
(B) अड़चन दूर होना
(C) तत्काल कार्य होना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q114. ‘अनल-अनिल’ श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ हैं
(A) अग्नि- वायु
(B) हवा-पानी
(C) जल-आकाश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q115. ‘वाग्जाल’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) वाग + जाल
(B) वाक् + जाल
(C) वाग् + जाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q116. ‘अ’ प्रत्यय से युक्त शब्द नहीं है
(A) मौन
(B) शैव
(C) कुलीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q117. अशुद्ध वाक्य है
(A) आज दिन सबसे अच्छा है।
(B) मैं प्रातःकाल के समय घूमने जाता हूँ।
(C) तुम्हें इतनी देर क्यों हुई ?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q118. “अस्पताल में मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद जब डॉक्टर इलाज के लिए आया, लोगों ने कहा कि __ ।” रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है
(A) का वर्षा जब कृषि सुखानी
(B) ओस के चाटे प्यास नहीं बुझती
(C) नक्कारखाने में तूती की आवाज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q119. द्विगु समास का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A) मोहन के घर के निकट चौराहा
(B) तुम बेखटके आ सकते हो।
(C) विक्रमादित्य के राजदरबार में बहुत से विद्वान थे।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q120. किस वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग है?
(A) मेरे हाथ खुजलाते हैं।
(B) पिता पुत्र से पत्र लिखवाता है।
(C) लड़का अपने को सुधार रहा है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023

Recruitment OrganizationBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NamePRT/TGT/PGT
Vacancies170461
Job LocationBihar
CategoryBihar BPSC School Teacher Recruitment 2023
Last date for Apply12-July-2023
Official Websitebpsc.bih.nic.in
Join our TelegramCLICK HERE

Important Dates

EventDate
Re-Open Apply Start From15-June-2023
Last Date for Apply12-July-2023
Exam Date24-27 August 2023

How to Download the 2023 BPSC Teacher Answer Key

  • Candidates need to go to the BPSC website.
  • On the home page, they must conduct a search and select the BPSC Teacher Answer Key Link.
  • They will then need to use the login information to log into their accounts.
  • After logging in, they must select the BPSC Teacher Answer Key Link that appears on the screen.
  • For their specific vacancies, they will be routed to the BPSC Teacher Answer Key PDF.
  • For later use, candidates can quickly download and save the BPSC Teacher Answer Key PDF.

What is the Bihar BPSC School Teacher Exam Date 2023?

Bihar BPSC School Teacher Exam Date is 24-27 August 2023

How to Download Bihar BPSC Teacher Answer Key 2023

Follow the instructions mentioned above to Download Bihar BPSC Teacher Answer Key 2023