CET Answer Key Group 57 | HSSC CET answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. एक साइकिल सवार 2 मिनट 30 सेकंड में 750 मीटर की दूरी तय करता है, तो साइकिल सवार की गति किमी / घंटा में क्या है ?
(A) 18 किमी /घंटा
(B) 12 किमी /घंटा
(C) 13 किमी /घंटा
(D) 17 किमी /घंटा
(E) अप्रयासित

Q42. यदि D = 4 और COVER = 63, तो BASIS = ?
(A) 55
(B) 50
(C) 49
(D) 54
(E) अप्रयासित

Q43. आईएमआरबी का पूर्ण रूप है
(A) इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो
(B) इंटरनेशनल मार्केट रिसर्च ब्यूरो
(C) इंडियन मार्केट रूरल बिज़नेस
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q44. हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे को औपचारिक रूप से __ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में जाना जाता है ।
(A) दया राम
(B) महाराजा अग्रसेन
(C) भगत सिंह
(D) पंडित नेकीराम
(E) अप्रयासित

Q45. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा _ है ।
(A) मिसिसिप्पी
(B) गंगा
(C) सुंदरबन
(D) नील
(E) अप्रयासित

Q46. X ने Y का परिचय देते हुए कहा, “वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है” । Y का X से क्या संबंध है ?
(A) दामाद
(B) बेटा
(C) भाई
(D) बहनोई
(E) अप्रयासित

Q47. 30 और 50 के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 38.8
(B) 49.8
(C) 59.8
(D) 39.8
(E) अप्रयासित

Q48. हरियाणा का एकमात्र कार्यक्रम निर्माण केन्द्र, दूरदर्शन केन्द्र किस स्थान पर स्थित है ?
(A) हिसार
(B) गुरूग्राम
(C) अंबाला
(D) यमुनानगर
(E) अप्रयासित

Q49. _ भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने कुश्ती में ओलंपिक पदक जीता है ।
(A) संगीता फोगाट
(B) साक्षी मलिक
(C) बबीता फोगाट
(D) गीता फोगाट
(E) अप्रयासित

Q50. क्रम में आगे आने वाली संख्या कौन-सी है ?
0, 6, 24, 60, 120, 210, ?
(A) 504
(B) 290
(C) 240
(D) 336
(E) अप्रयासित

Q51. बालू का जमाव जिसके परिणामस्वरूप तट के पास समुद्र में एक लंबा, संकरा तटबंध बन जाता है, __ कहलाता है ।
(A) बीच
(C) सैंड बार
(B) लॅगून
(D) लैटिट्यूड
(E) अप्रयासित

Q52. प्रसिद्ध हस्तियों में से किसे अकसर “हरियाणा के गांधी” के रूप में जाना जाता है ?
(A) बाबू मूलचंद जैन
(B) धरम सिंह हयातपुर
(C) सर छोटू राम
(D) राव तुला राम
(E) अप्रयासित

Q53. कंप्यूटर आर्किटेक्चर में इंस्ट्रक्शन कोड क्या है ?
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम करने के लिए उपयोग किए जाने वाले इंस्ट्रक्शन का एक सेट
(B) कप्यूटर द्वारा उपयोग की जाने वाली एक प्रकार की मशीनी भाषा
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) द्वारा किए गए अॅपरेशन को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जानेवाला कोड
(D) उक्त सभी
(E) अप्रयासित

Q54. 108, 288 और 360 का महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ) ज्ञात कीजिए ।
(A) 36
(B) 28
(C) 30
(D) 26
(E) अप्रयासित

Q55. पृथ्वी के सबसे बाहरी ठोस आवरण या ढांचे को __ कहा जाता है ।
(A) आग्नेय
(B) सिमा
(C) अर्थ क्रस्ट
(E) अप्रयासित
(D) सियाल

Q56. फसल बीमा की दो सामान्य श्रेणियों को _ कहा जाता है ।
(A) फसल उपज बीमा और फसल – राजस्व बीमा
(B) फसल-मूल्य बीमा और फसल राजस्व बीमा
(C) फसल-मूल्य बीमा और फसल बीमा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q57. C में एक फंक्शन के लिए एक एर्रे पारित करने के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) एर्रे का केवल अंतिम तत्व फंक्शन के लिए पास किया जाता है
(B) संपूर्ण एर्रे को फंक्शन के लिए वैल्यू द्वारा पास किया जाता है
(C) संपूर्ण एर्रे को फंक्शन के लिए संदर्भ द्वारा पास किया जाता है
(D) एर्रे का केवल पहला तत्व फंक्शन के लिए पास किया जाता है
(E) अप्रयासित

Q58. __ सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक श्रेणी है। इसमें 40% भूमि क्षेत्र शामिल है । वास्तव में उत्तरी मैदान इन्हीं मिट्टी से बना है । पूरा
(A) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी
(E) अप्रयासित

Q59. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख हाथियों, भेड़ियों, जानवरों का सही प्रतिनिधित्व करते हैं ?

image

Q60. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, एक आदमी अपने दोस्त से कहता है कि “वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते बेटे की बेटी है ” । तस्वीर में उस लड़की को उस आदमी से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) बेटी
(D) माँ
(E) अप्रयासित