Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi | BPSC Teacher Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi: बिहार बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 2023 आज प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। आज के टीचर परीक्षा 2023 के प्रथम पाली में जो भी प्रश्न पूछे गए हैं उसके आंसर की हम नीचे विस्तार से अपडेट कर रहे हैं। अगर आप आने वाले एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो इन सभी क्वेश्चन को विस्तार पूर्वक पड़े ताकि आपको इसकी जानकारी हो सके कि प्रश्न किस लेवल के पूछे जा रहे हैं।

Bihar BPSC Teacher 26 Aug 2023 Answer Key with Question Paper Hindi | Bihar BPSC Teacher Answer Key 2023 | BPSC Teacher Answer Key 2023 Hindi | BPSC 1-5 Primary Teacher/ PRT/ JBT Answer Key 2023 | Bihar BPSC 26 August 2023 Answer Key Hindi class 9-10 | Bihar BPSC 26 August 2023 Question Paper PDF Hindi Download | बिहार बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 26 अगस्त 2023 का पेपर | बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 26 अगस्त 2023 आंसर की | BPSC Teacher Today Exam Question Paper Download | Bihar BPSC Teacher 26 Aug 2023 1st Shift Question Paper | Bihar BPSC Teacher 26 Aug 2023 Hindi Question Paper

BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi

BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi
BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi | BPSC Teacher Answer Key 2023 2

BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi with Question Paper Download All Shift

बिहार बीपीएससी टीचर परीक्षा आज के शिफ्ट के पेपर और उत्तर कुंजी यहां परीक्षा के बाद अपडेट कर दिया जायेगा आपसे अनुरोध है बिहार टीचर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और Whatsapp ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें

Exam ShiftQuestion PaperAnswer Key
1st SHIFT (25-8-2023)
भाषा (अहर्ता (पुरुष अभ्यर्थी के लिए)
CLICK HERECLICK HERE
2nd SHIFT (25-8-2023)
भाषा (अहर्ता) (महिला अभ्यर्थी के लिए)
CLICK HERECLICK HERE
Exam ShiftQuestion PaperAnswer Key
1st SHIFT (24-8-2023)
सामान्य अध्यन
( वर्ग 1–5 तक पुरुष अभ्यर्थी के लिए)
CLICK HERECLICK HERE
2nd SHIFT (24-8-2023)
सामान्य अध्यन
( वर्ग 1–5 तक महिला अभ्यर्थी के लिए)
CLICK HERECLICK HERE
BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Social Science (For Class 9 & 10) Social Science
BPSC Teacher Answer Key 26 August 2023 Hindi (For Class 9 & 10) Hindi

PART—I (GENERAL STUDIES)

Q1. 10 वर्ष पूर्व रमेश एवं राजीव की आयु का अनुपात 1 : 3 था। अब से 5 वर्ष पश्चात् यह अनुपात 2: 3 हो जायेगा। वर्तमान में उनकी आयु का अनुपात क्या है?
(A) 2 : 5
(B) 3 : 5
(C) 1 : 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q2. यदि मैं अपने घर से 5 कि० मी० प्रति घंटा की गति से स्टेशन के लिए चलता हूँ, तो मेरी गाड़ी मेरे स्टेशन पहुँचने से 7 मिनट पहले छूट चुकी होती है । किन्तु यदि मैं 6 कि० मी० प्रति घंटा की गति से चलता हूँ, तो मैं स्टेशन पर गाड़ी के छूटने से 5 मिनट पहले पहुँच जाता हूँ । तदनुसार, मेरे घर और स्टेशन के बीच की दूरी क्या है?
(A) 7 कि० मी०
(B) 6.5 कि० मी०
(C) 6 कि० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q3. P और Q की औसत मासिक आय ₹5,050 है। Q और R की औसत मासिक आय ₹6,250 है तथा P और R की औसत मासिक आय ₹5,200 है। P की मासिक आय है
(A) ₹3,500
(B) ₹4,050
(C) ₹4,000
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q4. यदि P का 30%, Q के 40% में जोड़ दिया जाय, तो वह Q का 80% हो जाता है। तदनुसार Q, P का कितना प्रतिशत है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 75%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q5. A, B, C, D के बीच 5 : 2 : 4 : 3 के अनुपात में धन का वितरण किया जाना है। यदि C को D से ₹ 1,000 अधिक मिलते हैं, तो B का हिस्सा क्या है ?
(A) ₹500
(B) ₹1,500
(C) ₹2,000
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q6. एक दुकानदार एक घड़ी बेचते समय बिक्री मूल्य पर 5% छूट देता है। यदि वह उस पर 6% छूट दे देता है, तो उसे पहले से ₹ 15 कम का लाभ मिलेगा। तदनुसार, उस घड़ी का अंकित बिक्री मूल्य क्या है ?
(A) ₹1,400
(B) ₹1,500
(C) ₹ 1,800
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q7. तीन संख्याएँ 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं। उनमें सबसे बड़ी एवं सबसे छोटी संख्याओं का योग, दूसरी संख्या तथा 52 के योग के बराबर है। तदनुसार, सबसे छोटी संख्या कौन-सी है?
(A) 27
(B) 39
(C) 52
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q8. यदि 22n – 1 = 1/8n – 3, तो n का मान है
(A) 3
(B) 2
(C) -2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन – सा फोटो – इलेक्ट्रिक उपकरण डिजिटल अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त है ?
(A) फोटो-वोल्टिक सेल
(B) फोटो-उत्सर्जक सेल
(C) फोटो-डायोड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q10. किसी विखण्डनीय द्रव्य का क्रान्तिक द्रव्यमान होगा
(A) एक किलोग्राम समतुल्य
(B) श्रृंखला अभिक्रिया हेतु आवश्यक न्यूनतम द्रव्यमान
(C) 10^10 जूल के समतुल्य विराम द्रव्यमान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q11. फलों को जबरदस्ती पकाने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
(A) ईथेन
(B) एथिलीन
(C) मेथिलीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किसकी ऑक्टेन संख्या शून्य है?
(A) आइसो – ऑक्टेन
(B) निओ- ऑक्टेन
(C) n – ऑक्टेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q13. लीची का खाद्य भाग है
(A) एरिल
(B) थैलेमस
(C) बीज कोट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q14. आणविक ऑक्सीजन का पत्तियों से निकलना कौन-सी भौतिक क्रिया है ?
(A) विसरण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) परासरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q15. किसी गुणसूत्र पर जीनों की आपेक्षिक स्थिति ज्ञात करने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) जीनोम का चलना
(B) गुणसूत्र का चलना
(C) जीन मानचित्रण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q16. ब्रायोफाइट में बीजाणु मातृ कोशिका होती है
(A) अगुणित
(B) द्विगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q17. भारत सरकार द्वारा पर्यावरण और वन की सुरक्षा के लिए किस वर्ष NGT ( नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की स्थापना की गई थी ?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q18. भारत के किस शहर ने सबसे पहले पानी के नीचे मेट्रो की शुरुआत की?
(A) कोच्चि
(B) विशाखापत्तनम
(C) बेंगलुरु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q19. भारत की G20 अध्यक्षता में पर्यटन कार्य समूह की बैठक कहाँ हुई थी?
(A) पटना (बिहार)
(B) श्रीनगर ( जम्मू और कश्मीर)
(C) रामनगर (उत्तराखंड)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q20. इनमें से किसने राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका कुश्ती चैम्पीयनशिप में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) लीज़ा तोमर
(B) निर्जला
(C) पुष्पा यादव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q21. उपन्यास टॉम्ब ऑफ सैंड के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, 2022 किसने जीता?
(A) गीतांजलि श्री और डेज़ी रॉकवेल
(B) डेविड डिओप और अन्ना मोस्कोवाकिस
(C) मैरीलिन बूथ और जोखा अल्हार्थी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q22. भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर कौन मुख्य अतिथि थे?
(A) मोहम्मद बिन सलमान
(B) अब्देल फतह अल सिसी
(C) शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q23. बिहार के किस जिले में प्रथम तैरता हुआ सोलर ऊर्जा संयंत्र बनाया गया है ?
(A) दरभंगा
(B) पश्चिम चम्पारण
(C) मधुबनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q24. बिहार में निम्नलिखित में से किसे GI टैग मिला है ?
(A) मगही पान
(B) बासमती चावल
(C) चंदेरी साड़ी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q25. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची -II
a. चार 1. पंजाब का मैदान
b. कंकर 2. डेल्टा
c. कायल 3. बांगर
d. मांड 4. तटीय मैदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-1, b-4, c-2, d-3
(B) a-2, b-3, c-4, d-1
(C) a-3, b-1, c-4, d-2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q26. निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक नदी ब्रह्मपुत्र से उत्तर दिशा से नहीं मिलती है?
(A) सुबनसिरी
(B) बेलसिरी
(C) मानस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q27. लिखापानी हिमनद भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q28. मगध एवं अंग का मैदान किसके हिस्से हैं?
(A) ऊपरी गंगा का मैदान
(B) मध्य गंगा का मैदान
(C) निम्न गंगा का मैदान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q29. जलप्रपात और नदी के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) जोग — शरावती
(B) कपिलधारा — कावेरी
(C) धुआँधार – गोदावरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q30. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों को उत्तर से दक्षिण दिशा में व्यवस्थित कीजिए :

  1. काकीनाड़ा
  2. मछलीपट्टनम
  3. नागपट्टिनम
  4. विशाखापत्तनम
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (A) 1, 2, 3, 4
    (B) 4, 1, 2, 3
    (C) 1, 3, 2, 4
    (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q31. 1954 में किन दो देशों के बीच कोसी सिंचाई एवं जलविद्युत् परियोजना समझौता हस्ताक्षरित हुआ था ?
(A) भारतवर्ष और बांग्लादेश
(B) भारतवर्ष और चीन
(C) भारतवर्ष और नेपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q32. आर० एल० सिंह के वर्गीकरण स्कीम के अनुसार, बिहार किस प्रकार के जलवायु प्रदेश में आता है?
(A) आर्द्र दक्षिण – पूर्व
(B) उपार्द्र संक्रमणकालीन
(C) उपार्द्र महाद्वीपीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का सिद्धान्त गृहीत हुआ था ?
(A) कानपुर अधिवेशन, 1925
(B) लाहौर अधिवेशन, 1929
(C) कराची अधिवेशन, 1931
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q34. पंजाब में ‘कूका आन्दोलन’ का प्रारम्भिक उद्देश्य क्या था?
(A) सिक्ख धर्म को परिष्कृत करना
(B) पंजाब में राजनीतिक शक्ति प्राप्त करना
(C) कृषक आन्दोलन का संगठन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q35. 1857 के विद्रोह को किसके द्वारा ‘प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ के रूप में वर्णित किया गया था ?
(A) वी० डी० सावरकर
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) बिपिन चन्द्र पाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q36. भारतीय किसानों के इतिहास में संगठित असहयोग का प्रथम उदाहरण कहाँ घटित हुआ था?
(A) बिहार और बंगाल
(B) मद्रास प्रेसीडेंसी
(C) पंजाब प्रॉविन्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q37. वर्ष 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था?
(A) रक्षा
(B) गृह
(C) खाद्य एवं कृषि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q38. गाँधीजी को विशेष रूप से चम्पारण आने और वहाँ के कृषकों की दयनीय स्थिति को देखने हेतु किसने अनुग्रह किया था?
(A) बृजकिशोर प्रसाद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) सुखराम गणेश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q39. मुस्लिम लीग द्वारा किस तिथि को ‘मुक्ति दिवस’ मनाया गया था ?
(A) 22 दिसम्बर, 1939
(B) 17 अक्तूबर, 1939
(C) 22 दिसम्बर, 1940
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q40. नैशनल कॉलेज और बिहार विद्यापीठ का शिलान्यास किसने किया था ?
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलाना अब्दुल बारी
(C) महात्मा गाँधी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

PART—II (HINDI)

Q41. राजस्थानी भाषा का उद्भव अपभ्रंश के किस क्षेत्रीय रूप से हुआ है?
(A) अर्धमागधी अपभ्रंश
(B) शौरसेनी अपभ्रंश
(C) ब्राचड़ अपभ्रंश
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q42. राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ए० पी० शर्मा
(B) जी० बी० वर्गीज
(C) बी० जी० खेर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q43. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पश्चिमी हिन्दी की नहीं है?
(A) ब्रजभाषा
(B) बाँगरू
(C) कन्नौजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q44. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र खड़ी बोली का नहीं है?
(A) सहारनपुर
(B) मुरादाबाद
(C) बरेली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q45. निम्नलिखित बोलियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए :
बोली क्षेत्र
a. अवधी 1. झाँसी
b. बुन्देली 2. बिलासपुर
c. ब्रजभाषा 3. इलाहाबाद
d. छत्तीसगढ़ी 4. मथुरा
कूट :
(A) a-1, b-4, c-3, d-2
(B) a-2, b-3, c-1, d-4
(C) a-4, b-2, c-3, d-1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q46. हिन्दी भाषा के विकास के लिए विशेष निदेश भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में हैं?
(A) अनुच्छेद 351
(B) अनुच्छेद 147
(C) अनुच्छेद 349
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q47. अब तक की जानकारी के अनुसार हिन्दी भाषा में हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन का सबसे पहला प्रयास किस विद्वान् का है ?
(A) जॉर्ज ग्रियर्सन
(B) शिव सिंह सेंगर
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q48. “चित्तवृत्तियों की परम्परा को परखते हुए साहित्य-परम्परा के साथ सामंजस्य दिखाना ही साहित्य का इतिहास कहलाता है ।” यह विचार किस विद्वान् का है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामकुमार वर्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q49. मिश्र बंधु द्वारा लिखित ‘हिन्दी नवरत्न’ में इनमें से किस कवि को स्थान नहीं मिला है ?
(A) गोस्वामी तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q50. पं० विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने ‘उत्तर मध्यकाल’ को किस नाम से अभिहित किया है?
(A) शृंगार काल
(B) रीतिकाल
(C) कला काल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q51. भारतीय पत्रकारिता का पितामह किसे माना जाता है?
(A) जेम्स हिक्की
(B) गणेश शंकर विद्यार्थी
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q52. “तात्पर्य यह है कि छायावाद जिस आकांक्षा का परिणाम था उसका लक्ष्य केवल अभिव्यंजना की रोचक प्रणाली का विकास था ।” छायावाद के संबंध में यह विचार किस विद्वान् का है ?
(A) डॉ० नगेन्द्र
(B) पं० शांतिप्रिय द्विवेदी
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q53. इनमें से किस जैन कवि को अपभ्रंश का वाल्मीकि कहा जाता है ?
(A) पुष्पदन्त
(B) स्वयंभू
(C) हेमचंद्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q54. निम्नलिखित दार्शनिक मतों को उनके प्रवर्तक आचार्यों के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए :
. दार्शनिक मत प्रवर्तक आचार्य
a. विशिष्टाद्वैतवाद 1. शंकराचार्य
b. शुद्धाद्वैतवाद 2. रामानुजाचार्य
c. अद्वैतवाद 3. निम्बार्काचार्य
d. द्वैताद्वैतवाद 4. बल्लभाचार्य
कूट :
(A) a-4, b-1, c-3, d-2
(B) a-3, b-2, c-4, d-1
(C) a-1, b-3, c-2, d-4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q55. “प्रगतिवाद केवल साम्यवादी मार्ग को ही अपनाने के लिए विवश है, जबकि प्रगतिशील किसी भी वाद विशेष से आबद्ध नहीं होता।” यह विचार किस विद्वान् का है ?
(A) डॉ० नामवर सिंह
(B) नंददुलारे वाजपेयी
(C) गणपति चंद्र गुप्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q56. ‘प्रपद्यवाद’ के अंतर्गत इनमें से किस रचनाकार का नाम सम्मिलित नहीं है ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) नंद किशोर आचार्य
(C) केशरी कुमार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q57. “शमशेर मूड्स के कवि हैं किसी विजन के नहीं ।” यह कथन किस विद्वान् का है ?
(A) मलयज
(B) नेमिचंद्र जैन
(C) अशोक वाजपेयी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q58. इनमें से कौन छायावादी कवि अपने रचनाकाल के अंतिम दौर में प्रगतिवाद के भौतिक दर्शन के साथ-साथ अरविंद दर्शन से प्रभावित हुआ ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q59. “भूलि कहत नवरस सुकवि, सकल मूल सिंगार ।” यह विचार रीतिकाल के किस आचार्य का है?
(A) चिंतामणि त्रिपाठी
(B) कुलपति मिश्र
(C) प्रताप साहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q60. इन आचार्यों में से अलंकारवादी आचार्य कौन है?
(A) चिंतामणि त्रिपाठी
(B) सोमनाथ
(C) केशवदास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!